ETV Bharat / sitara

विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस: अभिनेत्रियों ने लिया #RedDotChallenge, दिए जरुरी संदेश

28 मई को World Menstrual Hygiene Day पर सोशल मीडिया में रेड डॉट चैलेंज वायरल हो रहा है. इस चैलेंज के तहत पिछले कुछ दिनों से सेलेब्रिटीज़ अपनी हथेली में लाल रंग का एक बड़ा सा डॉट बनाकर यूनिसेफ की इस पहल को सपोर्ट कर रहे हैं.

celebs on World Menstrual Hygiene Day actresses on World Menstrual Hygiene Day
celebs on World Menstrual Hygiene Day actresses on World Menstrual Hygiene Day
author img

By

Published : May 28, 2020, 8:20 PM IST

मुंबई : गुरुवार को विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर बॉलीवुड अभिनेत्रियां अपनी हथेली में लाल रंग का एक बड़ा सा डॉट बनाकर यूनिसेफ की पहल को सपोर्ट कर रही हैं. सोशल मीडिया पर #RedDotChallenge ट्रेंड कर रहा है.

माहवारी के दौरान लड़कियों में सफ़ाई रखने का संदेश देने के लिए इसकी शुरुआत की गई है. पूर्व मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड की नवागंतुक अभिनेत्री मानुषी छिल्लर ने मासिक धर्म स्वच्छता का प्रचार-प्रसार करने के लिए यूनीसेफ संग हाथ मिलाया है क्योंकि उनका कहना है कि अभी भी समाज में इस विषय को लेकर चुप्पी और गलत फहमियां हैं.

उन्होंने रेट डॉट के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट करके लिखा- ''हर लड़की को अपनी शरीर के बारे में सटीक जानकारी रखने का हक़ है. सही जानकारी के बिना, लड़कियों को नहीं पता होता कि सुरक्षा के साथ पीरियड कैसे मैनेज करें. यह चुप्पी तोड़ने का वक़्त है. मैं सभी लड़के, लड़कियों, औरतों और मर्दों को रेड डॉट डैलेज लेने के लिए आमंत्रित कर रही हूं. क्योंकि माहवारी अहम है.''

अदिति राव हैदरी ने भी हथेली पर रेड डॉट लगी अपनी एक तस्वीर पोस्ट की.

डायना पेंटी ने लिखा कि यही वक़्त है, हम पीरियड को पूरी तरह पीरियड कर दें क्योंकि इसमें शर्मिंदा होने वाली कोई बात नहीं है.

दिया मिर्ज़ा ने पीरियड को पीरियड करने के साथ ऐसे उत्पादों के इस्तेमाल पर ज़ोर दिया जो सेहत और पर्यावरण के लिए सही हों. दिया ने आगे लिखा कि कई लोगों ने मेंस्ट्रुअल कप्स का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. यह सारे उत्पादों लोगों को सुलभ होने चाहिए और सस्ते होने चाहिए, ताकि ज़्यादा महिलाएं इनका फायदा उठा सकें.

पैडमैन जैसी फिल्म बनाने वाले अक्षय कुमार ने मेंस्ट्रुअल हाइजीन डे पर ट्वीट करके लिखा- पैडमन को दो साल हो गए और मैं खुश हूं कि मैं इस टैबू वाले विषय को कुछ हद तक चर्चा में ला सका. उम्मीद करता हूं कि हम पीरियड पॉवर्टी को ख़त्म करने के नज़दीक पहुंचेंगे और माहवारी को लेकर वर्जनाओं को तोड़ेंगे.

मुंबई : गुरुवार को विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर बॉलीवुड अभिनेत्रियां अपनी हथेली में लाल रंग का एक बड़ा सा डॉट बनाकर यूनिसेफ की पहल को सपोर्ट कर रही हैं. सोशल मीडिया पर #RedDotChallenge ट्रेंड कर रहा है.

माहवारी के दौरान लड़कियों में सफ़ाई रखने का संदेश देने के लिए इसकी शुरुआत की गई है. पूर्व मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड की नवागंतुक अभिनेत्री मानुषी छिल्लर ने मासिक धर्म स्वच्छता का प्रचार-प्रसार करने के लिए यूनीसेफ संग हाथ मिलाया है क्योंकि उनका कहना है कि अभी भी समाज में इस विषय को लेकर चुप्पी और गलत फहमियां हैं.

उन्होंने रेट डॉट के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट करके लिखा- ''हर लड़की को अपनी शरीर के बारे में सटीक जानकारी रखने का हक़ है. सही जानकारी के बिना, लड़कियों को नहीं पता होता कि सुरक्षा के साथ पीरियड कैसे मैनेज करें. यह चुप्पी तोड़ने का वक़्त है. मैं सभी लड़के, लड़कियों, औरतों और मर्दों को रेड डॉट डैलेज लेने के लिए आमंत्रित कर रही हूं. क्योंकि माहवारी अहम है.''

अदिति राव हैदरी ने भी हथेली पर रेड डॉट लगी अपनी एक तस्वीर पोस्ट की.

डायना पेंटी ने लिखा कि यही वक़्त है, हम पीरियड को पूरी तरह पीरियड कर दें क्योंकि इसमें शर्मिंदा होने वाली कोई बात नहीं है.

दिया मिर्ज़ा ने पीरियड को पीरियड करने के साथ ऐसे उत्पादों के इस्तेमाल पर ज़ोर दिया जो सेहत और पर्यावरण के लिए सही हों. दिया ने आगे लिखा कि कई लोगों ने मेंस्ट्रुअल कप्स का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. यह सारे उत्पादों लोगों को सुलभ होने चाहिए और सस्ते होने चाहिए, ताकि ज़्यादा महिलाएं इनका फायदा उठा सकें.

पैडमैन जैसी फिल्म बनाने वाले अक्षय कुमार ने मेंस्ट्रुअल हाइजीन डे पर ट्वीट करके लिखा- पैडमन को दो साल हो गए और मैं खुश हूं कि मैं इस टैबू वाले विषय को कुछ हद तक चर्चा में ला सका. उम्मीद करता हूं कि हम पीरियड पॉवर्टी को ख़त्म करने के नज़दीक पहुंचेंगे और माहवारी को लेकर वर्जनाओं को तोड़ेंगे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.