ETV Bharat / sitara

सुशांत मामला : मंगलवार को होगी सीबीआई और एम्स मेडिकल बोर्ड की बैठक - sushant singh rajput case

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में एम्स की फॉरेंसिक टीम मंगलवार के दिन केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के साथ एक मीटिंग करेगी. जिसके बाद इस बैठक से निकले निष्कर्षों के आधार पर आगे के कदम को लेकर फैसला किया जाएगा.

CBI and AIIMS medical board to meet on Tuesday in SSR case
सुशांत मामला : मंगलवार को होगी सीबीआई और एम्स मेडिकल बोर्ड की बैठक
author img

By

Published : Sep 21, 2020, 1:27 PM IST

Updated : Sep 21, 2020, 2:03 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच कर रहे केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के साथ एम्स का मेडिकल बोर्ड मंगलवार को एक बैठक करेगा.

सूत्रों के मुताबिक इस मीटिंग में एजेंसी और मुंबई गई सीएफएसएल की टीमों की जांच से निकले निष्कर्षों के आधार पर आगे के कदम को लेकर फैसला किया जाएगा.

सीबीआई के सूत्रों के अनुसार, एम्स की फॉरेंसिक टीम एजेंसी के विशेष जांच दल (एसआईटी) की टीम के सदस्यों से दक्षिण दिल्ली के लोधी रोड इलाके में उनके मुख्यालय में मुलाकात करेगी. इस दौरान सभी रिपोर्ट का अध्ययन करके यह जांच की जाएगी कि क्या अभिनेता की मृत्यु के मामले में कोई गड़बड़ी हुई थी.

6 अगस्त से सुशांत की मौत के मामले की जांच कर रही सीबीआई पहले भी ऑटोप्सी की रिपोर्ट के अध्ययन में एम्स की फॉरेंसिक टीम की मदद ले चुकी है. यह रिपार्ट कूपर अस्पताल द्वारा दी गई थी.

डॉ. सुधीर गुप्ता की अगुवाई में एम्स की फॉरेंसिक टीम ने एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया है और टीम ने सुशांत के बांद्रा फ्लैट का भी दौरा किया था. इस दौरान पूरा क्राइम सीन फिर से क्रिएट किया गया था.

एम्स की टीम को सुशांत की बहन मीतू सिंह, दिवंगत अभिनेता के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी और निजी कर्मचारी दीपेश सावंत, नीरज सिंह और केशव बच्चन ने भी मदद की थी.

पता चला है कि एम्स का मेडिकल बोर्ड सीबीआई को राय देगा जो बिना किसी संदेह के पूरी तरह से 'निर्णायक' होगी. हालांकि इससे पहले बोर्ड एजेंसी द्वारा निकाले गए निष्कर्षों का पूरा अध्ययन करेगा.

पढ़ें : अनुराग के समर्थन में उतरीं राधिका, बोलीं-'तुम्हारे साथ हमेशा सुरक्षित महसूस किया'

बता दें कि सुशांत की रहस्यमयी मौत की जांच सीबीआई के अलावा, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) भी कर रहे हैं.

(इनपुट-आईएएनएस)

मुंबई : बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच कर रहे केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के साथ एम्स का मेडिकल बोर्ड मंगलवार को एक बैठक करेगा.

सूत्रों के मुताबिक इस मीटिंग में एजेंसी और मुंबई गई सीएफएसएल की टीमों की जांच से निकले निष्कर्षों के आधार पर आगे के कदम को लेकर फैसला किया जाएगा.

सीबीआई के सूत्रों के अनुसार, एम्स की फॉरेंसिक टीम एजेंसी के विशेष जांच दल (एसआईटी) की टीम के सदस्यों से दक्षिण दिल्ली के लोधी रोड इलाके में उनके मुख्यालय में मुलाकात करेगी. इस दौरान सभी रिपोर्ट का अध्ययन करके यह जांच की जाएगी कि क्या अभिनेता की मृत्यु के मामले में कोई गड़बड़ी हुई थी.

6 अगस्त से सुशांत की मौत के मामले की जांच कर रही सीबीआई पहले भी ऑटोप्सी की रिपोर्ट के अध्ययन में एम्स की फॉरेंसिक टीम की मदद ले चुकी है. यह रिपार्ट कूपर अस्पताल द्वारा दी गई थी.

डॉ. सुधीर गुप्ता की अगुवाई में एम्स की फॉरेंसिक टीम ने एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया है और टीम ने सुशांत के बांद्रा फ्लैट का भी दौरा किया था. इस दौरान पूरा क्राइम सीन फिर से क्रिएट किया गया था.

एम्स की टीम को सुशांत की बहन मीतू सिंह, दिवंगत अभिनेता के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी और निजी कर्मचारी दीपेश सावंत, नीरज सिंह और केशव बच्चन ने भी मदद की थी.

पता चला है कि एम्स का मेडिकल बोर्ड सीबीआई को राय देगा जो बिना किसी संदेह के पूरी तरह से 'निर्णायक' होगी. हालांकि इससे पहले बोर्ड एजेंसी द्वारा निकाले गए निष्कर्षों का पूरा अध्ययन करेगा.

पढ़ें : अनुराग के समर्थन में उतरीं राधिका, बोलीं-'तुम्हारे साथ हमेशा सुरक्षित महसूस किया'

बता दें कि सुशांत की रहस्यमयी मौत की जांच सीबीआई के अलावा, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) भी कर रहे हैं.

(इनपुट-आईएएनएस)

Last Updated : Sep 21, 2020, 2:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.