ETV Bharat / sitara

RRR पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, अगले हफ्ते रिलीज हो रही फिल्म में लगवाए 3 कट - CBFC asked to RRR

पैन इंडिया फिल्म 'आरआरआर' के कुछ पार्ट्स पर सेंसर ने कैंची चला दी है, जब मेकर्स ने पहले ही फिल्म का काट-छांटकर 5 मिनट छोटा किया था. इधर, फिल्म अगले हफ्ते रिलीज होने जा रही है और मेकर्स ने तेजी से हाथ-पैर मारने होंगे.

CBFC
साउथ
author img

By

Published : Mar 19, 2022, 4:54 PM IST

हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मच अवेटेड पैन इंडिया फिल्म 'आरआरआर' रिलीज के लिए पूरी तरह से लाइन में खड़ी है. फिल्म अगले सप्ताह 25 मार्च को दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. 'आरआरआर' के डायरेक्टर एस.एस राजामौली और फिल्म की लीड स्टारकास्ट राम चरण और जूनियर एनटीआर वर्ल्ड लेवल पर फिल्म की प्रमोशन में जुटे हैं. हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का दुबई में ग्रैंड प्रमोशन किया है. अब जब फिल्म रिलीज की दहलीज पर खड़ी है, तो सेंसर ने फिल्म के कुछ पार्ट्स पर कैंची चली दी है.

सेंसर ने तीन जगह चलाई कैंची

बता दें, बीते साल 26 जनवरी को 'आरआरआर' के तेलुगू वर्जन (ऑरिजिनल) को सीबीएफसी (हैदराबाद) ने यूए सर्टिफिकेट दे फिल्म को रिलीज के लिए हरी झंडी दी थी. जबकि 6 दिसंबर 2021 को फिल्म 'आरआरआर' के हिंदी वर्जन को यू ए सर्टिफिकेट दिया गया था. वहीं, अब 'आरआरआर' के तेलुगू वर्जन में तीन जगह ऑडियो काटे गए हैं. इन तीन में एक में गाली और दूसरे में भद्दी भाषा का इस्तेमाल किया गया है. वहीं, तीसरे कट में शब्द 'इंडियन' पर भी कैंची चली है, क्योंकि डायलॉग में बोले गए इंडियन शब्द को एक पर्टिकुलर कंटेक्स्ट में बोला गया है, जिस पर सीबीएफसी ने आपत्ति जताई है. वहीं, फिल्म के हिंदी वर्जन में कोई ऑडियो कट नहीं लगाए गये हैं.

मेकर्स ने खुद 5 मिनट छोटी की थी फिल्म

जब RRR को सर्टिफिकेट जारी किया गया था, तब इसकी अवधि 186 मिनट 54 सेकंड थी, यानी 3 घंटे 54 सेकंड. इससे पहले 24 दिसंबर 2021 को मेकर्स ने अपनी इच्छा से फिल्म की अवधि छोटी करने के लिए कुछ सीन कट किए थे. उस वक्त 1 मिनट 35 सेकंड का एक लंबा सीज फिल्म से हटाया गया था. वहीं, फिल्म के अंत में से भी 3 मिनट 26 सेकंड का लंबा कट लगाया था. कुछ मिलाकर मेकर्स ने खुद ही फिल्म 5 मिनट छोटी कर दी थी. फिल्म पर इतने कट लगाने के बाद फिल्म (तेलुगू-हिंदी) की फाइनल ड्यूरेशन 3 घंटे 1 मिनट और 55 सेकंड की तैयार हुई थी, यानी 181 मिनट 53 सेकंड.

कोविड-19 की वजह से लटक गई थी फिल्म

बता दें, पहले फिल्म 7 जनवरी 2022 को रिलीज होनी थी, इसलिए सेंसर का काम मेकर्स ने नवंबर और दिसंबर 2021 में ही निपटा लिया था, लेकिन पैनडेमिक की वजह से फिल्म रिलीज नहीं हो सकी. इसके बाद 31 जनवरी 2022 को फिल्म की नई रिलीज डेट का एलान किया गया कि फिल्म 25 मार्च 2022 को रिलीज होगी.

फिल्म में साउथ एक्टर राम चरण और जूनियर एनटीआर के अलावा हिंदी के दो सुपरस्टार अजय देवगन और आलिया भट्ट भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं.

ये भी पढे़ं : मीरा राजपूत ने यूक्रेन के राष्ट्रपति के कपड़ों पर टिप्पणी करने वाले US मेंबर को दिया दो टूक जवाब

हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मच अवेटेड पैन इंडिया फिल्म 'आरआरआर' रिलीज के लिए पूरी तरह से लाइन में खड़ी है. फिल्म अगले सप्ताह 25 मार्च को दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. 'आरआरआर' के डायरेक्टर एस.एस राजामौली और फिल्म की लीड स्टारकास्ट राम चरण और जूनियर एनटीआर वर्ल्ड लेवल पर फिल्म की प्रमोशन में जुटे हैं. हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का दुबई में ग्रैंड प्रमोशन किया है. अब जब फिल्म रिलीज की दहलीज पर खड़ी है, तो सेंसर ने फिल्म के कुछ पार्ट्स पर कैंची चली दी है.

सेंसर ने तीन जगह चलाई कैंची

बता दें, बीते साल 26 जनवरी को 'आरआरआर' के तेलुगू वर्जन (ऑरिजिनल) को सीबीएफसी (हैदराबाद) ने यूए सर्टिफिकेट दे फिल्म को रिलीज के लिए हरी झंडी दी थी. जबकि 6 दिसंबर 2021 को फिल्म 'आरआरआर' के हिंदी वर्जन को यू ए सर्टिफिकेट दिया गया था. वहीं, अब 'आरआरआर' के तेलुगू वर्जन में तीन जगह ऑडियो काटे गए हैं. इन तीन में एक में गाली और दूसरे में भद्दी भाषा का इस्तेमाल किया गया है. वहीं, तीसरे कट में शब्द 'इंडियन' पर भी कैंची चली है, क्योंकि डायलॉग में बोले गए इंडियन शब्द को एक पर्टिकुलर कंटेक्स्ट में बोला गया है, जिस पर सीबीएफसी ने आपत्ति जताई है. वहीं, फिल्म के हिंदी वर्जन में कोई ऑडियो कट नहीं लगाए गये हैं.

मेकर्स ने खुद 5 मिनट छोटी की थी फिल्म

जब RRR को सर्टिफिकेट जारी किया गया था, तब इसकी अवधि 186 मिनट 54 सेकंड थी, यानी 3 घंटे 54 सेकंड. इससे पहले 24 दिसंबर 2021 को मेकर्स ने अपनी इच्छा से फिल्म की अवधि छोटी करने के लिए कुछ सीन कट किए थे. उस वक्त 1 मिनट 35 सेकंड का एक लंबा सीज फिल्म से हटाया गया था. वहीं, फिल्म के अंत में से भी 3 मिनट 26 सेकंड का लंबा कट लगाया था. कुछ मिलाकर मेकर्स ने खुद ही फिल्म 5 मिनट छोटी कर दी थी. फिल्म पर इतने कट लगाने के बाद फिल्म (तेलुगू-हिंदी) की फाइनल ड्यूरेशन 3 घंटे 1 मिनट और 55 सेकंड की तैयार हुई थी, यानी 181 मिनट 53 सेकंड.

कोविड-19 की वजह से लटक गई थी फिल्म

बता दें, पहले फिल्म 7 जनवरी 2022 को रिलीज होनी थी, इसलिए सेंसर का काम मेकर्स ने नवंबर और दिसंबर 2021 में ही निपटा लिया था, लेकिन पैनडेमिक की वजह से फिल्म रिलीज नहीं हो सकी. इसके बाद 31 जनवरी 2022 को फिल्म की नई रिलीज डेट का एलान किया गया कि फिल्म 25 मार्च 2022 को रिलीज होगी.

फिल्म में साउथ एक्टर राम चरण और जूनियर एनटीआर के अलावा हिंदी के दो सुपरस्टार अजय देवगन और आलिया भट्ट भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं.

ये भी पढे़ं : मीरा राजपूत ने यूक्रेन के राष्ट्रपति के कपड़ों पर टिप्पणी करने वाले US मेंबर को दिया दो टूक जवाब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.