मुंबईः आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म 'बाला' अपने ट्रेलर रिलीज के वक्त से ही काफी कंट्रोवर्सीज में घिरी रही है, कभी कंटेंट चोरी का इल्जाम लगा तो कभी किसी की लाइफ स्टोरी कॉपी करने का. बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने भी फिल्म देखने के बाद उसे अपनी कहानी जैसा बताया है.
दरअसल फिल्म के मेकर्स ने फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी जिसमें बॉलीवुड के नामचीन स्टार्स ने शिरकत की और फिल्म का लुत्फ उठाया.
इन्हीं मशहूर बॉलीवुड सेलेब्स में प्रोड्यूसर बोनी कपूर भी अपनी बेटी और यंग एक्टर जान्हवी कपूर के साथ फिल्म देखने पहुंचे. फिल्म देखने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने फिल्म की तारीफ करते हुए कहा कि यह उन्हें अपनी कहानी जैसा लगता है. जिसपर जान्हवी ने भी हंसते हुए हामी भरी.
बोनी कपूर ने बाला की तारीफ में कहा, 'मैं कल सफर कर रहा हूं बल्कि आज लेट नाइट सफर कर रहा हूं तब भी देखने आया हूं. फिल्म में काबिलियत हैं और फिल्म अच्छी है.'
इस कमेंट के बीच में ही जान्हवी अपने पापा को पॉडियम पर जॉइन करतीं हैं और बोनी इसके बाद आयुष्मान के फॉम में होने की बात कहते हैं और अपने मीडिया इंटरएक्शन के आखिर में मजाकिया अंदाज में फिल्म को अपनी कहानी बताते हैं.
पढ़ें- 'मेरे काम पर कमेंट करो, चॉइस पर नहींः' भूमि पेडनेकर
बोनी ने कहा, 'ये मुझे अपनी कहानी लगती है'. जिसपर जान्हवी हामी भरते हुए कहतीं हैं, 'पापा की कहानी तो मुझे भी लग...'
उसके बाद दोनों पिता-पुत्री मुस्कुराते हुए माइक से दूर हो जाते हैं.
'बाला' की स्पेशल स्क्रीनिंग में फिल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर समेत वरुण शर्मा, इलियाना डिक्रूज, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और वरुण धवन समेत कई बीटाउन सितारे मौजूद रहे.