मुंबईः अभिनेता विक्की कौशल आज अपना 32वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं और अभिनेता के खास दिन को उनके बॉलीवुड के दोस्तों ने और खास बना दिया है.
फैंस और बी-टाउन सेलेब्स लगातार विक्की को जन्मदिन की मुबारकबाद दे रहे हैं.
विक्की को भाई सनी कौशल पहले सेलिब्रिटी थे जिन्होंने अभिनेता को सोशल मीडिया पर विश किया.
सनी ने विक्की के साथ बचपन से लेकर जवानी तक की कुछ तस्वीरें साझा की और लिखा, 'कुछ नहीं बदला... फोटो पेपर से फोन -पर आ गयी, बाकी कुछ नहीं बदला... तू 2 फीट 6 से 6 फीट 2 का हो गया, बाकी कुछ नहीं बदला... हम पहले कूल थे आज बहुत कूल हैं, बाकी कुछ नहीं बदला... मैं लेफ्ट था, तू राइट है. देख, कुछ नहीं बदला... जन्मदिन मुबारक हो भाई @vickykaushal09, ढेर सारा प्यार ❤️.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
विक्की की 'मनमर्जियां' को-स्टार तापसी पन्नू ने भी अभिनेता को इंस्टाग्राम पर विश किया और लिखा, 'हैप्पी बर्थडे नीले कुक्कड़.. हमेशा ब्लैक एंड वाइट जैसा बोरिंग रह.'
कियारा आडवाणी, जिनके साथ विक्की ने 'लस्ट स्टोरीज' में काम किया था, उन्होंने भी इंस्टाग्राम पर अभिनेता के साथ तस्वीर साझा करते हुए जन्मदिन की मुबारकबाद दी.
'राजी' निर्देशक मेघना गुलजार ने भी अपने लीडिंग हीरो को जन्मदिन की बधाई दी और लिखा, 'मुस्कुराते रहो, हंसते रहो, हैप्पी बर्थडे.'
- View this post on Instagram
मुस्कुराते रहो... हंसाते रहो... Happy Birthday @vickykaushal09 📷: @wrkprint
">
पढ़ें- परिवार के साथ बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे विक्की कौशल, बताया खास एहसास
अभिनेता लॉकडाउन के कारण अपना जन्मदिन घर पर अपने परिवार के साथ बिता रहे हैं जिसे उन्होंने बेहद खास अहसास बताया है.
(इनपुट्स- एएनआई)