ETV Bharat / sitara

अक्षय-अजय ने गाया 'धारावी रैप', फैलाई कोरोना के खिलाफ जागरूकता - धारावी रैपर्स म्यूजिक वीडियो

कोरोना वायरस के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए दो बड़े सुपरस्टार्स अक्षय कुमार और अजय देवगन ने साथ मिलकर रैप सॉन्ग बनाया है. गली गैंग द्वारा निर्मित 'उम्मीद है सब ठीक होगा वापस' रैप में हाथ धोने और घर में रहने की नसीहत दी गई है.

akshay ajay dharvi rappers, ETVbharat
अक्षय-अजय ने गाया 'धारावी रैप', फैलाई कोरोना के खिलाफ जागरूकता
author img

By

Published : May 6, 2020, 8:30 AM IST

मुंबईः कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते प्रभाव के बीच सुपरस्टार अक्षय कुमार और अजय देवगन का एक रैप ट्रैक सामने आया है जिसमें वह लोगों से कह रहे हैं कि 'उम्मीद है सब ठीक होगा वापस.'

धारावी रैपर्स ने इस गाने को बनाया है जिसमें अक्षय-अजय के अलावा सुनील शेट्टी, दीया मिर्ज़ा, अतुल कुलकर्णी और राणा दग्गुबती को भी फीचर किया गया है. यह तीन भाषाओं का मेल हैं, इसमें हिंदी के अलावा मराठी और तमिल का भी इस्तेमाल किया गया है.

आईएएनएस से बात करते हुए सुनील शेट्टी ने कहा, 'यह मेरे लिए खुशी और सम्मान की बात है कि ऐसे खूबसूरत इनिशिएटिव का हिस्सा बना. यह मुश्किल समय है और यह देखना काफी सुखद है कि इतने लोग पूरे दमखम से संदेश फैलाने के लिए आगे आ रहे हैं. इस गाने ने वाकई दिल छू लिया.'

अक्षय कुमार ने ट्विटर पर रैप सॉन्ग को शेयर करते हुए लिखा, 'उम्मीद है सब ठीक होगा वापस, उम्मीद है तुम सब हो सलामत ... #स्टेहोमस्टेसेफ.'

पढ़ें- SRK का हो रहा है #पूर्ण_बहिष्कार, टीपू सुल्तान है वजह !

गाने का निर्माण गली गैंग एंटरटेनमेंट ने किया है. इसका कॉन्सेप्ट जोइल डिसूज़ा का है, जबकि एमसी अल्ताफ, टोनी साइको और बोंजड एन रिब्ज़ ने ने इसे लिखा और कंपोज किया है. उन्होंने इसे आवाज भी दी है.

मुंबईः कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते प्रभाव के बीच सुपरस्टार अक्षय कुमार और अजय देवगन का एक रैप ट्रैक सामने आया है जिसमें वह लोगों से कह रहे हैं कि 'उम्मीद है सब ठीक होगा वापस.'

धारावी रैपर्स ने इस गाने को बनाया है जिसमें अक्षय-अजय के अलावा सुनील शेट्टी, दीया मिर्ज़ा, अतुल कुलकर्णी और राणा दग्गुबती को भी फीचर किया गया है. यह तीन भाषाओं का मेल हैं, इसमें हिंदी के अलावा मराठी और तमिल का भी इस्तेमाल किया गया है.

आईएएनएस से बात करते हुए सुनील शेट्टी ने कहा, 'यह मेरे लिए खुशी और सम्मान की बात है कि ऐसे खूबसूरत इनिशिएटिव का हिस्सा बना. यह मुश्किल समय है और यह देखना काफी सुखद है कि इतने लोग पूरे दमखम से संदेश फैलाने के लिए आगे आ रहे हैं. इस गाने ने वाकई दिल छू लिया.'

अक्षय कुमार ने ट्विटर पर रैप सॉन्ग को शेयर करते हुए लिखा, 'उम्मीद है सब ठीक होगा वापस, उम्मीद है तुम सब हो सलामत ... #स्टेहोमस्टेसेफ.'

पढ़ें- SRK का हो रहा है #पूर्ण_बहिष्कार, टीपू सुल्तान है वजह !

गाने का निर्माण गली गैंग एंटरटेनमेंट ने किया है. इसका कॉन्सेप्ट जोइल डिसूज़ा का है, जबकि एमसी अल्ताफ, टोनी साइको और बोंजड एन रिब्ज़ ने ने इसे लिखा और कंपोज किया है. उन्होंने इसे आवाज भी दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.