ETV Bharat / sitara

बॉलीवुड सेलेब्स ने दी हनुमान जयंती की शुभकामनाएं - बॉलीवुड सेलेब्स हनुमान जयंती विशेज

अमिताभ बच्चन, लता मंगेशकर, अनिल कपूर और रवीना टंडन जैसे सेलेब्स ने हनुमान जयंती के पावन अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दी और स्थिति के बेहतर होने की कामना की.

ETVbharat
बॉलीवुड सेलेब्स ने दी हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
author img

By

Published : Apr 8, 2020, 4:31 PM IST

मुंबईः बुधवार को कई सेलेब्स ने हनुमान जयंती मनाई, इन्ही में शामिल होते हुए बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने सभी को पावन त्योहार की बधाई दी.

अमिताभ बच्चन हनुमान जयंती विश करने वाले सेलेब्स में से पहले थे.

उन्होंने हनुमान जी की तस्वीर साझा की और हनुमान चालीसा की लाइने कैप्शन में लिखी, 'जय हनुमान ज्ञान गुण सागर, जय कपीश तिहूं लोक उजागर.'

  • T 3495 - जय हनुमान ज्ञान गुण सागर ; जय कपीश तिहूँ लोक उजागर pic.twitter.com/cDHHtwxNwj

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लेजेंडरी गायिका लता मंगेशकर ने पूरी हनुमान चालीसा साझा करते हुए पावन पर्व की बधाई दी. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'नमस्कार. आप सबको हनुमान जयंती के पावन पर्व की बहुत शुभकामनाएं. संकट कटै मिटै सब पीरा. जो सुमिरै हुमनत बलबीरा.'

  • नमस्कार. आप सबको हनुमान जयंती के पावन पर्व की बहुत शुभकामनाएँ. संकट कटै मिटै सब पीरा।
    जो सुमिरै हनुमत बलबीरा।।https://t.co/Mr09M226DY

    — Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) April 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'धूम' अभिनेत्री ईशा देओल ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर लोगों को बधाई देते हुए लिखा, 'हैप्पी #हनुमानजयंती.'

इस खास अवसर पर, फिल्म निर्माता मधुर भंडाकर ने ट्विटर पर पोस्ट किया और लिखा, 'भगवान हनुमान हमें सेहत, बुद्धि और बल दें. हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनायें.'

  • On this auspicious occasion May Lord Hanuman bless us With health, Wisdom & Strength.
    हनुमहनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनायें. 🙏🙏 #HanumanJayanti pic.twitter.com/7mUsTYOaOA

    — Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) April 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अभिनेत्री रवीना टंडन ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करते हुए हनुमान जी से दुआ की कि मानवता को जल्द से जल्द कोरोना वायरस से बचाए. उन्होंने भी कैप्शन में हनुमान चालीसा की कुछ लाइनें लिखीं.

पढ़ें- अली फजल एक बार फिर जुड़े 'मिर्जापुर' की टीम के साथ, कहा-यह घर जैसा है

बॉलीवुड के एवर यंग स्टार अनिल कपूर ने महाबली हनुमान की तस्वीर साझा की और फैंस को हनुमान जयंती की मुबारकबाद दी.

(इनपुट्स- एएनआई)

मुंबईः बुधवार को कई सेलेब्स ने हनुमान जयंती मनाई, इन्ही में शामिल होते हुए बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने सभी को पावन त्योहार की बधाई दी.

अमिताभ बच्चन हनुमान जयंती विश करने वाले सेलेब्स में से पहले थे.

उन्होंने हनुमान जी की तस्वीर साझा की और हनुमान चालीसा की लाइने कैप्शन में लिखी, 'जय हनुमान ज्ञान गुण सागर, जय कपीश तिहूं लोक उजागर.'

  • T 3495 - जय हनुमान ज्ञान गुण सागर ; जय कपीश तिहूँ लोक उजागर pic.twitter.com/cDHHtwxNwj

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लेजेंडरी गायिका लता मंगेशकर ने पूरी हनुमान चालीसा साझा करते हुए पावन पर्व की बधाई दी. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'नमस्कार. आप सबको हनुमान जयंती के पावन पर्व की बहुत शुभकामनाएं. संकट कटै मिटै सब पीरा. जो सुमिरै हुमनत बलबीरा.'

  • नमस्कार. आप सबको हनुमान जयंती के पावन पर्व की बहुत शुभकामनाएँ. संकट कटै मिटै सब पीरा।
    जो सुमिरै हनुमत बलबीरा।।https://t.co/Mr09M226DY

    — Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) April 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'धूम' अभिनेत्री ईशा देओल ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर लोगों को बधाई देते हुए लिखा, 'हैप्पी #हनुमानजयंती.'

इस खास अवसर पर, फिल्म निर्माता मधुर भंडाकर ने ट्विटर पर पोस्ट किया और लिखा, 'भगवान हनुमान हमें सेहत, बुद्धि और बल दें. हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनायें.'

  • On this auspicious occasion May Lord Hanuman bless us With health, Wisdom & Strength.
    हनुमहनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनायें. 🙏🙏 #HanumanJayanti pic.twitter.com/7mUsTYOaOA

    — Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) April 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अभिनेत्री रवीना टंडन ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करते हुए हनुमान जी से दुआ की कि मानवता को जल्द से जल्द कोरोना वायरस से बचाए. उन्होंने भी कैप्शन में हनुमान चालीसा की कुछ लाइनें लिखीं.

पढ़ें- अली फजल एक बार फिर जुड़े 'मिर्जापुर' की टीम के साथ, कहा-यह घर जैसा है

बॉलीवुड के एवर यंग स्टार अनिल कपूर ने महाबली हनुमान की तस्वीर साझा की और फैंस को हनुमान जयंती की मुबारकबाद दी.

(इनपुट्स- एएनआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.