ETV Bharat / sitara

Tweet Today: दीपिका ने शेयर किए 'छपाक' पोस्टर्स, बिग बी ने दी यूनिसेफ के 70 सालों की मुबारकबाद - दीपिका पादूकोण ने शेयर किया छपाक पोस्टर्स

दीपिका पादूकोण ने अपनी अपकमिंग फिलम 'छपाक' के पोस्टर्स शेयर करते हुए अपनी फिल्म जर्नी को लेकर भावुक पोस्ट लिखा, वहीं अमिताभ बच्चन ने 'यूनिसेफ' के 70 वर्ष पूरे होने पर मुबारकबाद देते हुए चाइल्ड राइट्स पर जोर दिया. और भी बहुत कुछ खास है आज के ट्वीट टुडे में...

bollywood celebs today's special tweets
bollywood celebs today's special tweets
author img

By

Published : Dec 10, 2019, 11:55 PM IST

मुंबई : हर दिन की तरह आज भी बॉलीवुड के कई सितारों ने खुद से और अपनी फिल्मों से जुड़ी जानकारी फैंस तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर का सहारा लिया.

1. बॉलीवुड अभिनेत्री ने अपनी अपकमिंग सोशल-ड्रामा फिल्म 'छपाक' के पोस्टर्स शेयर करते हुए भावुक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे यह फिल्म उनके करियर की सबसे अहम फिल्म है.

अभिनेत्री ने पोस्टर्स शेयर करने के अलावा एक अलग ट्वीट में लिखा, 'आपके सामने मुश्किल से ही कोई ऐसी स्टोरी आती है जिसके बारे में आपको पूरा नरेशन सुनने की जरूरत नहीं होती और आप उस फिल्म का हिस्सा बनना चाहते हैं. और इससे भी दुर्लभ बात यह है कि आप फिल्म की जर्नी को शब्दों में बयान करने में सक्षम नहीं होते हैं.'

2. बॉलीवुड के पावर हाउस रणवीर सिंह ने हाल ही में बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने 9 साल पूरे कर लिए हैं जिस पर फरहान अख्तर ने उनकी तारीफ की है. फरहान को जवाब देते हुए रणवीर सिंह ने लिखा, 'आई लव यू रतन. खुद को तूफान के लिए तैयार कर रहा हूं.'
3. अमिताभ बच्चन ने यूनिसेफ के 70 वर्ष पूरे होने पर खुशी जताते हुए ट्वीट में लिखा, '@UNICEFIndia के 70 वर्ष पूरे हो गए, और ये मेरे लिए बड़े गर्व कि बात है. जन्म दिवस की बधाई. @UNICEF ने भारत में बहुत ही सराहनीय और अद्भुत प्रगति की है. एक बच्चे को हम सबसे अच्छा उपहार, ये दे सकते हैं की हम सुनिश्चहित करें की #फॉर एवरी चाइल्ड के तहत उसे उसका अधिकार मिले!'
  • T 3575 - @UNICEFIndia के 70 वर्ष पूरे हो गए, और ये मेरे लिए बड़े गर्व कि बात है । जन्म दिवस की बधाई । @UNICEF ने भारत में बहुत ही सराहनीय और अद्भुत प्रगति की है । एक बच्चे को हम सबसे अच्छा उपहार, ये दे सकते हैं की हम सुनिश्चहित करें की #ForEveryChild के तहत उसे उसका अधिकार मिले! pic.twitter.com/TzEgbogIot

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 10, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
4. सोनाक्षी सिन्हा साल की सबसे मोस्ट ट्वीटेड फीमेल एंटरटेनमेंट ट्विटर हैंडल बन गईं हैं. अभिनेत्री ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए ट्विटर इंडिया का ट्वीट शेयर किया जिसमें सोनाक्षी सिन्हा समेत इस लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा, आलिया भट्ट, सनी लियोनी और माधुरी दीक्षित भी शामिल हैं.
5. बॉलीवुड के किंग खान ने अपने सोशल वर्क फाउंडेशन मीर फाउंडेशन के पोस्ट को रिट्वीट करते हुए लिखा, 'अगर हम लगातार कोशिश करते रहें तो हम एक दिन जरूर इससे निजात पा लेंगे.'

अपने पिता के नाम पर शुरू किए गए इस फाउंडेशन के जरिए अभिनेता का मसकद एसिड अटैक सर्वाइवर्स को सपोर्ट करना है.

मुंबई : हर दिन की तरह आज भी बॉलीवुड के कई सितारों ने खुद से और अपनी फिल्मों से जुड़ी जानकारी फैंस तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर का सहारा लिया.

1. बॉलीवुड अभिनेत्री ने अपनी अपकमिंग सोशल-ड्रामा फिल्म 'छपाक' के पोस्टर्स शेयर करते हुए भावुक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे यह फिल्म उनके करियर की सबसे अहम फिल्म है.

अभिनेत्री ने पोस्टर्स शेयर करने के अलावा एक अलग ट्वीट में लिखा, 'आपके सामने मुश्किल से ही कोई ऐसी स्टोरी आती है जिसके बारे में आपको पूरा नरेशन सुनने की जरूरत नहीं होती और आप उस फिल्म का हिस्सा बनना चाहते हैं. और इससे भी दुर्लभ बात यह है कि आप फिल्म की जर्नी को शब्दों में बयान करने में सक्षम नहीं होते हैं.'

2. बॉलीवुड के पावर हाउस रणवीर सिंह ने हाल ही में बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने 9 साल पूरे कर लिए हैं जिस पर फरहान अख्तर ने उनकी तारीफ की है. फरहान को जवाब देते हुए रणवीर सिंह ने लिखा, 'आई लव यू रतन. खुद को तूफान के लिए तैयार कर रहा हूं.'
3. अमिताभ बच्चन ने यूनिसेफ के 70 वर्ष पूरे होने पर खुशी जताते हुए ट्वीट में लिखा, '@UNICEFIndia के 70 वर्ष पूरे हो गए, और ये मेरे लिए बड़े गर्व कि बात है. जन्म दिवस की बधाई. @UNICEF ने भारत में बहुत ही सराहनीय और अद्भुत प्रगति की है. एक बच्चे को हम सबसे अच्छा उपहार, ये दे सकते हैं की हम सुनिश्चहित करें की #फॉर एवरी चाइल्ड के तहत उसे उसका अधिकार मिले!'
  • T 3575 - @UNICEFIndia के 70 वर्ष पूरे हो गए, और ये मेरे लिए बड़े गर्व कि बात है । जन्म दिवस की बधाई । @UNICEF ने भारत में बहुत ही सराहनीय और अद्भुत प्रगति की है । एक बच्चे को हम सबसे अच्छा उपहार, ये दे सकते हैं की हम सुनिश्चहित करें की #ForEveryChild के तहत उसे उसका अधिकार मिले! pic.twitter.com/TzEgbogIot

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 10, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
4. सोनाक्षी सिन्हा साल की सबसे मोस्ट ट्वीटेड फीमेल एंटरटेनमेंट ट्विटर हैंडल बन गईं हैं. अभिनेत्री ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए ट्विटर इंडिया का ट्वीट शेयर किया जिसमें सोनाक्षी सिन्हा समेत इस लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा, आलिया भट्ट, सनी लियोनी और माधुरी दीक्षित भी शामिल हैं.
5. बॉलीवुड के किंग खान ने अपने सोशल वर्क फाउंडेशन मीर फाउंडेशन के पोस्ट को रिट्वीट करते हुए लिखा, 'अगर हम लगातार कोशिश करते रहें तो हम एक दिन जरूर इससे निजात पा लेंगे.'

अपने पिता के नाम पर शुरू किए गए इस फाउंडेशन के जरिए अभिनेता का मसकद एसिड अटैक सर्वाइवर्स को सपोर्ट करना है.

Intro:Body:

मुंबई : हर दिन की तरह आज भी बॉलीवुड के कई सितारों ने खुद से और अपनी फिल्मों से जुड़ी जानकारी फैंस तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर का सहारा लिया.

1. बॉलीवुड अभिनेत्री ने अपनी अपकमिंग सोशल-ड्रामा फिल्म 'छपाक' के पोस्टर्स शेयर करते हुए भावुक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे यह फिल्म उनके करियर की सबसे अहम फिल्म है.

अभिनेत्री ने पोस्टर्स शेयर करने के अलावा एक अलग ट्वीट में लिखा, 'आपके सामने मुश्किल से ही कोई ऐसी स्टोरी आती है जिसके बारे में आपको पूरा नरेशन सुनने की जरूरत नहीं होती और आप उस फिल्म का हिस्सा बनना चाहते हैं. और इससे भी दुर्लभ बात यह है कि आप फिल्म की जर्नी को शब्दों में बयान करने में सक्षम नहीं होते हैं.'

2. बॉलीवुड के पावर हाउस रणवीर सिंह ने हाल ही में बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने 9 साल पूरे कर लिए हैं जिस पर फरहान अख्तर ने उनकी तारीफ की है. फरहान को जवाब देते हुए रणवीर सिंह ने लिखा, 'आई लव यू रतन. खुद को तूफान के लिए तैयार कर रहा हूं.'

3. अमिताभ बच्चन ने यूनिसेफ के 70 वर्ष पूरे होने पर खुशी जताते हुए ट्वीट में लिखा, '@UNICEFIndia के 70 वर्ष पूरे हो गए, और ये मेरे लिए बड़े गर्व कि बात है. जन्म दिवस की बधाई. @UNICEF ने भारत में बहुत ही सराहनीय और अद्भुत प्रगति की है. एक बच्चे को हम सबसे अच्छा उपहार, ये दे सकते हैं की हम सुनिश्चहित करें  की #फॉर एवरी चाइल्ड के तहत उसे उसका अधिकार मिले!'

4. सोनाक्षी सिन्हा साल की सबसे मोस्ट ट्वीटेड फीमेल एंटरटेनमेंट ट्विटर हैंडल बन गईं हैं. अभिनेत्री ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए ट्विटर इंडिया का ट्वीट शेयर किया जिसमें सोनाक्षी सिन्हा समेत इस लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा, आलिया भट्ट, सनी लियोनी और माधुरी दीक्षित भी शामिल हैं.

5. बॉलीवुड के किंग खान ने अपने सोशल वर्क फाउंडेशन मीर फाउंडेशन के पोस्ट को रिट्वीट करते हुए लिखा, 'अगर हम लगातार कोशिश करते रहें तो हम एक दिन जरूर इससे निजात पा लेंगे.' अपने पिता के नाम पर शुरू किए गए इस फाउंडेशन के जरिए अभिनेता का मसकद एसिड अटैक सर्वाइवर्स को सपोर्ट करना है.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.