ETV Bharat / sitara

Tweet Today : आलिया भट्ट ने शेयर किया गंगूबाई काठियावाड़ी का मोशन पोस्टर, अमिताभ को आई मां के पल्लू की याद - Tweet Today

आलिया भट्ट ने संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनने वाली अपनी आने वाली फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को मोशन पोस्टर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया. अमिताभ बच्चन अपनी आंख की तकलीफ लेकर डॉक्टर के पास पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने मां के पल्लू की याद सताने लगी. और भी बहुत कुछ खास है आज के ट्वीट टुडे में...

ETVbharat
ट्वीट टुडे
author img

By

Published : Jan 14, 2020, 11:27 PM IST

मुंबई: हर रोज की तरह आज भी सेलेब्स ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए फैंस तक अपनी बात पहुंचाई.

आइए नजर डालते हैं बॉलीवुड के कुछ खास ट्वीट्स पर...

रणवीर सिंह ने अपनी आने वाली फिल्म 83 से अभिनेता जतिन सारना का बतौर यशपाल शर्मा कैरेक्टर पोस्टर शेयर किया है.

अभिनेता ने कैरेक्टर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'हिम्मतवाला और शानदार.. खतरनाक खेल के खतरनाक योद्धा से परिचय जो किसी भी खेल को बदल सकता है.. पेश है @thejatinsarna बतौर #यशपाल शर्मा #यह है 83. इस बार छतरी नहीं, भाई का बल्ला बोलेगा....'
दीपिाक पादुकोण ने अपनी रिलीज हो चुकी फिल्म 'छपाक' का म्यूजिक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'हर शब्द.. हर नोट... मालती की अद्भुत कहानी और हिम्मत को गाना और जिंदगी देना.'
आलिया भट्ट ने 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का मोशन पोस्टर रिलीज करते हुए फर्स्ट लुक कल रिलीज होने की जानकारी दी.
  • T 3709 - बायीं आँख फड़कने लगी ; सुना था बचपन में अशुभ होता है ; गए दिखाने डॉक्टर को , तो निकला ये 👇🏿 एक काला (cont) https://t.co/jD98qmCpXG

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
अमिताभ बच्चन ने मां के पल्लू को याद करते हुए ट्वीट किया और लिखा, 'बाईं आंख फड़कने लगी. सुना था बचपन में अशुभ होता है. डॉक्टर को दिखाने गए तो ये आंख के अंदर एक काला धब्बा निकला. डॉक्टर बोला 'कुछ नहीं है, ज्यादा उम्र की वजह से जो सफेद हिस्सा आंख का होता है, वह घिस गया है. जैसे बचपन में मां अपने पल्लू को गोल बनाकर, फूंक मारकर, गर्म करके आंख में लगा देती थीं, उसी तरह कीजिए, ठीक हो जाएगा... मां तो है नहीं अब, बिजली से रूमाल को गरम करके लगा लिया है. पर बात कुछ बनी नहीं. मां का पल्लू, मां का पल्लू होता है.'
  • Yesterday I was part of the wedding ceremony of my very dear friends #KamalAndChummu Dandona’s son #Rajiv with the gorgeous Kim. It was such an emotional and heartwarming ceremony. Just the family and me the only friend. I wish them all the best for their future together. 😍🙏 pic.twitter.com/MZsdMqA6LS

    — Anupam Kher (@AnupamPKher) January 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
अनुपम खेर ने भी अपने प्रिय दोस्त के बेटे की शादी की तस्वीरें ट्विटर के जरिए फैंस के साथ साझा कीं.

मुंबई: हर रोज की तरह आज भी सेलेब्स ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए फैंस तक अपनी बात पहुंचाई.

आइए नजर डालते हैं बॉलीवुड के कुछ खास ट्वीट्स पर...

रणवीर सिंह ने अपनी आने वाली फिल्म 83 से अभिनेता जतिन सारना का बतौर यशपाल शर्मा कैरेक्टर पोस्टर शेयर किया है.

अभिनेता ने कैरेक्टर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'हिम्मतवाला और शानदार.. खतरनाक खेल के खतरनाक योद्धा से परिचय जो किसी भी खेल को बदल सकता है.. पेश है @thejatinsarna बतौर #यशपाल शर्मा #यह है 83. इस बार छतरी नहीं, भाई का बल्ला बोलेगा....'
दीपिाक पादुकोण ने अपनी रिलीज हो चुकी फिल्म 'छपाक' का म्यूजिक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'हर शब्द.. हर नोट... मालती की अद्भुत कहानी और हिम्मत को गाना और जिंदगी देना.'
आलिया भट्ट ने 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का मोशन पोस्टर रिलीज करते हुए फर्स्ट लुक कल रिलीज होने की जानकारी दी.
  • T 3709 - बायीं आँख फड़कने लगी ; सुना था बचपन में अशुभ होता है ; गए दिखाने डॉक्टर को , तो निकला ये 👇🏿 एक काला (cont) https://t.co/jD98qmCpXG

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
अमिताभ बच्चन ने मां के पल्लू को याद करते हुए ट्वीट किया और लिखा, 'बाईं आंख फड़कने लगी. सुना था बचपन में अशुभ होता है. डॉक्टर को दिखाने गए तो ये आंख के अंदर एक काला धब्बा निकला. डॉक्टर बोला 'कुछ नहीं है, ज्यादा उम्र की वजह से जो सफेद हिस्सा आंख का होता है, वह घिस गया है. जैसे बचपन में मां अपने पल्लू को गोल बनाकर, फूंक मारकर, गर्म करके आंख में लगा देती थीं, उसी तरह कीजिए, ठीक हो जाएगा... मां तो है नहीं अब, बिजली से रूमाल को गरम करके लगा लिया है. पर बात कुछ बनी नहीं. मां का पल्लू, मां का पल्लू होता है.'
  • Yesterday I was part of the wedding ceremony of my very dear friends #KamalAndChummu Dandona’s son #Rajiv with the gorgeous Kim. It was such an emotional and heartwarming ceremony. Just the family and me the only friend. I wish them all the best for their future together. 😍🙏 pic.twitter.com/MZsdMqA6LS

    — Anupam Kher (@AnupamPKher) January 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
अनुपम खेर ने भी अपने प्रिय दोस्त के बेटे की शादी की तस्वीरें ट्विटर के जरिए फैंस के साथ साझा कीं.
Intro:Body:

Tweet Today: आलिया भट्ट ने शेयर किया गंगूबाई काठियावाड़ी का मोशन पोस्टर, अमिताभ को आई मां के पल्लू की याद

आलिया भट्ट ने संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनने वाली अपनी आने वाली फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को मोशन पोस्टर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया. अमिताभ बच्चन अपनी आंख की तकलीफ लेकर डॉक्टर के पास पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने मां के पल्लू की याद सताने लगी. और भी बहुत कुछ खास है आज के ट्वीट टुडे में...





मुंबई: हर रोज की तरह आज भी सेलेब्स ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए फैंस तक अपनी बात पहुंचाई.

आइए नजर डालते हैं बॉलीवुड के कुछ खास ट्वीट्स पर...

रणवीर सिंह ने अपनी आने वाली फिल्म 83 से अभिनेता जतिन सारना का बतौर यशपाल शर्मा कैरेक्टर पोस्टर शेयर किया है.

अभिनेता ने कैरेक्टर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'हिम्मतवाला और शानदार.. खतरनाक खेल के खतरनाक योद्धा से परिचय जो किसी भी खेल को बदल सकता है.. पेश है @thejatinsarna बतौर #यशपाल शर्मा #यह है 83. इस बार छतरी नहीं, भाई का बल्ला बोलेगा....'

दीपिाक पादुकोण ने अपनी रिलीज हो चुकी फिल्म 'छपाक' का म्यूजिक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'हर शब्द.. हर नोट... मालती की अद्भुत कहानी और हिम्मत को गाना और जिंदगी देना.'

आलिया भट्ट ने 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का मोशन पोस्टर रिलीज करते हुए फर्स्ट लुक कल रिलीज होने की जानकारी दी.

अमिताभ बच्चन ने मां के पल्लू को याद करते हुए ट्वीट किया और लिखा,  'बाईं आंख फड़कने लगी. सुना था बचपन में अशुभ होता है. डॉक्टर को दिखाने गए तो ये आंख के अंदर एक काला धब्बा निकला. डॉक्टर बोला 'कुछ नहीं है, ज्यादा उम्र की वजह से जो सफेद हिस्सा आंख का होता है, वह घिस गया है. जैसे बचपन में मां अपने पल्लू को गोल बनाकर, फूंक मारकर, गर्म करके आंख में लगा देती थीं, उसी तरह कीजिए, ठीक हो जाएगा...  मां तो है नहीं अब, बिजली से रूमाल को गरम करके लगा लिया है. पर बात कुछ बनी नहीं. मां का पल्लू, मां का पल्लू होता है.'

अनुपम खेर ने भी अपने प्रिय दोस्त के बेटे की शादी की तस्वीरें ट्विटर के जरिए फैंस के साथ साझा कीं.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.