ETV Bharat / sitara

प्रणब मुखर्जी ने निधन पर बॉलीवुड हस्तियों ने जताया शोक - pranab mukherjee demise

भारत के पूर्व राष्ट्रपति और भारत रत्न प्रणब मुखर्जी ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. आज 84 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. उनके निधन पर राजनेताओं के अलावा बॉलीवुड सितारों ने भी दुख जताया और सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

bollywood celebs gives tribute after pranab mukherjee demise
bollywood celebs gives tribute after pranab mukherjee demise
author img

By

Published : Aug 31, 2020, 7:43 PM IST

Updated : Aug 31, 2020, 7:55 PM IST

मुंबई : भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का आज 84 साल की उम्र में निधन हो गया है. बता दें, प्रणब मुखर्जी पिछले कई दिनों से दिल्ली के सेना अस्पताल में भर्ती थे.

इस महीने उनकी ब्रेन सर्जरी हुई थी, जिसके बाद से वह कोमा में थे. प्रणब मुखर्जी के निधन से बॉलीवुड जगत में भी शोक की लहर दौड़ पड़ी है.

पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने ट्वीट करते हुए लिखा, "मुझे उनसे मिलने का सम्मान प्राप्त हुआ था. उनकी मौजूदगी में 'पिंक' देखी थी, उसके बाद पूरी टीम के लिए बहुत ही गर्मजोशी के साथ डिनर का आयोजन किया गया था. उस अनुभव और उनके विनम्र शब्दों और व्यवहार को कभी भुला नहीं सकती. आपकी बहुत याद आएगी सर."

bollywood celebs gives tribute after pranab mukherjee demise
.

एक्टर रितेश देशमुख ने पूर्व राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, "गहरा दुख हुआ. भारत के लिए एक बड़ा नुकसान. भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सर को उनके काम और भारत के विकास में उनके योगदान के लिए हमेशा याद किया जाएगा. मैं उनके परिवार और उनके लाखों फॉलोवर्स के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं."

वहीं, रवीना टंडन ने ट्वीट करते हुए लिखा, "भारत के पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न श्री प्रणब मुखर्जी के निधन के बारे में सुनकर काफी दुख हुआ. दिवंगत आत्मा की शांति के लिए हार्दिक संवेदना और प्रार्थना."

  • Saddened to learn about demise of Former President of India, Bharat Ratna Shri Pranab Mukherjee. Heartfelt condolences and prayers for peace of the departed soul. #PranabMukherjee @CitiznMukherjee Om Shanti.🙏🏻🕉🙏🏻

    — Raveena Tandon (@TandonRaveena) August 31, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक्टर रणदीप हुड्डा ने प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, "राजनैतिक और वैचारिक सीमाओं से परे सम्मानित एक सच्चे राजनेता. भारत रत्न और भारत के पूर्व राष्ट्रपति...देश की बड़ी क्षति. ओम शांति."

मनोज बाजपेयी ने ट्वीट करते हुए लिखा, "दुखद बहुत दुःखद!!भगवान श्री प्रणव मुखर्जी जी की आत्मा को शांति दे !! एक अविरस्मरणिय यात्रा का समापन बहुत सारे योगदान जीवित रहेंगे."

bollywood celebs gives tribute after pranab mukherjee demise
.

अजय देवगन ने ट्विटर पर प्रणब मुखर्जी के निधन पर दुख जाहिर किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'भारत ने एक महान और सम्मानित नेता को खो देता है. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं.'

  • India loses a great statesman & respected leader 🙏 My condolences to the family.#PranabMukherjee

    — Ajay Devgn (@ajaydevgn) August 31, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुख़र्जी ने ट्वीट कर उनके निधन की जानकारी दी. जिसके बाद से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ पड़ी है.

मुंबई : भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का आज 84 साल की उम्र में निधन हो गया है. बता दें, प्रणब मुखर्जी पिछले कई दिनों से दिल्ली के सेना अस्पताल में भर्ती थे.

इस महीने उनकी ब्रेन सर्जरी हुई थी, जिसके बाद से वह कोमा में थे. प्रणब मुखर्जी के निधन से बॉलीवुड जगत में भी शोक की लहर दौड़ पड़ी है.

पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने ट्वीट करते हुए लिखा, "मुझे उनसे मिलने का सम्मान प्राप्त हुआ था. उनकी मौजूदगी में 'पिंक' देखी थी, उसके बाद पूरी टीम के लिए बहुत ही गर्मजोशी के साथ डिनर का आयोजन किया गया था. उस अनुभव और उनके विनम्र शब्दों और व्यवहार को कभी भुला नहीं सकती. आपकी बहुत याद आएगी सर."

bollywood celebs gives tribute after pranab mukherjee demise
.

एक्टर रितेश देशमुख ने पूर्व राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, "गहरा दुख हुआ. भारत के लिए एक बड़ा नुकसान. भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सर को उनके काम और भारत के विकास में उनके योगदान के लिए हमेशा याद किया जाएगा. मैं उनके परिवार और उनके लाखों फॉलोवर्स के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं."

वहीं, रवीना टंडन ने ट्वीट करते हुए लिखा, "भारत के पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न श्री प्रणब मुखर्जी के निधन के बारे में सुनकर काफी दुख हुआ. दिवंगत आत्मा की शांति के लिए हार्दिक संवेदना और प्रार्थना."

  • Saddened to learn about demise of Former President of India, Bharat Ratna Shri Pranab Mukherjee. Heartfelt condolences and prayers for peace of the departed soul. #PranabMukherjee @CitiznMukherjee Om Shanti.🙏🏻🕉🙏🏻

    — Raveena Tandon (@TandonRaveena) August 31, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक्टर रणदीप हुड्डा ने प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, "राजनैतिक और वैचारिक सीमाओं से परे सम्मानित एक सच्चे राजनेता. भारत रत्न और भारत के पूर्व राष्ट्रपति...देश की बड़ी क्षति. ओम शांति."

मनोज बाजपेयी ने ट्वीट करते हुए लिखा, "दुखद बहुत दुःखद!!भगवान श्री प्रणव मुखर्जी जी की आत्मा को शांति दे !! एक अविरस्मरणिय यात्रा का समापन बहुत सारे योगदान जीवित रहेंगे."

bollywood celebs gives tribute after pranab mukherjee demise
.

अजय देवगन ने ट्विटर पर प्रणब मुखर्जी के निधन पर दुख जाहिर किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'भारत ने एक महान और सम्मानित नेता को खो देता है. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं.'

  • India loses a great statesman & respected leader 🙏 My condolences to the family.#PranabMukherjee

    — Ajay Devgn (@ajaydevgn) August 31, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुख़र्जी ने ट्वीट कर उनके निधन की जानकारी दी. जिसके बाद से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ पड़ी है.

Last Updated : Aug 31, 2020, 7:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.