मुंबई: पूर्व विदेश मंत्री एवं भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज का मंगलवार रात निधन हो गया. वह 67 वर्ष की थीं. स्वराज को उनके स्वास्थ्य में गिरावट के बाद मंगलवार को करीब साढ़े नौ बजे दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल लाया गया और उन्हें सीधे आपातकालीन वॉर्ड में ले जाया गया. एम्स के चिकित्सकों ने बताया कि दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया.
स्वराज के निधन पर पूरे देश में शोक की लहर है. पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन के बाद दुनिया के तमाम हिस्सों से शोक संवेदनाएं व्यक्त की गईं. बी-टाउन के सदस्यों ने भी 67 वर्षीय भाजपा नेता के निधन पर दुख व्यक्त किया है.
बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने एक लाइव वीडियो में कहा कि उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह के दौरान उनसे मुलाकात की थी. स्वराज ने उन्हें मिलने बुलाया था. खेर ने कहा कि वो एक महान वक्ता और करिश्माई नेता थीं.
जावेद अख्तर ने कहा कि वो लोकसभा में हमारे हक की आवाज उठाती रहती थी. उन्होंने लिखा, 'सुषमा जी के निधन से बेहद दुखी हूं. म्यूजिक इंडस्ट्री उनकी कर्जदार रहेगी क्योंकि वो लोकसभा में हमारे हक की आवाज उठाती थीं. आप बेहतरीन इंसान हैं सुषमा जी. हम आपके हमेशा आभारी रहेंगे.'
स्वराज को एक 'शालीन और ईमानदार नेता' कहते हुए लता मंगेशकर ने लिखा, 'सुषमा स्वराज जी के आकस्मिक निधन के बारे में सुनकर बहुत दुःख हुआ. एक शालीन और ईमानदार नेता, एक संवेदनशील और निस्वार्थ आत्मा, संगीत और कविता की एक गहरी समझ और एक प्रिय मित्र. हमारी पूर्व विदेश मंत्री हमेशा को याद किया जाएगा.'
आयुष्मान खुराना ने भी दुख व्यक्त करते हुए लिखा, 'सुषमास्वराज जी, आपकी आत्मा को शांति मिले.'
गौरतलब है, इससे पहले आज भाजपा की इस वरिष्ठ नेता ने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को रद्द करने का स्वागत किया था और इस कदम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया था. स्वराज ने ट्वीट किया था, 'प्रधानमंत्री आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. मैं इस दिन को अपने जीवनकाल में देखने का इंतजार कर रही थी.'
बता दें, 2014 में मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में स्वराज को विदेश मंत्री नियुक्त किया गया था. अपने कार्यकाल के दौरान बीजेपी नेता ट्विटर पर सक्रिय और लोकप्रिय रहीं.
स्वराज के निधन की खबर के तुरंत बाद, परिणीति चोपड़ा, शबाना आजमी, जावेद अख्तर, स्वरा भास्कर, सनी देओल, बोमन ईरानी, रितेश देशमुख, एकता कपूर, अनुपम खेर, करण जौहर, रवीना टंडन और मधुर भंडारकर सहित कई बॉलीवुड हस्तियों ने शोक जताया. करण जौहर और रवीना टंडन समेत कई अन्य सितारों ने भी सुषमा स्वराज के निधन की खबर पर गहरा दुख जताया है और श्रद्धांजलि अर्पित की है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर मंगलवार को गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि भारतीय राजनीति के एक गौरवशाली अध्याय का अंत हो गया. उनके परिवार में पति स्वराज कौशल और बेटी बांसुरी हैं. केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, राजनाथ सिंह, पीयूष गोयल और नितिन गडकरी उन शुरुआती नेताओं में से थे जो स्वराज के निधन की खबर के बाद एम्स पहुंचे थे.