ETV Bharat / sitara

अभिनेत्रियों के प्यार में क्लीन बोल्ड हुए ये क्रिकेटर्स, लेकिन अधूरा रह गया इश्क - रोहित शर्मा और सोफिया हयात

बॉलीवुड और क्रिकेट के बीच पुराने समय से ही एक खास रिश्ता है. दोनों ही क्षेत्र ग्लैमर और लोकप्रियता से भरपूर हैं. दशकों से क्रिकेटरों और बॉलीवुड अभिनेत्रियों के बीच अफेयर की खबरें आती रही हैं. लेकिन हर किसी का सफर शादी के बंधन तक नहीं पहुंच पाता है. बहुत सारी ऐसी जोड़ियां हैं, जो शादी करने में सफल रही हैं. तो वहीं कई जोड़ियां ऐसी भी हैं जिनके अफेयर की चर्चा तो खूब हुई, लेकिन उनकी शादी ना हो सकी.

Bollywood Actress Who Fell In Love With Cricketers But Their Love Stories Failed
अभिनेत्रियों के प्यार में क्लीन बोल्ड हुए ये क्रिकेटर्स, लेकिन अधूरा रह गया इश्क
author img

By

Published : Nov 16, 2020, 5:55 PM IST

Updated : Nov 16, 2020, 6:00 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड और क्रिकेट का रिश्ता काफी पुराना है. क्रिकेटरों और बॉलीवु़ड हसीनाओं के अफेयर की चर्चा अक्सर सुनने को मिलती है. इनमें से कई ने अपने प्यार को शादी तक पहुंचाया तो कुछ सिर्फ गॉसिप बनकर ही रह गए.

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली, युवराज सिंह और हेज़ल कीच, जहीर खान और सागरिका घाटगे, हरभजन सिंह और गीता बसरा, के.एल राहुल और आथिया शेट्टी, हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविच वो कपल्स हैं, जिनके प्यार ने बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के रिश्ते को मजबूत किया है.

लेकिन आज बात करेंगे क्रिकेट खिलाड़ी और उन एक्ट्रेसेस की जोड़ियों की जिनकी प्यार की चर्चा तो खूब हुई. लेकिन उनकी लव स्टोरी अधूरी रह गई.

कपिल देव और सारिका

देश को पहला वर्ल्ड कप दिलवाने वाले कपिल देव देश के सबसे मशहूर क्रिकेटर रहे हैं. एक वक्त जब लाखों लड़कियां कपिल देव पर दिल हारती थीं. तो उस समय कपिल देव का दिल आया था अभिनेत्री सारिका पर. जी हां, सारिका और कपिल देव की लव स्टोरी खूब सुर्खियों में छाई थी. दिल्ली की सारिका ठाकुर ने चार साल की उम्र में ही फिल्मी करियर शुरू कर दिया था.

Bollywood Actress Who Fell In Love With Cricketers But Their Love Stories Failed
कपिल देव और सारिका

दोनों की मुलाकात एक पार्टी में हुई. उस समय दोनों ही सिंगल थे. एक-दूसरे के प्यार में पड़ने के बाद कपिल ने सारिका को अपने परिवार से भी मिलवाया था. हालांकि यह रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चल पाया और दोनों का ब्रेकअप हो गया. जिसके बाद कपिल देव ने वापस अपनी पूर्व गर्लफ्रेंड रोमी भाटिया का हाथ थाम लिया. बाद में सारिका भी अपने जिंदगी में आगे बढ़ गईं और कमल हासन के साथ घर बसा लिया.

Bollywood Actress Who Fell In Love With Cricketers But Their Love Stories Failed
कपिल देव और सारिका

ईशा शेरवानी और जहीर खान

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अब अभिनेत्री सागरिका घाटके से शादी कर चुके हैं, लेकिन आपको बता दें सागरिका से पहले जहीर ने करीब आठ साल तक अभिनेत्री ईशा शेरवानी को डेट किया था. खबर ये भी आई थी की दोनों की शादी के कार्ड तक छप गए थे पर दोनों के बीच दूरी आ गयी और ये रिश्ता खत्म हो गया.

Bollywood Actress Who Fell In Love With Cricketers But Their Love Stories Failed
ईशा शेरवानी और जहीर खान

सौरभ गांगुली और नगमा

सौरभ गांगुली और नगमा की लव स्टोरी काफी चर्चित रही और खूब विवादों में भी छाई थी. सौरभ जब नगमा के प्यार में पड़े तो उस वक्त वह पहले से ही शादीशुदा थे. 1999 में क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी. जिसके बाद से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं. हालांकि दोनों ने कभी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की.

Bollywood Actress Who Fell In Love With Cricketers But Their Love Stories Failed
सौरभ गांगुली और नगमा

नगमा एक दक्षिण भारतीय फिल्मों की अभिनेत्री हैं. जिन्होंने काफी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. साल 2000 की शुरुआत में गांगुली और नगमा के रिलेशनशिप की खबरों से बाज़ार काफी गर्म था. जिसके कारण सौरभ गांगुली की शादी-शुदा जिंदगी पर भी असर पड़ने लगा था. खबरें यह भी थीं कि इस रिलेशन के कारण गांगुली की पत्नी डोना उन्‍हें तलाक भी देने वाली थीं, लेकिन सौरभ ने सब कुछ संभालते हुए नगमा के साथ ब्रेकअप कर लिया.

सचिन तेंदुलकर और शिल्पा शिरोडकर

सचिन तेंदुलकर और शिल्पा शिरोडकर, एक वक्त था जब मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का नाम मॉडल और एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर के साथ जुड़ता था. दोनों के रिलेशनशिप की खबरें उन दिनों अखबारों में सुर्खियां बनकर छपती थीं. इन दोनों के जुड़ने की बड़ी वजह इनका एक ही कल्चर का होना माना जाता था. हालांकि दोनों ने कभी इसका खुलासा नहीं किया. बाद में दोनों के रास्ते अलग हो गए.

Bollywood Actress Who Fell In Love With Cricketers But Their Love Stories Failed
सचिन तेंदुलकर और शिल्पा शिरोडकर

रवि शास्त्री और अमृता सिंह

टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री और अभिनेत्री अमृता राव के बीच भी अफेयर की खबरें काफी सुर्खियों में थीं. ये रिश्ता असफल रहा और साल 1990 में शास्त्री ने रितु सिंह से शादी कर ली. वहीं अमृता सिंह ने अभिनेता सैफ अली खान से शादी कर ली थी.

Bollywood Actress Who Fell In Love With Cricketers But Their Love Stories Failed
रवि शास्त्री और अमृता सिंह

रवि शास्त्री और निमरत कौर

एक्ट्रेस निमरत कौर का नाम लंबे वक्त तक भारतीय क्रिकेट टीम के कोच और पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री के साथ जोड़ा गया. खबरों के मुताबिक इनका रिलेशन काफी लंबा चला, लेकिन इस खबरों की भनक दोनों ने ही मीडिया को नहीं लगने दी. दोनों की मुलाकात एक लग्जरी कार के लॉन्च इवेंट में हुई थी. इनका भी रिश्ता नहीं टिक सका. बाद में दोनों ने इस खबर से इनकार भी कर दिया था और इस खबर को बकवास बताया.

Bollywood Actress Who Fell In Love With Cricketers But Their Love Stories Failed
रवि शास्त्री और निमरत कौर

अजय जडेजा और माधुरी दीक्षित

एक ऐसा भी वक्त था जब बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित का दिल इंडियन क्रिकेटर अजय जडेजा के लिए धड़कता था. दोनों के इश्क की खूब चर्चा भी हुई थी. दोनों एक मैगजीन कवर शूट के दौरान एक-दूसरे से मिले थे. लेकिन अजय और माधुरी के बीच बात तब बिगड़ी जब अजय का नाम मैच फिक्सिंग मामले में सामने आया. जिसके बाद माधुरी ने डॉक्टर श्रीराम माधव नेने से शादी कर ली.

Bollywood Actress Who Fell In Love With Cricketers But Their Love Stories Failed
अजय जडेजा और माधुरी दीक्षित

सुरेश रैना और श्रुति हासन

श्रुति हासन का नाम सुरेश रैना के साथ जुड़ा था. श्रुति को रैना की टीम चेन्नई सुपर किंग्स को सपोर्ट करते हुए भी देखा गया था. हालांकि बाद में रैना ने एक ट्वीट कर इन खबरों पर फुल स्टॉप लगा दिया था और दोनों ने अपने प्रेम संबंध को अस्वीकार कर दिया.

Bollywood Actress Who Fell In Love With Cricketers But Their Love Stories Failed
सुरेश रैना और श्रुति हासन

सुष्मिता सेन और वसीम अकरम

सुष्मिता सेन और वसीम अकरम के संबंधों की अफवाहें तब मीडिया में आनी शुरू हुईं, जब यह दोनों भारतीय रियलिटी शो 'एक खिलाड़ी, एक हसीना' में बतौर जज बने. सुष्मिता सेन अपने संबंधों के बारे में मीडिया से हमेशा ओपन रही हैं. लेकिन उन्होंने वसीम अकरम के साथ अपने संबंधों के बारे में साफ साफ इनकार कर दिया था और वसीम अकरम ने भी संबंधों वाली बात से साफ मना कर दिया था. दोनों ने कहा कि वह सिर्फ दोस्त हैं और कुछ भी नहीं.

Bollywood Actress Who Fell In Love With Cricketers But Their Love Stories Failed
सुष्मिता सेन और वसीम अकरम

संगीता बिजलानी और मोहम्मद अजहरुद्दीन

1990 के दशक की शुरुआत में संगीता और मोहम्मद अजहरुद्दीन का अफेयर छाया रहा. हालांकि अजहरुद्दीन पहले से शादी शुदा थे. लेकिन उन्होंने अपनी पत्नी को तलाक देकर संगीता से शादी कर ली. बाद में इन दोनों का रिश्ता भी टूट गया. 2010 में संगीता बिजलानी और मोहम्मद अजहरुद्दीन का तलाक हो गया.

Bollywood Actress Who Fell In Love With Cricketers But Their Love Stories Failed
संगीता बिजलानी और मोहम्मद अजहरुद्दीन

नीना गुप्ता और विवियन रिचर्ड्स

बॉलीवुड अभिनेत्री नीना गुप्ता के संबंध 1980 में वेस्ट इंडीज के क्रिकेट खिलाड़ी विवियन रिचर्ड से थे. विवियन रिचर्ड्स पहले से ही शादी- शुदा थे. वो अपनी पहली शादी को तोड़ना नहीं चाहते थे, इसलिए उन्होंने नीना गुप्ता से शादी नहीं की. शादी के बिना विवियन रिचर्ड्स और नीना गुप्ता की एक बेटी है, जिसका नाम मसाबा है.

Bollywood Actress Who Fell In Love With Cricketers But Their Love Stories Failed
नीना गुप्ता और विवियन रिचर्ड्स

युवराज सिंह और दीपिका पादुकोण

भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह और दीपिका पादुकोण के अफेयर के किस्‍से बहुत मशहूर हुए थे. युवराज सिंह और दीपिका पादुकोण को कई मौकों पर एक साथ देखा गया, दोनों का रिलेशनशिप बहुत सुर्खियों में रहा था, लेकिन यह रिलेशनशिप ज़्यादा लंबे समय तक नहीं टिक सका. इसके बाद 2016 में युवराज सिंह की बॉलीवुड अभिनेत्री हेजल कीच से साथ शादी हो गई. हाल ही में 14 नवंबर को दीपिका पादुकोण भी अभिनेता रणवीर सिंह से शादी के बंधन में बंध गई हैं.

Bollywood Actress Who Fell In Love With Cricketers But Their Love Stories Failed
युवराज सिंह और दीपिका पादुकोण

युवराज सिंह और किम शर्मा

टीम इंडिया के सबसे हैंडसम क्रिकेटरों में से एक युवराज सिंह का नाम कभी अभिनेत्री किम शर्मा के साथ भी जुड़ा था. मीडिया में दोनों के अफेयर की खूब खबरें आई थीं, लेकिन ये दोनों भी अपने प्यार की गाड़ी को शादी की पटरी तक नहीं ले जा पाए. दोनों का ब्रेकअप हो गया. इसके बाद युवराज ने अभिनेत्री हेजल कीच के साथ कर ली.

Bollywood Actress Who Fell In Love With Cricketers But Their Love Stories Failed
युवराज सिंह और किम शर्मा

इमरान खान और जीनत अमान

पाकिस्तान के वर्तमान प्रधानमंत्री इमरान खान, जो अपने समय के नंबर एक आल-राउंडर थे उनका अफेयर अपने समय की सफल और खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस जीनत अमान के साथ था. दोनों काफी समय तक रिलेशनशिप में रहे हालांकि दोनों ने शादी नहीं की.

Bollywood Actress Who Fell In Love With Cricketers But Their Love Stories Failed
इमरान खान और जीनत अमान

रोहित शर्मा और सोफिया हयात

क्रिकेटर रोहित शर्मा कभी बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने बोल्ड अंदाज के लिए पहचानी जाने वाली मॉडल, एक्ट्रेस सोफिया हयात के प्यार में पागल थे. खुद सोफिया ने साल 2012 में रोहित से डेटिंग की बात का खुलासा किया था, लेकिन कुछ समय बाद ही दोनों की राहें जुदा हो गईं. इसके बाद रोहित शर्मा ने रितिका सजदेह से शादी कर ली.

Bollywood Actress Who Fell In Love With Cricketers But Their Love Stories Failed
रोहित शर्मा और सोफिया हयात

मोहसिन खान और रीना रॉय

रीना रॉय को पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से इस कदर प्यार हो गया था कि उन्होंने अपना शानदार एक्टिंग करियर बीच में ही छोड़ दिया. यह बात और रही कि यह रिश्ता लंबा नहीं चला. बाद में दोनों अलग हो गए. रीना और मोहसिन खान की एक बेटी सनम भी है. यह नाम रीना की फिल्म 'सनम तेरी कसम' पर रखा गया. सनम, रीना के साथ ही रहती हैं.

Bollywood Actress Who Fell In Love With Cricketers But Their Love Stories Failed
मोहसिन खान और रीना रॉय

मुंबई : बॉलीवुड और क्रिकेट का रिश्ता काफी पुराना है. क्रिकेटरों और बॉलीवु़ड हसीनाओं के अफेयर की चर्चा अक्सर सुनने को मिलती है. इनमें से कई ने अपने प्यार को शादी तक पहुंचाया तो कुछ सिर्फ गॉसिप बनकर ही रह गए.

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली, युवराज सिंह और हेज़ल कीच, जहीर खान और सागरिका घाटगे, हरभजन सिंह और गीता बसरा, के.एल राहुल और आथिया शेट्टी, हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविच वो कपल्स हैं, जिनके प्यार ने बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के रिश्ते को मजबूत किया है.

लेकिन आज बात करेंगे क्रिकेट खिलाड़ी और उन एक्ट्रेसेस की जोड़ियों की जिनकी प्यार की चर्चा तो खूब हुई. लेकिन उनकी लव स्टोरी अधूरी रह गई.

कपिल देव और सारिका

देश को पहला वर्ल्ड कप दिलवाने वाले कपिल देव देश के सबसे मशहूर क्रिकेटर रहे हैं. एक वक्त जब लाखों लड़कियां कपिल देव पर दिल हारती थीं. तो उस समय कपिल देव का दिल आया था अभिनेत्री सारिका पर. जी हां, सारिका और कपिल देव की लव स्टोरी खूब सुर्खियों में छाई थी. दिल्ली की सारिका ठाकुर ने चार साल की उम्र में ही फिल्मी करियर शुरू कर दिया था.

Bollywood Actress Who Fell In Love With Cricketers But Their Love Stories Failed
कपिल देव और सारिका

दोनों की मुलाकात एक पार्टी में हुई. उस समय दोनों ही सिंगल थे. एक-दूसरे के प्यार में पड़ने के बाद कपिल ने सारिका को अपने परिवार से भी मिलवाया था. हालांकि यह रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चल पाया और दोनों का ब्रेकअप हो गया. जिसके बाद कपिल देव ने वापस अपनी पूर्व गर्लफ्रेंड रोमी भाटिया का हाथ थाम लिया. बाद में सारिका भी अपने जिंदगी में आगे बढ़ गईं और कमल हासन के साथ घर बसा लिया.

Bollywood Actress Who Fell In Love With Cricketers But Their Love Stories Failed
कपिल देव और सारिका

ईशा शेरवानी और जहीर खान

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अब अभिनेत्री सागरिका घाटके से शादी कर चुके हैं, लेकिन आपको बता दें सागरिका से पहले जहीर ने करीब आठ साल तक अभिनेत्री ईशा शेरवानी को डेट किया था. खबर ये भी आई थी की दोनों की शादी के कार्ड तक छप गए थे पर दोनों के बीच दूरी आ गयी और ये रिश्ता खत्म हो गया.

Bollywood Actress Who Fell In Love With Cricketers But Their Love Stories Failed
ईशा शेरवानी और जहीर खान

सौरभ गांगुली और नगमा

सौरभ गांगुली और नगमा की लव स्टोरी काफी चर्चित रही और खूब विवादों में भी छाई थी. सौरभ जब नगमा के प्यार में पड़े तो उस वक्त वह पहले से ही शादीशुदा थे. 1999 में क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी. जिसके बाद से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं. हालांकि दोनों ने कभी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की.

Bollywood Actress Who Fell In Love With Cricketers But Their Love Stories Failed
सौरभ गांगुली और नगमा

नगमा एक दक्षिण भारतीय फिल्मों की अभिनेत्री हैं. जिन्होंने काफी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. साल 2000 की शुरुआत में गांगुली और नगमा के रिलेशनशिप की खबरों से बाज़ार काफी गर्म था. जिसके कारण सौरभ गांगुली की शादी-शुदा जिंदगी पर भी असर पड़ने लगा था. खबरें यह भी थीं कि इस रिलेशन के कारण गांगुली की पत्नी डोना उन्‍हें तलाक भी देने वाली थीं, लेकिन सौरभ ने सब कुछ संभालते हुए नगमा के साथ ब्रेकअप कर लिया.

सचिन तेंदुलकर और शिल्पा शिरोडकर

सचिन तेंदुलकर और शिल्पा शिरोडकर, एक वक्त था जब मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का नाम मॉडल और एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर के साथ जुड़ता था. दोनों के रिलेशनशिप की खबरें उन दिनों अखबारों में सुर्खियां बनकर छपती थीं. इन दोनों के जुड़ने की बड़ी वजह इनका एक ही कल्चर का होना माना जाता था. हालांकि दोनों ने कभी इसका खुलासा नहीं किया. बाद में दोनों के रास्ते अलग हो गए.

Bollywood Actress Who Fell In Love With Cricketers But Their Love Stories Failed
सचिन तेंदुलकर और शिल्पा शिरोडकर

रवि शास्त्री और अमृता सिंह

टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री और अभिनेत्री अमृता राव के बीच भी अफेयर की खबरें काफी सुर्खियों में थीं. ये रिश्ता असफल रहा और साल 1990 में शास्त्री ने रितु सिंह से शादी कर ली. वहीं अमृता सिंह ने अभिनेता सैफ अली खान से शादी कर ली थी.

Bollywood Actress Who Fell In Love With Cricketers But Their Love Stories Failed
रवि शास्त्री और अमृता सिंह

रवि शास्त्री और निमरत कौर

एक्ट्रेस निमरत कौर का नाम लंबे वक्त तक भारतीय क्रिकेट टीम के कोच और पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री के साथ जोड़ा गया. खबरों के मुताबिक इनका रिलेशन काफी लंबा चला, लेकिन इस खबरों की भनक दोनों ने ही मीडिया को नहीं लगने दी. दोनों की मुलाकात एक लग्जरी कार के लॉन्च इवेंट में हुई थी. इनका भी रिश्ता नहीं टिक सका. बाद में दोनों ने इस खबर से इनकार भी कर दिया था और इस खबर को बकवास बताया.

Bollywood Actress Who Fell In Love With Cricketers But Their Love Stories Failed
रवि शास्त्री और निमरत कौर

अजय जडेजा और माधुरी दीक्षित

एक ऐसा भी वक्त था जब बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित का दिल इंडियन क्रिकेटर अजय जडेजा के लिए धड़कता था. दोनों के इश्क की खूब चर्चा भी हुई थी. दोनों एक मैगजीन कवर शूट के दौरान एक-दूसरे से मिले थे. लेकिन अजय और माधुरी के बीच बात तब बिगड़ी जब अजय का नाम मैच फिक्सिंग मामले में सामने आया. जिसके बाद माधुरी ने डॉक्टर श्रीराम माधव नेने से शादी कर ली.

Bollywood Actress Who Fell In Love With Cricketers But Their Love Stories Failed
अजय जडेजा और माधुरी दीक्षित

सुरेश रैना और श्रुति हासन

श्रुति हासन का नाम सुरेश रैना के साथ जुड़ा था. श्रुति को रैना की टीम चेन्नई सुपर किंग्स को सपोर्ट करते हुए भी देखा गया था. हालांकि बाद में रैना ने एक ट्वीट कर इन खबरों पर फुल स्टॉप लगा दिया था और दोनों ने अपने प्रेम संबंध को अस्वीकार कर दिया.

Bollywood Actress Who Fell In Love With Cricketers But Their Love Stories Failed
सुरेश रैना और श्रुति हासन

सुष्मिता सेन और वसीम अकरम

सुष्मिता सेन और वसीम अकरम के संबंधों की अफवाहें तब मीडिया में आनी शुरू हुईं, जब यह दोनों भारतीय रियलिटी शो 'एक खिलाड़ी, एक हसीना' में बतौर जज बने. सुष्मिता सेन अपने संबंधों के बारे में मीडिया से हमेशा ओपन रही हैं. लेकिन उन्होंने वसीम अकरम के साथ अपने संबंधों के बारे में साफ साफ इनकार कर दिया था और वसीम अकरम ने भी संबंधों वाली बात से साफ मना कर दिया था. दोनों ने कहा कि वह सिर्फ दोस्त हैं और कुछ भी नहीं.

Bollywood Actress Who Fell In Love With Cricketers But Their Love Stories Failed
सुष्मिता सेन और वसीम अकरम

संगीता बिजलानी और मोहम्मद अजहरुद्दीन

1990 के दशक की शुरुआत में संगीता और मोहम्मद अजहरुद्दीन का अफेयर छाया रहा. हालांकि अजहरुद्दीन पहले से शादी शुदा थे. लेकिन उन्होंने अपनी पत्नी को तलाक देकर संगीता से शादी कर ली. बाद में इन दोनों का रिश्ता भी टूट गया. 2010 में संगीता बिजलानी और मोहम्मद अजहरुद्दीन का तलाक हो गया.

Bollywood Actress Who Fell In Love With Cricketers But Their Love Stories Failed
संगीता बिजलानी और मोहम्मद अजहरुद्दीन

नीना गुप्ता और विवियन रिचर्ड्स

बॉलीवुड अभिनेत्री नीना गुप्ता के संबंध 1980 में वेस्ट इंडीज के क्रिकेट खिलाड़ी विवियन रिचर्ड से थे. विवियन रिचर्ड्स पहले से ही शादी- शुदा थे. वो अपनी पहली शादी को तोड़ना नहीं चाहते थे, इसलिए उन्होंने नीना गुप्ता से शादी नहीं की. शादी के बिना विवियन रिचर्ड्स और नीना गुप्ता की एक बेटी है, जिसका नाम मसाबा है.

Bollywood Actress Who Fell In Love With Cricketers But Their Love Stories Failed
नीना गुप्ता और विवियन रिचर्ड्स

युवराज सिंह और दीपिका पादुकोण

भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह और दीपिका पादुकोण के अफेयर के किस्‍से बहुत मशहूर हुए थे. युवराज सिंह और दीपिका पादुकोण को कई मौकों पर एक साथ देखा गया, दोनों का रिलेशनशिप बहुत सुर्खियों में रहा था, लेकिन यह रिलेशनशिप ज़्यादा लंबे समय तक नहीं टिक सका. इसके बाद 2016 में युवराज सिंह की बॉलीवुड अभिनेत्री हेजल कीच से साथ शादी हो गई. हाल ही में 14 नवंबर को दीपिका पादुकोण भी अभिनेता रणवीर सिंह से शादी के बंधन में बंध गई हैं.

Bollywood Actress Who Fell In Love With Cricketers But Their Love Stories Failed
युवराज सिंह और दीपिका पादुकोण

युवराज सिंह और किम शर्मा

टीम इंडिया के सबसे हैंडसम क्रिकेटरों में से एक युवराज सिंह का नाम कभी अभिनेत्री किम शर्मा के साथ भी जुड़ा था. मीडिया में दोनों के अफेयर की खूब खबरें आई थीं, लेकिन ये दोनों भी अपने प्यार की गाड़ी को शादी की पटरी तक नहीं ले जा पाए. दोनों का ब्रेकअप हो गया. इसके बाद युवराज ने अभिनेत्री हेजल कीच के साथ कर ली.

Bollywood Actress Who Fell In Love With Cricketers But Their Love Stories Failed
युवराज सिंह और किम शर्मा

इमरान खान और जीनत अमान

पाकिस्तान के वर्तमान प्रधानमंत्री इमरान खान, जो अपने समय के नंबर एक आल-राउंडर थे उनका अफेयर अपने समय की सफल और खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस जीनत अमान के साथ था. दोनों काफी समय तक रिलेशनशिप में रहे हालांकि दोनों ने शादी नहीं की.

Bollywood Actress Who Fell In Love With Cricketers But Their Love Stories Failed
इमरान खान और जीनत अमान

रोहित शर्मा और सोफिया हयात

क्रिकेटर रोहित शर्मा कभी बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने बोल्ड अंदाज के लिए पहचानी जाने वाली मॉडल, एक्ट्रेस सोफिया हयात के प्यार में पागल थे. खुद सोफिया ने साल 2012 में रोहित से डेटिंग की बात का खुलासा किया था, लेकिन कुछ समय बाद ही दोनों की राहें जुदा हो गईं. इसके बाद रोहित शर्मा ने रितिका सजदेह से शादी कर ली.

Bollywood Actress Who Fell In Love With Cricketers But Their Love Stories Failed
रोहित शर्मा और सोफिया हयात

मोहसिन खान और रीना रॉय

रीना रॉय को पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से इस कदर प्यार हो गया था कि उन्होंने अपना शानदार एक्टिंग करियर बीच में ही छोड़ दिया. यह बात और रही कि यह रिश्ता लंबा नहीं चला. बाद में दोनों अलग हो गए. रीना और मोहसिन खान की एक बेटी सनम भी है. यह नाम रीना की फिल्म 'सनम तेरी कसम' पर रखा गया. सनम, रीना के साथ ही रहती हैं.

Bollywood Actress Who Fell In Love With Cricketers But Their Love Stories Failed
मोहसिन खान और रीना रॉय
Last Updated : Nov 16, 2020, 6:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.