मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood Actress) डायना पेंटी (Diana Penty) अपने बोल्ड एंड सेक्सी लूक से हमेशा सोशल मीडिया (Social Media) पर छायी रहती हैं. इस बार उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 'जलेबी बाई' गाने पर डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जो अब वायरल हो रहा है. उनके इस धूम मचाने वाले वीडियो को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.
वैसे तो बॉलीवुड एक्ट्रेस डायना पेंटी को किसी पहचान की जरूरत नहीं है. वह हमेशा अपनी एक्टिंग से लोगों को हैरान करती हैं. सोशल मीडिया के माध्यम से दर्शकों के संपर्क में रहीं डायना पेंटी अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो अपलोड कर चर्चा में रही हैं.
पढ़ें : कैंडी केन लुक: निया शर्मा ने बैकलेस ड्रेस पहन चलाया हुस्न का जादू
हाल ही में डायना एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. यह उनकी किसी फिल्म की वजह से नहीं है, बल्कि 'जलेबी बाई' गाने पर लगाए ठूमकों की वजह से, जिसका वीडियो उन्होंने शेयर किया है. डायना का 'जलेबी बाई' गाने पर थिरकने का वीडियो फिलहाल वायरल हो रहा है. वहीं, इस वीडियो में वह भरपूर मस्ती करती नजर आ रही हैं.
बता दें कि फिल्म 'एटॉमिक' हो या 'कॉकटेल', डायना के अभिनय की सभी ने तारीफ की है.