ETV Bharat / sitara

बॉबी देओल ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 25 साल, ट्वीट कर फैंस का जताया आभार - Bobby Deol completed 25 years in bollywood

बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल ने सोमवार को हिंदी सिनेमा में 25 साल पूरे कर लिए हैं. उनका यह सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. इस खास मौके पर अभिनेता का कहना है कि वह सुख और दुख में लगातार समर्थन करने के लिए अपने प्रशंसकों के आभारी हैं और आखिरी सांस तक उनका मनोरंजन करते रहेंगे.

Bobby Deol pens heartfelt note, marks 25 years in Bollywood
बॉबी देओल ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 25 साल, ट्वीट कर फैंस का जताया आभार
author img

By

Published : Oct 5, 2020, 4:05 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल ने फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल पूरे कर लिए हैं. अपने करियर में बॉबी ने कई शानदार फिल्में दीं. बॉलीवुड में अपने 25 साल पूरे होने पर बॉबी ने कुछ ट्वीट कर अपने फैंस को शुक्रिया कहा.

उन्होंने पहले ट्वीट में लिखा, 'मुझे फिल्मों में 25 साल पूरे हो चुके हैं. यह जर्नी अक्टूबर 1995 से शुरू हुई थी. यह काफी जबरदस्त और भावनात्मक है. मैं गर्व से कहता हूं कि मैंने अपनी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं.'

  • It's been 25 years at the movies for me.. A journey that started in October of 1995.. an overwhelming and emotional one. I proudly say, I’ve seen the highs and the lows. The one thing these 25 years have taught me is, to never give up; always bounce back and keep moving ahead! pic.twitter.com/eiX3k1I4VU

    — Bobby Deol (@thedeol) October 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं दूसरे ट्वीट में एक्टर ने लिखा, 'इन 25 सालों ने मुझे जो एक चीज सिखाई है, वह कभी हार ना मानना है. हमेशा उठो और आगे बढ़ो. फिल्मों में अपने सहकर्मियों के साथ एक और 25 साल का इंतजार करने के लिए आपके सभी के प्यार और समर्थन के योग्य होने का वादा करता हूं. अपनी आखिरी सांस तक आपका मनोरंजन करता रहूंगा.'

  • Looking forward to another 25 years with my colleagues at the movies with a promise to be worthy of all your love and support and to entertain you till my end credits roll out!

    — Bobby Deol (@thedeol) October 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने आगे लिखा, "और मैं वादा करता हूं कि आपका तब तक मनोरंजन करता रहूंगा, जब तक मेरे आखिरी क्रेडिट रोल आउट ना हो जाए."

बॉबी के इस पोस्ट पर उनके फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं.

मालूम हो कि बॉबी देओल बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के बेटे हैं. बॉबी ने अपने करियर में 'बरसात', 'गुप्त', 'सोल्जर', 'अजनबी', 'बिच्छू' और 'हमराज' जैसी हिट फिल्में दीं.

2000 के दशक के अंत और 2010 के दशक की शुरुआत में उनके करियर में कुछ समय के ठहराव के बाद, एक्टर ने 'रेस 3' और 'हाउसफुल 4' जैसी कई बड़े स्टार वाली फिल्मों में काम किया, जिनकी सफलता से उनके करियर को एक नई दिशा मिली.

पढ़ें : कंगना ने शुरू की 'थलाइवी' की शूटिंग, सेट से सामने आईं तस्वीरें

बॉबी ने इस साल अपना डिजिटल डेब्यू नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म 'क्लास ऑफ 83' से किया और फिर उनकी एमएक्स ओरिजिनल पर वेब सीरीज 'आश्रम' आई. जो कि दर्शकों द्वारा काफी पसंद की गई.

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल ने फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल पूरे कर लिए हैं. अपने करियर में बॉबी ने कई शानदार फिल्में दीं. बॉलीवुड में अपने 25 साल पूरे होने पर बॉबी ने कुछ ट्वीट कर अपने फैंस को शुक्रिया कहा.

उन्होंने पहले ट्वीट में लिखा, 'मुझे फिल्मों में 25 साल पूरे हो चुके हैं. यह जर्नी अक्टूबर 1995 से शुरू हुई थी. यह काफी जबरदस्त और भावनात्मक है. मैं गर्व से कहता हूं कि मैंने अपनी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं.'

  • It's been 25 years at the movies for me.. A journey that started in October of 1995.. an overwhelming and emotional one. I proudly say, I’ve seen the highs and the lows. The one thing these 25 years have taught me is, to never give up; always bounce back and keep moving ahead! pic.twitter.com/eiX3k1I4VU

    — Bobby Deol (@thedeol) October 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं दूसरे ट्वीट में एक्टर ने लिखा, 'इन 25 सालों ने मुझे जो एक चीज सिखाई है, वह कभी हार ना मानना है. हमेशा उठो और आगे बढ़ो. फिल्मों में अपने सहकर्मियों के साथ एक और 25 साल का इंतजार करने के लिए आपके सभी के प्यार और समर्थन के योग्य होने का वादा करता हूं. अपनी आखिरी सांस तक आपका मनोरंजन करता रहूंगा.'

  • Looking forward to another 25 years with my colleagues at the movies with a promise to be worthy of all your love and support and to entertain you till my end credits roll out!

    — Bobby Deol (@thedeol) October 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने आगे लिखा, "और मैं वादा करता हूं कि आपका तब तक मनोरंजन करता रहूंगा, जब तक मेरे आखिरी क्रेडिट रोल आउट ना हो जाए."

बॉबी के इस पोस्ट पर उनके फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं.

मालूम हो कि बॉबी देओल बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के बेटे हैं. बॉबी ने अपने करियर में 'बरसात', 'गुप्त', 'सोल्जर', 'अजनबी', 'बिच्छू' और 'हमराज' जैसी हिट फिल्में दीं.

2000 के दशक के अंत और 2010 के दशक की शुरुआत में उनके करियर में कुछ समय के ठहराव के बाद, एक्टर ने 'रेस 3' और 'हाउसफुल 4' जैसी कई बड़े स्टार वाली फिल्मों में काम किया, जिनकी सफलता से उनके करियर को एक नई दिशा मिली.

पढ़ें : कंगना ने शुरू की 'थलाइवी' की शूटिंग, सेट से सामने आईं तस्वीरें

बॉबी ने इस साल अपना डिजिटल डेब्यू नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म 'क्लास ऑफ 83' से किया और फिर उनकी एमएक्स ओरिजिनल पर वेब सीरीज 'आश्रम' आई. जो कि दर्शकों द्वारा काफी पसंद की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.