ETV Bharat / sitara

22 साल की हुईं बर्थडे गर्ल अनन्या, शेयर की फीलिंग्स - एक्ट्रेस अनन्या पांडे

एक्ट्रेस अनन्या पांडे का आज जन्मदिन है. अनन्या ने अपने फैन्स के साथ शेयर किया कि उन्हें 22 साल का होने पर कैसा लग रहा है. उन्होने सभी को प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद भी कहा.

Birthday girl Ananya Panday shares what 22 feels like
बर्थडे गर्ल अनन्या ने शेयर किया 22 का होने पर कैसा लग रहा है
author img

By

Published : Oct 30, 2020, 10:43 PM IST

मुंबई : एक्ट्रेस अनन्या पांडे का आज जन्मदिन है. वह 22 साल की हो गई हैं. एक्ट्रेस ने ट्वीट कर के बताया कि इस उम्र में पहुंचने पर कैसा महसूस होता है.

अनन्या ने लिखा, "22 वां साल कैसा महसूस होता है - वार्म एन्ड फज्जी. प्यार, अच्छे वाइब्स और आशीर्वाद के लिए सभी को धन्यवाद. मैं हमेशा के लिए आभारी हूं, काश मैं सब को गले लगा सकती. "

  • what 22 feels like already - warm and fuzzy ❤️ thank you for all the love, good vibes and blessings 👼🏻 I’m forever grateful, I wish I could give everyone the tightest hug 🥺🤗 pic.twitter.com/VFye3GApJp

    — Ananya Panday (@ananyapandayy) October 30, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक्ट्रेस के जन्मदिन के अवसर पर फिल्म इंडस्ट्री के सहयोगियों, दोस्तों और फैंस ने उन्हें शुभकामनाएं सोशल मीडिया पर दी है.

अनन्या पांडे के पिता व अभिनेता चंकी पांडे ने भी अपनी बेटी को खास अंदाज में बर्थडे विश किया है.चंकी पांडे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह बेटी अनन्या के साथ नजर आ रहे हैं.इस प्यारी सी तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे मेरी अनन्या.'

पढ़ें : फिल्म 'फुटप्रिंट्स ऑन वॉटर' में शामिल हुए आदिल हुसैन

वहीं बात करें अभिनेत्री के वर्कफ्रंट की तो पिछली बार वह फिल्म 'खाली पीली' में नजर आई थीं. जिसमें उनके साथ अभिनेता ईशान खट्टर ने अहम किरदार निभाया था.

इन दिनों अनन्या गोवा में शकुन बत्रा की फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. इसेक अलावा वह करण जौहर द्वारा प्रोड्यूस की जा रही फिल्म 'फाइटर' में विजय देवराकोंडा के साथ नजर आएंगी.

इनपुट - आईएएनएस

मुंबई : एक्ट्रेस अनन्या पांडे का आज जन्मदिन है. वह 22 साल की हो गई हैं. एक्ट्रेस ने ट्वीट कर के बताया कि इस उम्र में पहुंचने पर कैसा महसूस होता है.

अनन्या ने लिखा, "22 वां साल कैसा महसूस होता है - वार्म एन्ड फज्जी. प्यार, अच्छे वाइब्स और आशीर्वाद के लिए सभी को धन्यवाद. मैं हमेशा के लिए आभारी हूं, काश मैं सब को गले लगा सकती. "

  • what 22 feels like already - warm and fuzzy ❤️ thank you for all the love, good vibes and blessings 👼🏻 I’m forever grateful, I wish I could give everyone the tightest hug 🥺🤗 pic.twitter.com/VFye3GApJp

    — Ananya Panday (@ananyapandayy) October 30, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक्ट्रेस के जन्मदिन के अवसर पर फिल्म इंडस्ट्री के सहयोगियों, दोस्तों और फैंस ने उन्हें शुभकामनाएं सोशल मीडिया पर दी है.

अनन्या पांडे के पिता व अभिनेता चंकी पांडे ने भी अपनी बेटी को खास अंदाज में बर्थडे विश किया है.चंकी पांडे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह बेटी अनन्या के साथ नजर आ रहे हैं.इस प्यारी सी तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे मेरी अनन्या.'

पढ़ें : फिल्म 'फुटप्रिंट्स ऑन वॉटर' में शामिल हुए आदिल हुसैन

वहीं बात करें अभिनेत्री के वर्कफ्रंट की तो पिछली बार वह फिल्म 'खाली पीली' में नजर आई थीं. जिसमें उनके साथ अभिनेता ईशान खट्टर ने अहम किरदार निभाया था.

इन दिनों अनन्या गोवा में शकुन बत्रा की फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. इसेक अलावा वह करण जौहर द्वारा प्रोड्यूस की जा रही फिल्म 'फाइटर' में विजय देवराकोंडा के साथ नजर आएंगी.

इनपुट - आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.