मुंबई : टीवी का रियलिटी शो बिग बॉस अपने टास्क और कंटेस्टेंट के बीच झगड़े को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहता है. अब शो से एक बड़ी खबर सामने आई है. बिग बॉस के घर में एक टास्क के दौरान कंटेस्टेंट देवोलीना को कमर में चोट लग गई थी. उनके इलाज के लिए मुंबई के अस्पताल से डॉक्टर को बुलाना पड़ा.
स्पॉटबॉय के मुताबिक, देवोलीना को चोट इतनी तेज लगी थी कि इलाज के लिए नानावटी अस्पताल से डॉक्टर को भी कॉल किया गया था. डॉक्टर ने बताया कि देवोलीना को बिग बॉस के टास्क के दौरान ये चोट लगी थी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
देवोलीना की जांच के लिए नानावटी अस्पताल के डॉक्टर अभिषेक मिहिर बपत को बुलाया गया था. डॉक्टर ने स्वीकार किया कि शो से उन्हें देवोलीना के चेकअप के लिए कॉन्टैक्ट किया गया था. डॉक्टर ने कहा, मैंने उनसे परेशानी ज्यादा होने पर कॉल करने के लिए कहा था, लेकिन उसके बाद मुझे कोई कॉल नहीं किया गया, इसलिए अब मुझे लगता है कि उनकी तबीयत ठीक हो गई होगी और देवोलीना अब बिल्कुल ठीक हैं.
पढ़ें - रश्मि देसाई को प्रपोज कर सकता था : अरहान खान
खैर, अब अगर घर में देवोलीना की बात करें तो उनकी घर में यात्रा काफी अलग रही है. वह एक बार घर से बेघर भी हो चुकी हैं, लेकिन बाद में उन्हें वाइल्डकार्ड के जरिए दोबारा एंट्री दी गई थी. इस हफ्ते भी शो में कुछ मजाकिया अंदाज से देवोलीना और आरती सिंह को बेघर करने की घोषणा हुई थी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
हालांकि ये सिर्फ एक मजाक था और इस हफ्ते सिर्फ खेसारी लाल यादव बाहर हुए थे. देवोलीना पिछले दिनों सिद्धार्थ के साथ फ्लर्ट करती हुई भी नजर आई थीं. देवोलीना के इस खास अंदाज को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.