ETV Bharat / sitara

बिग बी ने बेटे अभिषेक को बताया अपना 'गर्व'

अभिषेक बच्चन की हालिया रिलीज डिजिटल फिल्म 'द बिग बुल' में उनके काम की तारीफ करते हुए अमिताभ बच्चन ने बटे को अपना गर्व बताया.

Big B calls son Abhishek Bachchan 'father's pride'
बिग बी ने बेटे अभिषेक को बताया अपना 'गर्व'
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 5:51 PM IST

मुंबई : अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे अभिषेक बच्चन का वर्णन 'पिता का गर्व' के रूप में किया है. अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने लिखा है, 'वेलडन बडी...डब्ल्यूएचटीसीटीडब्ल्यू.एक पिता का गर्व.'

गुरुवार रात को अमिताभ ने अपना यह पोस्ट अभिषेक की हालिया रिलीज डिजिटल फिल्म 'द बिग बुल' में उनके किए काम की तारीफ में की.

पढ़ें : बिग बी ने वो जमाना याद किया, जब फिल्में 50 से 100 हफ्ते चला करती थी

हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब बिग बी ने इस एक्रोनेम का इस्तेमाल किया है, बल्कि इससे पहले जब अभिषेक ने 'द बिग बुल' की रिलीज का ऐलान किया था, तब भी अमिताभ ने लिखा था, 'रिमेंबर भइयू डब्ल्यूएचटीसीटीडब्ल्यू..!!'

पढ़ें : अभिषेक बच्चन ने सभी से मास्क पहनने के लिए किया आग्रह

'द बिग बुल' साल 1992 में हुई एक बड़ी धांधली की सच्ची घटना पर आधारित है. कहा जा रहा है कि यह शेयर ब्रोकर हर्षद मेहता की जिंदगी से प्रेरित है.

मुंबई : अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे अभिषेक बच्चन का वर्णन 'पिता का गर्व' के रूप में किया है. अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने लिखा है, 'वेलडन बडी...डब्ल्यूएचटीसीटीडब्ल्यू.एक पिता का गर्व.'

गुरुवार रात को अमिताभ ने अपना यह पोस्ट अभिषेक की हालिया रिलीज डिजिटल फिल्म 'द बिग बुल' में उनके किए काम की तारीफ में की.

पढ़ें : बिग बी ने वो जमाना याद किया, जब फिल्में 50 से 100 हफ्ते चला करती थी

हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब बिग बी ने इस एक्रोनेम का इस्तेमाल किया है, बल्कि इससे पहले जब अभिषेक ने 'द बिग बुल' की रिलीज का ऐलान किया था, तब भी अमिताभ ने लिखा था, 'रिमेंबर भइयू डब्ल्यूएचटीसीटीडब्ल्यू..!!'

पढ़ें : अभिषेक बच्चन ने सभी से मास्क पहनने के लिए किया आग्रह

'द बिग बुल' साल 1992 में हुई एक बड़ी धांधली की सच्ची घटना पर आधारित है. कहा जा रहा है कि यह शेयर ब्रोकर हर्षद मेहता की जिंदगी से प्रेरित है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.