हैदराबाद : सोशल मीडिया पर आज भी धूम मचा रहा इंटरनेट सेंसेशन सॉन्ग 'काचा बादाम' फेम सिंगर भूबन बदयाकर एक बार फिर चर्चा में हैं. हाल ही में सड़क हादसे में घायल हुए भूबन ने अपने उस बयान पर माफी मांगी हैं, जिसमें उन्होंने 'काचा बादाम' गाने से फेमस होने के बाद खुद को सेलिब्रिटी बताया था. भूबन के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने उन्हें घेरना शुरू कर दिया था.
हाल ही में एक प्रोग्राम में बोलते हुए भूबन ने माना कि उनका सेलिब्रिटी वाला कमेंट निंदनीय था. उन्होंने कहा, 'मुझे अब महसूस हो गया है कि मुझे ऐसा नहीं कहना चाहिए था, लोगों ने ही मुझे सेलिब्रिटी बनाया है अगर मेरे हालात दोबारा बिगड़े तो मैं फिर से काचा बादाम बेचना शुरू कर दूंगा, लोगों से इतना प्यार मिलने पर मैं खुद को खुशकिस्मत मानता हूं, मैं एक साधारण इंसान हूं और जिंदगी को साधारण ही जिया है, स्टारडम, मीडिया अटेंशन और ग्लैमर हमेशा नहीं रहता है, लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं कि एक बतौर इंसान में बदला नहीं हूं'.
बता दें, 'काचा बादाम' के बाद भूबन ने अपना नया 'आमर नोटून गाड़ी' (माय न्यू कार) रिकॉर्ड किया, जो उनकी नई कार पर बेस्ड है. यह गाना भूबन के एक्सिडेंट के ठीक एक हफ्ते बाद रिलीज हुआ.
बता दें, हाल ही में भूबन एक सड़क हादसे का शिकार हुए थे. यह हादसा उस वक्त हुआ जब भूबन अपनी नई कार चलाना खीख रहे थे. गौरतलब है कि भूबन अपने वायरल सॉन्ग 'काचा बादाम' से देश और दुनिया में मशहूर हो चुके हैं.
वायरल सॉन्ग 'काचा बादाम' पर सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब वीडियो शेयर किये. ना केवल आम लोग बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स और क्रिकेट जगत के खिलाड़ियों ने भी काचा बादाम पर रील बनाकर सोशल मीडिया छोड़ी थी.
ये भी पढ़ें : कौन हैं 'आप' के भगवंत मान, जो पंजाब में कॉमेडियन से मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं