ETV Bharat / sitara

'बाला' टीजर आउटः आयुष्मान ने गंजा बन गाया किंग खान और काका का गाना - ayushmann khurrana upcoming film teaser release

नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्टर आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म 'बाला' का मजेदार टीजर रिलीज हुआ है. टीजर में आयुष्मान लोगों को बॉलीवुड के नोस्टैल्जिया में ले जा रहे हैं.

bala
author img

By

Published : Aug 26, 2019, 7:01 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 8:46 AM IST

मुंबईः आयुष्मान खुराना स्टारर अपकमिंग फिल्म 'बाला' का टीजर आउट हो चुका है, और अभिनेता लोगों को बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना और किंग खान शाहरूख खान का नोस्टैलजिया करा रहे हैं, लेकिन गंजेपन को डोज के साथ.


अमर कौशिक द्वारा डायरेक्टेड बाला प्रीमेच्योर गंजे आदमी की कहानी है, जिसका किरदार निभा रहे हैं आयुष्मान खुराना.

टीजर की शुरुआत आयुष्मान द्वारा एसआरके के आईकॉनिक दीवाना बाईक स्टंट के साथ होती है. अभिनेता खुशी-खुशी बाईक राइड करते हुए और कोई न कोई चाहिए गाने पर शाहरूख खान के सिग्नेचर स्टेप को कर रहे हैं.

पढ़ें- 'ड्रीम गर्ल' ट्रेलर लॉन्च: साड़ी में पहुंचे आयुष्मान तो खूब बजी सीटियां

लेकिन यह खुशी सिर्फ चंद सेकेण्ड्स की ही होती है तभी एक तेज हवा आती है और अभिनेता का आधा-गंजा सिर दिख जाता है.

अचानक ही गाना बदलता है वह भी कड़कती बिजली के साथ और राजेश खन्ना के सुपरहिट सॉन्ग ये जो मोहब्बत है बजने लगता है और आयुष्मान उदास हो जाते हैं.

आयुष्मान ने अपने इंस्टा पर टीजर शेयर करते हुए कैप्शन दिया, "यह कुछ बॉल्ड, उप्प्पस बाल्ड मूव्स दिखाने का टाइम है."

टीजर को नेटिजन्स समेत बॉलीवुड से भी काफी एपरीशियेशन मिल रही है. एक्टर अर्जुन कपूर ने लिखा, "तुम बाल सा लड़के हो." रकुल ने इस पर हंसी वाला कमेंट किया.बाला में यामी गौतम और भूमि पेडनेकर भी लीड में हैं, फिल्म 22 नवंबर को रिलीज होने के लिए शेड्यूल्ड है.

मुंबईः आयुष्मान खुराना स्टारर अपकमिंग फिल्म 'बाला' का टीजर आउट हो चुका है, और अभिनेता लोगों को बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना और किंग खान शाहरूख खान का नोस्टैलजिया करा रहे हैं, लेकिन गंजेपन को डोज के साथ.


अमर कौशिक द्वारा डायरेक्टेड बाला प्रीमेच्योर गंजे आदमी की कहानी है, जिसका किरदार निभा रहे हैं आयुष्मान खुराना.

टीजर की शुरुआत आयुष्मान द्वारा एसआरके के आईकॉनिक दीवाना बाईक स्टंट के साथ होती है. अभिनेता खुशी-खुशी बाईक राइड करते हुए और कोई न कोई चाहिए गाने पर शाहरूख खान के सिग्नेचर स्टेप को कर रहे हैं.

पढ़ें- 'ड्रीम गर्ल' ट्रेलर लॉन्च: साड़ी में पहुंचे आयुष्मान तो खूब बजी सीटियां

लेकिन यह खुशी सिर्फ चंद सेकेण्ड्स की ही होती है तभी एक तेज हवा आती है और अभिनेता का आधा-गंजा सिर दिख जाता है.

अचानक ही गाना बदलता है वह भी कड़कती बिजली के साथ और राजेश खन्ना के सुपरहिट सॉन्ग ये जो मोहब्बत है बजने लगता है और आयुष्मान उदास हो जाते हैं.

आयुष्मान ने अपने इंस्टा पर टीजर शेयर करते हुए कैप्शन दिया, "यह कुछ बॉल्ड, उप्प्पस बाल्ड मूव्स दिखाने का टाइम है."

टीजर को नेटिजन्स समेत बॉलीवुड से भी काफी एपरीशियेशन मिल रही है. एक्टर अर्जुन कपूर ने लिखा, "तुम बाल सा लड़के हो." रकुल ने इस पर हंसी वाला कमेंट किया.बाला में यामी गौतम और भूमि पेडनेकर भी लीड में हैं, फिल्म 22 नवंबर को रिलीज होने के लिए शेड्यूल्ड है.
Intro:Body:

'बाला' टीजर आउटः आयुष्मान ने गंजा बन गाया किंग खान और काका का गाना

मुंबईः आयुष्मान खुराना स्टारर अपकमिंग फिल्म 'बाला' का टीजर आउट हो चुका है, और अभिनेता लोगों को बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना और किंग खान शाहरूख खान का नोस्टैलजिया करा रहे हैं, लेकिन गंजेपन को डोज के साथ.

अमर कौशिक द्वारा डायरेक्टेड बाला प्रीमेच्योर गंजे आदमी की कहानी है, जिसका किरदार निभा रहे हैं आयुष्मान खुराना.

टीजर की शुरुआत आयुष्मान द्वारा एसआरके के आईकॉनिक दीवाना बाईक स्टंट के साथ होती है. अभिनेता खुशी-खुशी बाईक राइड करते हुए और कोई न कोई चाहिए गाने पर शाहरूख खान के सिग्नेचर स्टेप को कर रहे हैं. लेकिन यह खुशी सिर्फ चंद सेकेण्ड्स की ही होती है तभी एक तेज हवा आती है और अभिनेता का आधा-गंजा सिर दिख जाता है.

अचानक ही गाना बदलता है वह भी कड़कती बिजली के साथ और राजेश खन्ना के सुपरहिट सॉन्ग ये जो मोहब्बत है बजने लगता है और आयुष्मान उदास हो जाते हैं.

आयुष्मान ने अपने इंस्टा पर टीजर शेयर करते हुए कैप्शन दिया, "यह कुछ बॉल्ड, उप्प्पस बाल्ड मूव्स दिखाने का टाइम है."

टीजर को नेटिजन्स समेत बॉलीवुड से भी काफी एपरीशियेशन मिल रही है. एक्टर अर्जुन कपूर ने लिखा, "तुम बाल सा लड़के हो." रकुल ने इस पर हंसी वाला कमेंट किया.

बाला में यामी गौतम और भूमि पेडनेकर भी लीड में हैं, फिल्म 22 नवंबर को रिलीज होने के लिए शेड्यूल्ड है.


Conclusion:
Last Updated : Sep 28, 2019, 8:46 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.