ETV Bharat / sitara

बर्थडे पर भी फिल्म की तैयारी में व्यस्त रहेंगे आयुष्मान - Ayushmann Khurrana birthday special

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. लेकिन अभिनेता अपने इस स्पेशल डे पर भी अपनी आने वाली फिल्मों के लिए काम करना जारी रखेंगे. वाणी कपूर के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म में अभिनेता अपने शारीरिक परिवर्तन से दर्शकों को हैरान करना चाहते हैं.

Ayushmann Khurrana reveals his b'day resolution
बर्थडे पर भी फिल्म की तैयारी में व्यस्त रहेंगे आयुष्मान
author img

By

Published : Sep 14, 2020, 12:34 PM IST

मुंबई : अभिनेता आयुष्मान खुराना सोमवार को 36 साल के हो गए. वहीं उनका कहना है कि वह अपने जन्मदिन पर अपनी आगामी फिल्म के लिए और कड़ी मेहनत करेंगे.

आयुष्मान ने कहा, "फिलहाल मैं मेरे अगले प्रोजेक्ट, अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित एक प्रगतिशील प्रेम कहानी की तैयारी में व्यस्त हूं. मैं इस फिल्म में मनचाही काया पाने के लिए समय के विपरीत चल रहा हूं और मैं यह भी जानता हूं कि मैं एक दिन भी वर्कआउट से छुट्टी नहीं कर सकता. इसलिए, अपने जन्मदिन पर भी मैं वास्तव में कड़ी मेहनत करने जा रहा हूं."

वाणी कपूर के साथ की इस फिल्म को लेकर अभिनेता का कहना है कि अपने शारीरिक परिवर्तन से दर्शकों को आश्चर्यचकित करना चाहते हैं.

उन्होंने कहा, "खुद पर इतना दबाव डालना वास्तव में कठिन है, हालांकि मैं अपने लिए एक निश्चित परिवर्तन चाहता हूं. मुझे उम्मीद है और मैं चाहता हूं कि दर्शक मुझ में कुछ नया देखें."

अभिनेता ने चुटकी लेते हुए कहा कि उनका जन्मदिन उस दिन पड़ा है, जिसे वह वर्तमान में नापसंद करते हैं.

उन्होंने कहा, "मैं आमतौर पर सोमवार को डगमगाता हूं और सिर्फ बहाने ढूंढता हूं, क्योंकि मुझे इस दिन पैरों का वर्कआउट करना पड़ता है. यह दर्दनाक है, लेकिन जैसा कि सब कहते हैं - दर्द नहीं, तो लाभ नहीं. इस साल, मेरा जन्मदिन सोमवार को पड़ा है. इसलिए, मुझे उम्मीद है कि मैं अपने वर्कआउट सेशन के बाद चल पाऊंगा और जश्न मनाने के लिए सही स्थिति में रहूंगा."

हालांकि अभिनेता आभारी हैं कि वह अपने विशेष दिन पर अपने परिवार के साथ हैं.

पढ़ें : बर्थडे स्पेशल: बॉलीवुड के नए किंग बने आयुष्मान खुराना, इन फिल्मों से जीता सबका दिल

उन्होंने कहा, "मैं आभारी हूं कि मैं इस साल चंडीगढ़ में अपने पूरे परिवार के साथ अपना जन्मदिन मना रहा हूं. मुझे याद नहीं है कि हाल के वर्षों में मुझे ऐसा करने का आखिरी मौका कब मिला था. तो, यह बहुत खास होने जा रहा है."

(इनपुट-आईएएनएस)

मुंबई : अभिनेता आयुष्मान खुराना सोमवार को 36 साल के हो गए. वहीं उनका कहना है कि वह अपने जन्मदिन पर अपनी आगामी फिल्म के लिए और कड़ी मेहनत करेंगे.

आयुष्मान ने कहा, "फिलहाल मैं मेरे अगले प्रोजेक्ट, अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित एक प्रगतिशील प्रेम कहानी की तैयारी में व्यस्त हूं. मैं इस फिल्म में मनचाही काया पाने के लिए समय के विपरीत चल रहा हूं और मैं यह भी जानता हूं कि मैं एक दिन भी वर्कआउट से छुट्टी नहीं कर सकता. इसलिए, अपने जन्मदिन पर भी मैं वास्तव में कड़ी मेहनत करने जा रहा हूं."

वाणी कपूर के साथ की इस फिल्म को लेकर अभिनेता का कहना है कि अपने शारीरिक परिवर्तन से दर्शकों को आश्चर्यचकित करना चाहते हैं.

उन्होंने कहा, "खुद पर इतना दबाव डालना वास्तव में कठिन है, हालांकि मैं अपने लिए एक निश्चित परिवर्तन चाहता हूं. मुझे उम्मीद है और मैं चाहता हूं कि दर्शक मुझ में कुछ नया देखें."

अभिनेता ने चुटकी लेते हुए कहा कि उनका जन्मदिन उस दिन पड़ा है, जिसे वह वर्तमान में नापसंद करते हैं.

उन्होंने कहा, "मैं आमतौर पर सोमवार को डगमगाता हूं और सिर्फ बहाने ढूंढता हूं, क्योंकि मुझे इस दिन पैरों का वर्कआउट करना पड़ता है. यह दर्दनाक है, लेकिन जैसा कि सब कहते हैं - दर्द नहीं, तो लाभ नहीं. इस साल, मेरा जन्मदिन सोमवार को पड़ा है. इसलिए, मुझे उम्मीद है कि मैं अपने वर्कआउट सेशन के बाद चल पाऊंगा और जश्न मनाने के लिए सही स्थिति में रहूंगा."

हालांकि अभिनेता आभारी हैं कि वह अपने विशेष दिन पर अपने परिवार के साथ हैं.

पढ़ें : बर्थडे स्पेशल: बॉलीवुड के नए किंग बने आयुष्मान खुराना, इन फिल्मों से जीता सबका दिल

उन्होंने कहा, "मैं आभारी हूं कि मैं इस साल चंडीगढ़ में अपने पूरे परिवार के साथ अपना जन्मदिन मना रहा हूं. मुझे याद नहीं है कि हाल के वर्षों में मुझे ऐसा करने का आखिरी मौका कब मिला था. तो, यह बहुत खास होने जा रहा है."

(इनपुट-आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.