वाराणसी: हमेशा लीग से हटकर फिल्में करने वाले फिल्म एक्टर आयुष्मान खुराना इन दिनों वाराणसी को काफी पसंद कर रहे हैं क्योंकि उनकी एक नई फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' की शूटिंग वाराणसी में कई दिनों से चल रही है.
जिसकी वजह से वह अक्सर वाराणसी आ रहे हैं और कुछ दिन रुक कर फिर लौट जा रहे हैं.
इसी क्रम में आज वह शाम को अचानक से दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में पहुंच गए जहां पहुंचने के बाद उन्होंने विधिवत मां गंगा का पूजन किया और उनका दुग्धाभिषेक भी किया.
दरअसल आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'बाला' के प्रमोशन के सिलसिले में देश के अलग-अलग हिस्सों में जा रहे हैं, कई रियलिटी शोज में भी वह फिल्म की अभिनेत्रियों के साथ भी नजर आ रहे हैं.
पढ़ें- Exclusive: 'बाला' को लेकर आयुष्मान खुराना ने की ईटीवी भारत से खास मुलाकात
इस क्रम में आज वह वाराणसी भी पहुंचे जहां वह अचानक सेवा गंगा आरती में शामिल होने पहुंच गए. यहां उन्होंने लगभग 1 घंटे तक गंगा आरती बैठकर देखी भी और इसके पहले मां गंगा का विधिवत पूजन भी किया.
बता दें कि आयुष्मान खुराना बीते दिनों वाराणसी के कई अलग-अलग स्पॉट पर अपनी नई फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' की शूटिंग में भी बिजी दिखाई दिए थे. माना जा रहा है कि अभी फिल्म की कुछ शूटिंग और वाराणसी में होनी है जिस सिलसिले में वह वाराणसी पहुंचे हैं और अपनी अपकमिंग फिल्म का प्रमोशन भी उनको बनारस में करना है. जिसके लिए वह लोगों के बीच में जाकर उनसे बातचीत भी कर सकते हैं.
फिलहाल सोमवार को आयुष्मान खुराना जब आरती में शामिल हुए तो नियमित गंगा आरती कराने वाली संस्था गंगा सेवा निधि की तरफ से उन्हें प्रसाद भी दिया गया.
आयुष्मान के वर्किंग फ्रंट की बात करें तो भूमि पेडनेकर और यामी गौतम स्टारर उनकी अपकमिंग सटायरिकल कॉमेडी फिल्म 'बाला' 8 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है.