मुंबई : बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना की फिल्म "आर्टिकल 15" शूटिंग के समय से काफी सुर्खियों में है. सोमवार को फिल्म का टीजर रिलीज किया जाएगा. कुछ देर पहले आयुष्मान ने फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है.
जी हां...इस पोस्टर में अभिनेता शेड्स लगाकर पुलिस की वर्दी में दिख रहे हैं. मूंछें आयुष्मान के रौबीले अंदाज में चार चांद लगा रही हैं. पोस्टर पर लिखा है, "फर्क बहुत कर लिया, अब फर्क लाएंगे." आर्टिकल 15 फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है.
फिल्म का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है. डायरेक्टर ने अपनी फिल्म के लिए 4 सच्ची घटनाओं पर रिसर्च की थी. फिल्म में उत्तर प्रदेश के बदायूं का भी एक मामला है. आज से ठीक 4 साल पहले बदायूं के कटरा सआदतगंज में दो सगी बहनों का रेप करने के बाद उनकी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">