ETV Bharat / sitara

मंडुआडीह स्‍टेशन से इम्‍प्रेस हुए आयुष्‍मान खुराना, रेलवे ने कहा- 'शुक्रिया' - मंडुआडीह स्‍टेशन

आयुष्‍मान खुराना एक विडियो मेसेज के जरिए उन्‍होंने स्‍वच्‍छ रेल स्‍वच्‍छ भारत की मुहिम को आगे बढ़ाने की बात कही.

ayushmann impressed after visiting manduadih
author img

By

Published : Sep 26, 2019, 10:09 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 3:52 AM IST

मुंबई : एक्‍टर आयुष्‍मान खुराना अपनी आगामी फिल्‍म 'शुभ मंगल ज्‍यादा सावधान' की शूटिंग के लिए वाराणसी के मंडुआडीह स्‍टेशन पहुंचे. यहां की साफ-सफाई और स्‍वच्‍छता को देखकर वह काफी प्रभावित हुए.

रेल मंत्रालय ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया, जिसमें आयुष्‍मान का 26 सेकंड का विडियो मेसेज है. इसमें वह स्‍वच्‍छ रेल स्‍वच्‍छ भारत की मुहिम को आगे बढ़ाने की बात कह रहे हैं. भारतीय रेलवे ने ऐक्‍टर को इस मिशन में सपॉर्ट करने के लिए आभार प्रकट किया है.

विडियो मेसेज में ऐक्‍टर कहते हैं, 'नमस्‍कार दोस्‍तों. मैं हूं आयुष्‍मान खुराना। आज मुझे मंडुआडीह रेलवे स्‍टेशन पर आने का अवसर मिला. स्‍टेशन का रख-रखाव और यात्री सुविधाएं वर्ल्‍ड क्‍लास हैं. यहां की साफ-सफाई देखकर पता चलता है कि इंडियन रेलवे ने स्‍वच्‍छ भारत की मुहिम को काफी अच्‍छे से आगे बढ़ाया है.'

  • Bollywood Actor Ayushmann Khurrana visited Manduadih Station of Varanasi and expressed his views on swachh Rail swachh Bharat mission of Indian Railways. He said ‘say no’ to single use plastic. Indian Railways is thankful to @ayushmannk for extending his support to this mission. pic.twitter.com/GWQEchVT9B

    — Ministry of Railways (@RailMinIndia) September 26, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'ड्रीम गर्ल' ऐक्‍टर ने आगे कहा, 'भारतीय रेल हमारे देश की लाइफलाइन है. आइए हम सब मिलकर स्‍टेशनों पर ट्रेनों को स्‍वच्‍छ रखें और अपने योगदान दें. सिंगल यूज प्‍लास्टिक का प्रयोग बंद करें और स्‍वच्‍छ रेल स्‍वच्‍छ भारत की मुहिम को आगे बढ़ाएं. थैंक्‍यू.'

आपको बता दें, बीते दिनों ही नैशनल फिल्‍म अवॉर्ड्स का अनाउंसमेंट हुआ था और इसमें आयुष्‍मान ने फिल्‍म 'अंधाधुन' के लिए बेस्‍ट ऐक्‍टर का अवॉर्ड जीता था. अवॉर्ड मिलने के बाद खुशी जताते हुए आयुष्‍मान ने कहा था, 'मैं रोमांचित हूं कि दोनों ही फिल्‍में जो मैंने कीं- अंधाधुन और बधाई हो, ने प्रतिष्ठित नैशनल अवॉर्ड हासिल किया है.'

मुंबई : एक्‍टर आयुष्‍मान खुराना अपनी आगामी फिल्‍म 'शुभ मंगल ज्‍यादा सावधान' की शूटिंग के लिए वाराणसी के मंडुआडीह स्‍टेशन पहुंचे. यहां की साफ-सफाई और स्‍वच्‍छता को देखकर वह काफी प्रभावित हुए.

रेल मंत्रालय ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया, जिसमें आयुष्‍मान का 26 सेकंड का विडियो मेसेज है. इसमें वह स्‍वच्‍छ रेल स्‍वच्‍छ भारत की मुहिम को आगे बढ़ाने की बात कह रहे हैं. भारतीय रेलवे ने ऐक्‍टर को इस मिशन में सपॉर्ट करने के लिए आभार प्रकट किया है.

विडियो मेसेज में ऐक्‍टर कहते हैं, 'नमस्‍कार दोस्‍तों. मैं हूं आयुष्‍मान खुराना। आज मुझे मंडुआडीह रेलवे स्‍टेशन पर आने का अवसर मिला. स्‍टेशन का रख-रखाव और यात्री सुविधाएं वर्ल्‍ड क्‍लास हैं. यहां की साफ-सफाई देखकर पता चलता है कि इंडियन रेलवे ने स्‍वच्‍छ भारत की मुहिम को काफी अच्‍छे से आगे बढ़ाया है.'

  • Bollywood Actor Ayushmann Khurrana visited Manduadih Station of Varanasi and expressed his views on swachh Rail swachh Bharat mission of Indian Railways. He said ‘say no’ to single use plastic. Indian Railways is thankful to @ayushmannk for extending his support to this mission. pic.twitter.com/GWQEchVT9B

    — Ministry of Railways (@RailMinIndia) September 26, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'ड्रीम गर्ल' ऐक्‍टर ने आगे कहा, 'भारतीय रेल हमारे देश की लाइफलाइन है. आइए हम सब मिलकर स्‍टेशनों पर ट्रेनों को स्‍वच्‍छ रखें और अपने योगदान दें. सिंगल यूज प्‍लास्टिक का प्रयोग बंद करें और स्‍वच्‍छ रेल स्‍वच्‍छ भारत की मुहिम को आगे बढ़ाएं. थैंक्‍यू.'

आपको बता दें, बीते दिनों ही नैशनल फिल्‍म अवॉर्ड्स का अनाउंसमेंट हुआ था और इसमें आयुष्‍मान ने फिल्‍म 'अंधाधुन' के लिए बेस्‍ट ऐक्‍टर का अवॉर्ड जीता था. अवॉर्ड मिलने के बाद खुशी जताते हुए आयुष्‍मान ने कहा था, 'मैं रोमांचित हूं कि दोनों ही फिल्‍में जो मैंने कीं- अंधाधुन और बधाई हो, ने प्रतिष्ठित नैशनल अवॉर्ड हासिल किया है.'

Intro:Body:

मुंबई : एक्‍टर आयुष्‍मान खुराना अपनी आगामी फिल्‍म 'शुभ मंगल ज्‍यादा सावधान' की शूटिंग के लिए वाराणसी के मंडुआडीह स्‍टेशन पहुंचे. यहां की साफ-सफाई और स्‍वच्‍छता को देखकर वह काफी प्रभावित हुए. 



रेल मंत्रालय ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया, जिसमें आयुष्‍मान का 26 सेकंड का विडियो मेसेज है. इसमें वह स्‍वच्‍छ रेल स्‍वच्‍छ भारत की मुहिम को आगे बढ़ाने की बात कह रहे हैं. भारतीय रेलवे ने ऐक्‍टर को इस मिशन में सपॉर्ट करने के लिए आभार प्रकट किया है.



विडियो मेसेज में ऐक्‍टर कहते हैं, 'नमस्‍कार दोस्‍तों. मैं हूं आयुष्‍मान खुराना। आज मुझे मंडुआडीह रेलवे स्‍टेशन पर आने का अवसर मिला. स्‍टेशन का रख-रखाव और यात्री सुविधाएं वर्ल्‍ड क्‍लास हैं. यहां की साफ-सफाई देखकर पता चलता है कि इंडियन रेलवे ने स्‍वच्‍छ भारत की मुहिम को काफी अच्‍छे से आगे बढ़ाया है.'



'ड्रीम गर्ल' ऐक्‍टर ने आगे कहा, 'भारतीय रेल हमारे देश की लाइफलाइन है. आइए हम सब मिलकर स्‍टेशनों पर ट्रेनों को स्‍वच्‍छ रखें और अपने योगदान दें. सिंगल यूज प्‍लास्टिक का प्रयोग बंद करें और स्‍वच्‍छ रेल स्‍वच्‍छ भारत की मुहिम को आगे बढ़ाएं. थैंक्‍यू.'



आपको बता दें, बीते दिनों ही नैशनल फिल्‍म अवॉर्ड्स का अनाउंसमेंट हुआ था और इसमें आयुष्‍मान ने फिल्‍म 'अंधाधुन' के लिए बेस्‍ट ऐक्‍टर का अवॉर्ड जीता था. अवॉर्ड मिलने के बाद खुशी जताते हुए आयुष्‍मान ने कहा था, 'मैं रोमांचित हूं कि दोनों ही फिल्‍में जो मैंने कीं- अंधाधुन और बधाई हो, ने प्रतिष्ठित नैशनल अवॉर्ड हासिल किया है.'     


Conclusion:
Last Updated : Oct 2, 2019, 3:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.