मुंबई : दिग्गज अभिनेता आशुतोष राना ने हाल ही में खुलासा किया कि वह कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं. अभिनेता ने मंगलवार को फेसबुक पर एक विस्तृत पोस्ट साझा कर अपने प्रशंसकों और अनुयायियों को उनकी वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति के बारे में बताया.
अभिनेता ने पोस्ट में लिखा कि नवरात्रि के अवसर पर अपने शरीर में होने वाली 'बीमारी' के बारे में जानकर खुश हैं.
आशुतोष राणा ने लिखा, 'हमारा शरीर एक दुर्ग की भांति होता है उसमें नौ द्वार होते हैं, उन नौ द्वारों के भीतर विराजमान परम चेतना, उनकी रक्षा करने वाली शक्ति को दुर्गा कहा जाता है. आज भारतीय नव वर्ष आरम्भ हो रहा है, इसे चैत्र नवरात्र भी कहा जाता है, आज से नौ दिनों तक भारतवर्ष में जगतजननी मां दुर्गा का पूजन, हवन, स्मरण किया जाएगा ताकि वे हमारी काया और चित्त को अधर्म से धर्म की ओर, स्वार्थ से परमार्थ की ओर, विषयाशक्ति से ब्रह्मशक्ति की ओर, विकार से संस्कार की ओर मोड़ने में सहायक हों.'
पढ़ें : आलिया भट्ट की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव
उन्होंने आगे लिखा, 'इस अत्यंत शुभ दिवस पर यदि आपको आपकी देह में पनप रहे विकार की जानकारी मिल जाए तो इससे शुभ कुछ हो ही नहीं सकता. यह जगतजननी की विशेष अनुकम्पा है कि मुझे आज बैठकी के दिन पता चला की मैं कोरोना ग्रस्त हो चुका हूं, मैं तत्काल ही इस विकार से मुक्त होने दिशा में बढ़ गया हूं, मुझे परमपूज्य गुरुदेव दद्दाजी की कृपा पर अखंड विश्वास है की मैं शीघ्र ही स्वस्थ हो जाऊंगा. मैंने अपने सम्पूर्ण परिवार का टेस्ट भी करवा लिया है जिसकी रिपोर्ट कल आ जाएगी. किंतु ७ अप्रेल के बाद अपने सम्पर्क में आए हुए सभी मित्रों, शुभचिंतकों, प्रशंसकों से निवेदन है की वे भी निर्भय होकर अपनी जांच करवाएं. नूतन वर्ष की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ मैं महादेव शिव और मातेश्वरी पार्वती से प्रार्थना करता हूं कि वे आप सभी को स्वस्थ, प्रसन्न, सुखी, सुरक्षित रखते हुए दीर्घायु प्रदान करें, ताकि हमारा जीवन मात्र सफल ही नहीं सार्थक भी हो सके. शुभम भवतु आशुतोष राना.'
बता दें कि आशुतोष से पहले कैटरीना कैफ, अक्षय कुमार, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर, आमिर खान, परेश रावल, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, आदित्य नारायण, कार्तिक आर्यन, और आमिर खान और कई बॉलीवुड हस्तियां कोरोना के चपेट में आ चुके हैं.