ETV Bharat / sitara

लड़का होती तो हेलन को भगाकर शादी कर लेती : आशा भोसले - Asha bhosle said that if she were a boy she would marry helen

प्लेबैक सिंगर आशा भोसले ने अपने दशकों लंबे करियर में कई अभिनेत्रियों को अपनी आवाज दी है, लेकिन उन्हें इन सभी में हेलन सबसे ज्यादा पसंद हैं. एक इंटरव्यू में आशा जी ने बताया कि वह अगर लड़का होतीं तो हेलन को भगाकर उनसे शादी कर लेतीं.

Asha bhosle said that if she were a boy she would marry helen
लड़का होती तो हेलन को भगाकर शादी कर लेती : आशा भोसले
author img

By

Published : May 18, 2020, 1:48 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड की महान प्लेबैक सिंगर आशा भोसले की आवाज का जादू तो हर किसी के सर चढ़ कर बोलता है. लंबे समय तक उन्होंने अपनी मधुर आवाज से लोगों को एंटरटेन किया.

आशा जी ने अपने दशकों लंबे करियर में कई अभिनेत्रियों को अपनी आवाज दी है, लेकिन उन्हें इन सभी में हेलन सबसे ज्यादा पसंद हैं.

वह मुस्कुराते हुए कहती हैं, "वह इतनी खूबसूरत थी कि जिस पल वह कमरे में आती थी, मैं गाना रोककर उन्हें ही देखती रहती थी, बल्कि मैं तो उनसे अनुरोध करती थी कि जब मैं रिकॉर्डिंग करूं, तो वह अंदर न आएं. क्या आप उस मशहूर कहानी के बारे में जानते हैं, जब मैंने हेलन को बताया था कि अगर मैं लड़का होती, तो उनके साथ भाग कर शादी कर ली होती! यह सच है."

प्रख्यात गायिका ने बुधवार के दिन अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल के साथ डिजिटल क्षेत्र में कदम रखा. सन् 1946 में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी और काफी लंबे समय तक उन्होंने अपना काम जारी रखा. अब वह 86 साल की हैं और अपने इन्हीं सारे अनुभवों को वह अपने चैनल के माध्यम से साझा करेंगी.

इस नए उद्यम के बारे में बात करते हुए राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता इस गायिका ने आईएएनएस को बताया, "मैंने ओपी नैय्यर, खय्याम साहब, शंकर-जयकिशन जैसे कई दिग्गजों द्वारा लिखित और रचित गीत गाए हैं. इन्हें आज भी याद किया जाता है, जो कि अच्छी बात है, लेकिन मैं यह भी चाहती हूं कि आज के जमाने के गीतकार, संगीतकार और म्यूजिक डायरेक्टर्स भी आगे आएं और संगीत बनाने के अवसर को हासिल करें. मैं उन्हें प्रोत्साहित करना चाहूंगी, तो मैं इस चैनल में अपने अनुभवों को साझा करूंगी कि हमने अपनी जगह बनाने के लिए किस तरह से संघर्ष किया. मुझे यकीन है कि इन्हें जानकर वह भी प्रेरित होंगे. आर.डी.बर्मन के कुछ ऐसे गीत आज भी मेरे पास हैं, जो रिलीज नहीं हो पाए. मैं उन्हें आहिस्ता-आहिस्ता जारी करूंगी. मैं इन्हें अपने प्रशंसकों संग साझा करना चाहती हूं."

आशा भोसले ने 13 मई को अपने यूट्यूब चैनल को लॉन्च किया.

इनपुट-आईएएनएस

मुंबई : बॉलीवुड की महान प्लेबैक सिंगर आशा भोसले की आवाज का जादू तो हर किसी के सर चढ़ कर बोलता है. लंबे समय तक उन्होंने अपनी मधुर आवाज से लोगों को एंटरटेन किया.

आशा जी ने अपने दशकों लंबे करियर में कई अभिनेत्रियों को अपनी आवाज दी है, लेकिन उन्हें इन सभी में हेलन सबसे ज्यादा पसंद हैं.

वह मुस्कुराते हुए कहती हैं, "वह इतनी खूबसूरत थी कि जिस पल वह कमरे में आती थी, मैं गाना रोककर उन्हें ही देखती रहती थी, बल्कि मैं तो उनसे अनुरोध करती थी कि जब मैं रिकॉर्डिंग करूं, तो वह अंदर न आएं. क्या आप उस मशहूर कहानी के बारे में जानते हैं, जब मैंने हेलन को बताया था कि अगर मैं लड़का होती, तो उनके साथ भाग कर शादी कर ली होती! यह सच है."

प्रख्यात गायिका ने बुधवार के दिन अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल के साथ डिजिटल क्षेत्र में कदम रखा. सन् 1946 में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी और काफी लंबे समय तक उन्होंने अपना काम जारी रखा. अब वह 86 साल की हैं और अपने इन्हीं सारे अनुभवों को वह अपने चैनल के माध्यम से साझा करेंगी.

इस नए उद्यम के बारे में बात करते हुए राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता इस गायिका ने आईएएनएस को बताया, "मैंने ओपी नैय्यर, खय्याम साहब, शंकर-जयकिशन जैसे कई दिग्गजों द्वारा लिखित और रचित गीत गाए हैं. इन्हें आज भी याद किया जाता है, जो कि अच्छी बात है, लेकिन मैं यह भी चाहती हूं कि आज के जमाने के गीतकार, संगीतकार और म्यूजिक डायरेक्टर्स भी आगे आएं और संगीत बनाने के अवसर को हासिल करें. मैं उन्हें प्रोत्साहित करना चाहूंगी, तो मैं इस चैनल में अपने अनुभवों को साझा करूंगी कि हमने अपनी जगह बनाने के लिए किस तरह से संघर्ष किया. मुझे यकीन है कि इन्हें जानकर वह भी प्रेरित होंगे. आर.डी.बर्मन के कुछ ऐसे गीत आज भी मेरे पास हैं, जो रिलीज नहीं हो पाए. मैं उन्हें आहिस्ता-आहिस्ता जारी करूंगी. मैं इन्हें अपने प्रशंसकों संग साझा करना चाहती हूं."

आशा भोसले ने 13 मई को अपने यूट्यूब चैनल को लॉन्च किया.

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.