मुंबई : अभिनेता अर्जुन रामपाल और मानव कौल अपनी आगामी मिस्ट्री फिल्म नेल पॉलिश के लिए कमर कस रहे हैं. अभिनेताओं ने फिल्म से जुड़े पात्रों के विवरण के साथ पोस्टर शेयर किया.
इस अवसर पर मानव ने कहा, 'मैं यह देखकर काफी खुश हूं कि पोस्टर की पहली झलक कैसे उत्सुकता पैदा करती है. विशेष रूप से, जब मास्क और मेरा असली चेहरा स्पेक्ट्रम के दो अलग-अलग चेहरों पर हों. यह पेचीदा है और क्या आप और कुछ जानने के लिए पूछेंगे. यही कहानी की चमक है.'
अर्जुन ने कहा, 'जो आप देख रहे हैं, वह आपको नहीं मिल रहा है. संक्षेप में कहूं, तो यह मेरे लिए नेल पॉलिश है. मुझे लगता है कि पोस्टर उसी के साथ न्याय करते हैं.'
पढ़ें - ऋचा चड्ढा की 'शकीला' का पोस्टर रिलीज
बता दें कि फिल्म में राजित कपूर और आनंद तिवारी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं और यह बग्स भार्गव कृष्णा द्वारा निर्देशित है.