मुंबई : बॉलीवुड में फिल्म 'अर्जुन पटियाला' इन दिनों चर्चा में बनी हुई है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे काफी पसंद किया गया. कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म में इस फिल्म में दिलजीत और कृति के अलावा फुकरे फेम वरुण शर्मा भी लीड रोल में हैं.
अब फिल्म का गाना 'मैं दीवाना तेरा' भी रिलीज हो गया है. गाने में दिलजीत, कृति और वरुण तीनों नजर आ रहे हैं. गाने में कृति यलों साड़ी और कट स्लीव्स का ब्लू ब्लाउज पहने नजर आ रही हैं, वहीं दिलजीत व्हाइट ब्लेजर और शर्ट के साथ ब्लैक पैंट पहने दिखाई दे रहे हैं.
पढ़ें- 'अर्जुन पटियाला' : ट्रेलर को फैन्स ने कहा ब्लॉकबस्टर, कृति ने तस्वीर शेयर कर जाहिर की खुशी
यह गाना इतना मजेदार है कि इसे सुनकर आप पार्टी मोड में आ जाएंगे. 2 मिनट 14 सेकंड के इस गाने को मशहूर सिंगर गुरु रंधावा ने गाया है, जबकि इसके म्यूजिक कंपोजर सचिन-जिगर हैं. इससे पहले फिल्म का ट्रेलर और पोस्टर रिलीज हो चुके हैं, जो कि बहुत मजेदार हैं.
-
Pyaar. ✅
— Kriti Sanon (@kritisanon) June 26, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Dil. ✅✅
Deewana. ✅✅✅#MainDeewanaTera out now: https://t.co/lxMznzNE9X#DineshVijan @MaddockFilms @tseries @itsBhushanKumar @JugrajRohit @diljitdosanjh @varunsharma90 @GuruOfficial @SachinJigarLive @bakemycakefilms @sharadakarki
">Pyaar. ✅
— Kriti Sanon (@kritisanon) June 26, 2019
Dil. ✅✅
Deewana. ✅✅✅#MainDeewanaTera out now: https://t.co/lxMznzNE9X#DineshVijan @MaddockFilms @tseries @itsBhushanKumar @JugrajRohit @diljitdosanjh @varunsharma90 @GuruOfficial @SachinJigarLive @bakemycakefilms @sharadakarkiPyaar. ✅
— Kriti Sanon (@kritisanon) June 26, 2019
Dil. ✅✅
Deewana. ✅✅✅#MainDeewanaTera out now: https://t.co/lxMznzNE9X#DineshVijan @MaddockFilms @tseries @itsBhushanKumar @JugrajRohit @diljitdosanjh @varunsharma90 @GuruOfficial @SachinJigarLive @bakemycakefilms @sharadakarki
पढ़ें- Arjun Patiala Trailer: दिलजीत-कृति का ड्रामा, हटके है ये 245वीं पुलिसवाली पिक्चर
इन्हें देखकर दर्शक फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मालूम हो कि इस फिल्म में कृति पत्रकार रितु का रोल निभा रही हैं, जबकि दिलजीत दोसांझ एक छोटे शहर के लड़के का रोल निभा रहे हैं जो पुलिस वाला होता है. फिल्म में सनी लियोनी का आइटम नंबर भी देखने को मिलेगा. बता दें कि फिल्म 26 जुलाई 2019 को रिलीज होगी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
पढ़ें- कृति सेनन की झोली में एक और फिल्म, अगस्त में शुरू होगी शूटिंग
बता दें कि दिलजीत दोसांझ ने साल 2016 में फिल्म उड़ता पंजाब से बॉलीवुड में एंट्री की थी, जिसमें उनके अलावा शाहिद कपूर, करीना कपूर और आलिया भट्ट भी नजर आए थे. इसके बाद वो सूरमा, फिलौरी और वेलकम टू न्यूयॉर्क जैसी फिल्मों में नजर आए. अर्जुन पटियाला के बाद वह करीना कपूर खान और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म गुड न्यूज में काम करते दिखेंगे.