मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी मां मोना कपूर और अपनी फोटो का एक कोलाज शेयर किया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पढ़ें: मैं कलाकारों को प्रतिभा देख कास्ट करती हूं : अश्विनी अय्यर
इसके बाद आम से लेकर खास लोग इस कोलाज पर कमेंट कर रहे हैं. तस्वीर के साथ अभिनेता ने कैप्शन में हार्ट इमोजी के साथ लिखा, 'सेम टू सेम.'
अर्जुन के बेस्ट फ्रेंड रणवीर सिंह ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'आइला', इसके अलावा अर्जुन कपूर की इस पोस्ट पर सिद्धांत चतुर्वेदी, अदिति राव हैदरी, संजय कपूर और अंशुला कपूर ने भी कमेंट किया है.
हाल ही में अर्जुन कपूर इंस्टाग्राम पर बताया था कि उन्होंने संडे को अजय देवनग और काजोल की फिल्म 'तान्हाजीः द अनसंग वॉरियर' देखी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो, वह आखिरी बार डायरेक्टर आशुतोष गोवरिकर की फिल्म 'पानीपत' में नजर आए थे. जिसमें कृति सेनन और संजय दत्त भी अहम भूमिका में थे.
दूसरी तरफ अर्जुन अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ रकुलप्रीत नजर आएंगी. इस फिल्म के नाम की घोषणा अभी नहीं हुई है.
अभिनेता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर वह कहीं न कहीं मलाइका अरोड़ा के साथ स्पॉट होते रहते हैं.