मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर का कहना है कि कम उम्र में उन्हें चिक फ्लिक्स शैली की फिल्मों का शौक रहा है यानि कि ऐसी फिल्में जो मुख्यत: कम उम्र की महिलाओं पर आधारित होती है. इस तरह की फिल्में ज्यादातर रोमांटिक या कॉमेडी होती हैं.
पढ़ें: अर्जुन कपूर को इस फिल्म से लगा 'बॉलीवुड का कीड़ा'
अर्जुन ने कहा, 'मैं बचपन से चिक फ्लिक्स का प्रशंसक रहा हूं. इन फिल्में के माध्यम से मुझे कुछ बेहतरीन लेखन का भी पता चला या समझ में आया. 'द डेविल्स वियर्स प्राडा', 'ब्रेकफास्ट एट टिफनीज', 'प्रिटी वुमन', 'स्लीपलेस इन सिएटल', 'लव एक्चुअली' जैसी बेहतरीन ऐतिहासिक फिल्मों को कौन भूल सकता है.
मुझे इस शैली की फिल्में पसंद है क्योंकि हमें कुछ बेहतरीन फिल्में दी है जिन्हें देखकर हम बड़े हुए हैं इसलिए मैं हमेशा से ही इनका चहेता रहा हूं.' अर्जुन ने स्वीकारा कि चिक फ्लिक्स शैली की फिल्मों को पसंद करने का उन्हें कोई शर्म नहीं है.
बॉलीवुड में काम की बात करें तो आने वाले समय में अर्जुन, कृति सेनन और संजय दत्त के साथ 'पानीपत' में नजर आएंगे.