ETV Bharat / sitara

एआर रहमान का आरोप, बॉलीवुड में 'मेरे खिलाफ काम करने वाला एक पूरा गिरोह' है - एआर रहमान हिंदी फिल्म म्यूजिक

ऑस्कर विजेता संगीतकार ए. आर. रहमान ने कहा है कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में उनके बारे में अफवाहें फैलाने वाला एक गिरोह है, जो उन्हें काम पाने से रोक रहा है. रहमान से पूछा गया था कि वे तमिल फिल्मों की तुलना में कम हिंदी फिल्में क्यों करते हैं. तब उन्होंने कहा, 'मैं अच्छी फिल्मों को ना नहीं कहता, लेकिन मुझे लगता है कि एक गिरोह है, जो मेरे बारे में गलतफहमी के कारण कुछ गलत अफवाहें फैला रहा है.'

AR Rahman Bollywood gang
AR Rahman Bollywood gang
author img

By

Published : Jul 26, 2020, 9:04 AM IST

मुंबई : ऑस्कर विजेता संगीत निर्देशक एआर रहमान ने दावा किया बॉलीवुड में एक ऐसा 'गैंग ' (गिरोह) है जिसके कारण उन्हें काम मिलने में अड़चन आ रही है. रहमान की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिछले महीने आत्महत्या करने के बाद बॉलीवुड में 'इनसाइडर और आउटसाइडर' को लेकर बहस छिड़ी हुई है.

रहमान ने सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' के लिए संगीत दिया है. यह फिल्म शुक्रवार को डिज्नी हॉटस्टार पर प्रसारित हुई. इस फिल्म का निर्देशन मुकेश छाबड़ा ने किया है.

संगीतकार से जब हिंदी फिल्मों में उनके कम काम करने के पीछे की वजह पूछी गई, तो इस पर रहमान ने कहा कि कुछ लोग उनके बारे में फिल्म जगत में 'अफवाह' फैला रहे हैं जिससे उनके और फिल्म निर्माताओं के बीच 'गलतफहमी' पैदा हो रही है.

उन्होंने कहा, 'मैं अच्छी फिल्मों को मना नहीं करता हूं लेकिन मेरा मानना है कि एक गैंग है जो कुछ अफवाह फैला रहा है और गलतफहमी पैदा हो रही है. इसलिए जब मुकेश छाबड़ा मेरे पास आए तो मैंने उन्हें दो दिन में चार गाने दिए. उन्होंने मुझ से कहा, 'सर, कई लोगों ने कहा कि उनके पास मत जाओ. उन्होंने मुझे कई किस्से सुनाएं.'

संगीत निर्देशक ने कहा, 'मैंने सुना और कहा ठीक है, अब मैं समझा कि मुझे काम कम क्यों मिल रहा है और मेरे पास अच्छी फिल्में क्यों नहीं आ रही हैं....'

संगीतकार ने कहा कि वह लोगों की उम्मीदों से वाकिफ हैं लेकिन 'गैंग' रास्ते में आ रहा है. रहमान ने कहा, 'लोग मुझे काम करते देखना चाहते हैं, लेकिन लोगों का एक ऐसा भी गैंग है जो ऐसा होने नहीं दे रहा है. खैर मेरा विश्वास भाग्य में है. मेरा मानना है कि सब कुछ ऊपर वाले के जरिए आता है. इसलिए मैं अपनी फिल्में और दूसरे काम कर रहा हूं, लेकिन आप सभी मेरे पास आ सकते हैं, आप अच्छी फिल्में बना रहे हैं और आपका मेरे यहां स्वागत है.'

एआर रहमान 'स्वदेस', 'दिल से', 'गुरु', 'रॉकस्टार' जैसी फिल्मों में शानदार म्यूजिक देने के लिए जाने जाते हैं.

रहमान ने 2009 में डैनी बॉयल की "स्लमडॉग मिलियनेयर" के लिए दो ऑस्कर जीते. पिछले साल अक्टूबर में, उन्होंने एक निर्माता के तौर पर म्यूजिकल फिल्म, "99 सॉन्ग्स" बनाई.

मुंबई : ऑस्कर विजेता संगीत निर्देशक एआर रहमान ने दावा किया बॉलीवुड में एक ऐसा 'गैंग ' (गिरोह) है जिसके कारण उन्हें काम मिलने में अड़चन आ रही है. रहमान की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिछले महीने आत्महत्या करने के बाद बॉलीवुड में 'इनसाइडर और आउटसाइडर' को लेकर बहस छिड़ी हुई है.

रहमान ने सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' के लिए संगीत दिया है. यह फिल्म शुक्रवार को डिज्नी हॉटस्टार पर प्रसारित हुई. इस फिल्म का निर्देशन मुकेश छाबड़ा ने किया है.

संगीतकार से जब हिंदी फिल्मों में उनके कम काम करने के पीछे की वजह पूछी गई, तो इस पर रहमान ने कहा कि कुछ लोग उनके बारे में फिल्म जगत में 'अफवाह' फैला रहे हैं जिससे उनके और फिल्म निर्माताओं के बीच 'गलतफहमी' पैदा हो रही है.

उन्होंने कहा, 'मैं अच्छी फिल्मों को मना नहीं करता हूं लेकिन मेरा मानना है कि एक गैंग है जो कुछ अफवाह फैला रहा है और गलतफहमी पैदा हो रही है. इसलिए जब मुकेश छाबड़ा मेरे पास आए तो मैंने उन्हें दो दिन में चार गाने दिए. उन्होंने मुझ से कहा, 'सर, कई लोगों ने कहा कि उनके पास मत जाओ. उन्होंने मुझे कई किस्से सुनाएं.'

संगीत निर्देशक ने कहा, 'मैंने सुना और कहा ठीक है, अब मैं समझा कि मुझे काम कम क्यों मिल रहा है और मेरे पास अच्छी फिल्में क्यों नहीं आ रही हैं....'

संगीतकार ने कहा कि वह लोगों की उम्मीदों से वाकिफ हैं लेकिन 'गैंग' रास्ते में आ रहा है. रहमान ने कहा, 'लोग मुझे काम करते देखना चाहते हैं, लेकिन लोगों का एक ऐसा भी गैंग है जो ऐसा होने नहीं दे रहा है. खैर मेरा विश्वास भाग्य में है. मेरा मानना है कि सब कुछ ऊपर वाले के जरिए आता है. इसलिए मैं अपनी फिल्में और दूसरे काम कर रहा हूं, लेकिन आप सभी मेरे पास आ सकते हैं, आप अच्छी फिल्में बना रहे हैं और आपका मेरे यहां स्वागत है.'

एआर रहमान 'स्वदेस', 'दिल से', 'गुरु', 'रॉकस्टार' जैसी फिल्मों में शानदार म्यूजिक देने के लिए जाने जाते हैं.

रहमान ने 2009 में डैनी बॉयल की "स्लमडॉग मिलियनेयर" के लिए दो ऑस्कर जीते. पिछले साल अक्टूबर में, उन्होंने एक निर्माता के तौर पर म्यूजिकल फिल्म, "99 सॉन्ग्स" बनाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.