ETV Bharat / sitara

ऋषि कपूर-इरफान खान को अंतमि विदाई न दे पाने पर एआर रहमान हैं दुखी - ऋषि कपूर इरफान खान निधन

संगीतकार एआर रहमान का कहना है कि लॉकडाउन के कारण कोई इरफान खान और ऋषि कपूर के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सका, यह दुख की बात है.

rishi kapoor AR rahman irrfan khan, ETVbharat
ऋषि कपूर-इरफान खान को अंतमि विदाई न दे पाने पर एआर रहमान हैं दुखी
author img

By

Published : May 5, 2020, 9:49 AM IST

मुंबईः ऑस्कर और ग्रैमी विजेता भारतीय संगीतकार एआर रहमान का कहना है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह प्रतिष्ठित सितारों ऋषि कपूर और इरफान खान को अपना अंतिम सम्मान नहीं दे पाए.

रहमान ने आईएएनएस को बताया, 'यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस समय कोई भी अंतिम संस्कार के लिए नहीं जा सका. उन्होंने लोगों को देखने के लिए इतना कुछ दिया और यह इतना दुर्भाग्यपूर्ण समय है कि हम उनके अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हो सके.'

उन्होंने कहा, 'यह रमजान का पवित्र महीना है, एक तरह से वे धन्य हैं.'

2018 में न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित इरफान का पिछले सप्ताह 54 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. इरफान को कोलोन संक्रमण के साथ मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने अस्पताल में बीमारी के कारण दम तोड़ दिया था.

वहीं एक दिन बाद ही शहर के एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में ल्यूकीमिया से जूझ रहे ऋषि कपूर का निधन हो गया था. वह 67 वर्ष के थे.

पढ़ें- आर्टिस्ट ने इरफान को दिया ट्रिब्यूट, बनाई वॉल पेंटिंग

काम को लेकर बात करें तो कोविड -19 के खिलाफ देश की लड़ाई में रहमान ने गीतकार प्रसून जोशी के साथ मिलकर संगीतमय ट्रिब्यूट दिया है, उन दोनों ने गीत 'हम हार नहीं मानेंगे' बनाया है.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

मुंबईः ऑस्कर और ग्रैमी विजेता भारतीय संगीतकार एआर रहमान का कहना है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह प्रतिष्ठित सितारों ऋषि कपूर और इरफान खान को अपना अंतिम सम्मान नहीं दे पाए.

रहमान ने आईएएनएस को बताया, 'यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस समय कोई भी अंतिम संस्कार के लिए नहीं जा सका. उन्होंने लोगों को देखने के लिए इतना कुछ दिया और यह इतना दुर्भाग्यपूर्ण समय है कि हम उनके अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हो सके.'

उन्होंने कहा, 'यह रमजान का पवित्र महीना है, एक तरह से वे धन्य हैं.'

2018 में न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित इरफान का पिछले सप्ताह 54 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. इरफान को कोलोन संक्रमण के साथ मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने अस्पताल में बीमारी के कारण दम तोड़ दिया था.

वहीं एक दिन बाद ही शहर के एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में ल्यूकीमिया से जूझ रहे ऋषि कपूर का निधन हो गया था. वह 67 वर्ष के थे.

पढ़ें- आर्टिस्ट ने इरफान को दिया ट्रिब्यूट, बनाई वॉल पेंटिंग

काम को लेकर बात करें तो कोविड -19 के खिलाफ देश की लड़ाई में रहमान ने गीतकार प्रसून जोशी के साथ मिलकर संगीतमय ट्रिब्यूट दिया है, उन दोनों ने गीत 'हम हार नहीं मानेंगे' बनाया है.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.