मुंबई: एक्टर अपारशक्ति खुराना ने लगातार कई फिल्मों में सहायक अभिनेता के किरदारों के जरिए खूब नाम कमाया. उनकी शानदार एक्टिंग को खूब पसंद भी किया गया. इसी कड़ी में अब एक्टर लीड रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म का नाम है हेलमेट.
जिसकी शूटिंग पूरी हो गई है. बीते दिन फिल्म की रैप-अप पार्टी रखी गई जिसमें कई जाने माने सितारों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई.
फिल्म 'हेलमेट' को डीनो मोरिया के प्रोडक्शन हाउस द्वारा निर्मित किया जा रहा है. फिल्म में अपारशक्ति के अपोजिट प्रनूतन बहल नजर आएंगी. प्रनूतन ने फिल्म नोटबुक के साथ फिल्मी दुनिया में कदम रखा है.
अदाकारा ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट स्टोरीज के जरिए फिल्म की शूटिंग पूरी होने की जानकारी दी.
फिल्म 'हेलमेट' की कहानी रोहन शंकर द्वारा लिखी गई है. वहीं फिल्म का निर्देशन सतराम रमानी करेंगे. फिल्म की शूटिंग वाराणसी में हुई है. जिसकी कुछ तस्वीरें अपारशक्ति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की थीं.
बीते साल दिसंबर में अपारशक्ति खुराना ने इस फिल्म का एक टीजर वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, 'शरमाइए मत, खुलके बोलो.'
इस वीडियो के जरिए फिल्म की कहानी बहुत ही अतरंगी मालूम पड़ती है. इसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फिल्म एक सेक्स कॉमेडी होगी.
वीडियो में अपारशक्ति खुराना की आवाज सुनाई देती है. वह एक क्लिनिक पर जाकर कॉन्डम मांगते हैं. लेकिन कॉन्डम का नाम लेने के बजाय वह 'छतरी' तो कभी 'गुब्बारा' तो कभी 'कवच' जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. वीडियो बड़ा ही दिलचस्प है और इसे काफी क्रिएटिव तरीके से बनाया गया है.
बता दें कि 'दंगल' फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर अपारशक्ति खुराना ने 'हैप्पी फिर भाग जाएगी', 'स्त्री', 'पति पत्नी और वो', 'राजमा चावल', 'लुका छुपी' और 'बाला' जैसी फिल्मों में सपोर्टिंग रोल प्ले किया है.
वहीं बात की जाए प्रनूतन की तो यह 'नोटबुक' के बाद उनकी दूसरी फिल्म है.