मुंबईः शुक्रवार को अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का 32वां जन्मदिन हैं. खूबसूरत 'पीके' स्टार को अपनी पावरफुल स्क्रीन परफॉरमेंस और बेबाक स्टाइल के लिए जाना जाता है.
1 मई, 1988 को यूपी एक अयोध्या में जन्मीं अनुष्का ने हमेशा की अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीता है. उन्होंने अपना डेब्यू शाहरुख खान के अपोजिट कामयाब रोमांटिक फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' से साल 2008 में किया था और उसके यश राज की फिल्में 'बैंड बाजा बारात' (2010) और 'जब तक है जान' (2012) से शोहरत हासिल की.
'परी' अभिनेत्री ने साल 2017 में वर्तमान भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और स्टार खिलाड़ी विराट कोहली से शादी की. दोनों सितारों को अक्सर एक-दूसरे के साथ अच्छा वक्त बिताते हुए पाया जाता है.
जिंदगी के नए साल में कदम रखने पर फैंस ने अभिनेत्री को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ढेर सारी विशेज दीं.
एक यूजर ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे @AnushkaSharma आप हमेशा मेरी प्रेरणा रहोगी. पॉजिटिविटी फैलाती रहिए जैसा कि आप हमेशा करती हैं.'
एक और फैन ने लिखा, 'अमेजिंग इंसान को हैप्पीएस्ट बर्थडे, जो लाखों लोगों को प्रेरित करती हैं और जो सही होता है उसे बोलने में कभी नहीं हिचकतीं आपने इंसानियत और जानवरों के लिए जो भी किया है उसका शुक्रिया.'
इसी बीच, अनुष्का ने अपने डेब्यू डिजिटल प्रोडक्शन, थ्रिलर सीरीज 'पाताल लोक' का शानदार टीजर रिलीज किया है. इसका ट्रेलर 5 मई को रिलीज होगा.
टीजर में खूनी खेल से भरी एक खौफनाक दुनिया की झलक दिखाई गई हैं जो थ्रिलर पसंद करने वाले दर्शकों के लिए कमाल का अनुभव होगा.
टीजर साझा करते हुए अभिनेत्री ने लिखा था, 'दोहरी है दुनिया, दोहरे हैं यहां के लोग #पाताललोक यहीं हैं, कहीं और मत खोज. 5 मई को 11:34 पर ट्रेलर रिलीज.'
-
Dohri hai duniya, dohre hain yahan ke log, #PaatalLok yahi hai, kahin aur mat khoj.
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) April 27, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Trailer Out On May 5, 11:34am @PrimeVideoIN @OfficialCSFilms #KarneshSharma #SudipSharma @manojmittra #SaurabhMalhotra @prosit_roy #AvinashArun @Jaiahlawat #NeerajKabi @GulPanag pic.twitter.com/t9g9l9Sxri
">Dohri hai duniya, dohre hain yahan ke log, #PaatalLok yahi hai, kahin aur mat khoj.
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) April 27, 2020
Trailer Out On May 5, 11:34am @PrimeVideoIN @OfficialCSFilms #KarneshSharma #SudipSharma @manojmittra #SaurabhMalhotra @prosit_roy #AvinashArun @Jaiahlawat #NeerajKabi @GulPanag pic.twitter.com/t9g9l9SxriDohri hai duniya, dohre hain yahan ke log, #PaatalLok yahi hai, kahin aur mat khoj.
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) April 27, 2020
Trailer Out On May 5, 11:34am @PrimeVideoIN @OfficialCSFilms #KarneshSharma #SudipSharma @manojmittra #SaurabhMalhotra @prosit_roy #AvinashArun @Jaiahlawat #NeerajKabi @GulPanag pic.twitter.com/t9g9l9Sxri
सीरीज में गुल पनाग, नीरज कबि और जयदीप अहलावत अहम रोल्स में हैं.
एमेजॉन ओरिजिनल सीरीज को सुदीप शर्मा ने क्रिएट किया है जो कि 'उड़ता पंजाब' और 'एनएच10' के लेखक हैं. शो का निर्माण अनुष्का के बैनर क्लीन स्टेल फिल्म्स ने किया है और यह 15 मई को प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगा.