मुंबईः अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने अपने 32वें जन्मदिन पर खुद पर यकीन की बात कही और पिता की सीख को याद किया जिसने अभिनेत्री को कामयाबी की ओर बढ़ने में मदद की.
अनुष्का ने कहा, 'मुझमे मजबूती खुद-ब-खुद आती है. इसके लिए ज्यादा मेहनत की जरूरत नहीं होती, यह आपको रास्ता दिखाती है.'
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली से शादी कर चुकीं अनुष्का ने 25 साल की उम्र में क्लीन स्लेट फिल्म्स नाम से अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस शुरू कर लिया था.
अभिनेत्री ने अपने पिता कर्नल अजय कुमार शर्मा को अपना सबसे बेहतरीन टीचर माना. उन्होंने कहा, 'मैं बैंगलोर में आर्मी स्कूल गई थी, और वहां मुझे बहुत से अच्छे टीचर्स मिले, और उनका मेरी सोच पर बहुत गहरा असर रहा है. लेकिन मेरे पिता ने मुझे कई अमूल्य सीख दी.'
अपने पिता द्वारा दी गई सीख और उसके प्रभाव के बारे में बताते 'सुल्तान' स्टार ने आगे कहा, 'एक चीज जो वह हमेशा मुझे बताते थे कि चाहे कितनी भी बुरी स्थिति क्यों न हो, हमेशा सही चीज करो और भगवान से प्रार्थना करो कि तुम्हें बताए कि उस समय क्या सही चीज है.'
अपने पिता कि ऐसी ही कई सीख, कड़ी मेहनत और लाजवाब टैलेंट की बदौलत 'रब ने बना दी जोड़ी' स्टार आज बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में से एक हैं.
पढे़ं- Birthday Special : अनुष्का शर्मा, जिन्होंने हर रोल को अपने टैलेंट से बनाया लाजवाब
वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही बतौर निर्माता वह डिजिटल में अपना डेब्यू करने वाली हैं. उनके प्रोडक्शन में बनी थ्रिलर सीरीज 'पाताल लोक' 15 मई को एमजॉन प्राइम पर स्ट्रीम होगी.
(इनपुट्स- एएनआई)