कोलकाता: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार गेंदबाज झूलन गोस्वामी के जीवन पर एक फिल्म बनने वाली है. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब किसी क्रिकेटर पर फिल्म बन रही हो. इससे पहले एमएस धोनी और अजहरुद्दीन जैसे क्रिकेटर्स के जीवन पर फिल्म बन चुकी है. कपिल देव और मिताली राज की बायोपिक भी बन रही है.
अब रिपोर्ट्स की मानें तो झूलन पर भी फिल्म बनने वाली है. और खास बात यह है कि इसमें भारतीय क्रिकेटर कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा, झूलन के किरदार में नजर आएंगी.
बायोपिक की शूटिंग के लिए अनुष्का शर्मा शनिवार शाम कोलकाता के ईडन गार्डन पहुंची.
सूत्रों की मानें तो अनुष्का फिल्म के मैच सीक्वेंस की शूटिंग करने जा रही हैं. शूटिंग आधी रात तक जारी रह सकती है. इसके बाद अनुष्का शहर छोड़कर चली जाएंगी.
Read More:'जर्सी' की शूटिंग के दौरान घायल हुए शाहिद, चेहरे पर लगी चोट
अनुष्का से पहले वाणी कपूर बड़े पर्दे पर झूलन का किरदार निभाने वाली थी. वह निर्देशक सुशांत घोष की पहली पसंद थीं. इस भूमिका के लिए प्रियंका चोपड़ा को भी प्रस्ताव दिया गया था. लेकिन प्रोडक्शन हाउस की पहली पसंद अनुष्का थी.
बता दें कि साल 2018 में गोस्वामी ने टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले लिया था. महिला क्रिकेट में गोवस्वामी को लेजेंड माना जाता है. साल 2018 में वे महिला वनडे क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाली पहली क्रिकेटर बने थीं.
गौरतलब है कि अनुष्का के पति विराट कोहली पहले से ही क्रिकेट सैनसेशन हैं. ऐसे में बड़े पर्दे पर एक क्रिकेटर के रूप में अनुष्का को देखना बेहद दिलचस्प होगा.