ETV Bharat / sitara

हाथरस घटना : अनुष्का ने जाहिर किया गुस्सा, बोलीं- 'बेटा होना ही विशेषाधिकार है?' - anushka sharma instagram story

उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई गैंगरेप की घटना पर अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर नाराजगी जाहिर की है. पोस्ट में अभिनेत्री ने अपने होने वाले बच्चे के जेंडर पर भी अपनी राय रखी.

anushka sharma angry reaction hathras gang rape
हाथरस की घटना पर अनुष्का ने जाहिर किया गुस्सा, बोलीं- 'बेटा होना ही विशेषाधिकार है?'
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 2:40 PM IST

मुंबई : उत्तर प्रदेश में होने वाले हाथरस गैंगरेप के बाद बलरामपुर में हुए गैंगरेप केस के बाद पूरे देश में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. बॉलीवुड सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया के जरिए इन घटनाओं पर अपनी नाराजगी जताई.

अब अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने इन मामलों में महिला के असुरक्ष‍ित होने को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है. इसी के साथ उन्होंने अपने होने वाले बच्चे के जेंडर पर भी अपनी राय रखी.

बता दें, हाल ही एक पोस्ट शेयर कर अनुष्का ने जानकारी दी थी कि वह मां बनने वाली हैं.

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'बेशक, लड़की होने से ज्यादा मान और किसी में नहीं है, लेक‍िन तथ्य यह है कि इस तथाकथ‍ित विशेषाध‍िकार को गलत तरीके से और बहुत ही पुराने नजर‍िए के साथ देखा गया है. जिस चीज में विशेषाध‍िकार है वह इसमें कि आप अपने लड़के को सही परवर‍िश दें ताक‍ि वह लड़क‍ियों की इज्जत करें. समाज के प्रति पैरेंट होने के नाते यह आपकी जिम्मेदारी है. इसल‍िए इसे विशेषाध‍िकार ना समझें.'

anushka sharma angry reaction hathras gang rape
अनुष्का शर्मा की इंस्टाग्राम स्टोरी

उन्होंने आगे लिखा, 'बच्चे का जेंडर आपको विशेषाध‍िकार या प्रतिष्ठ‍ित नहीं बनाता पर यह असल में समाज के प्रति आपकी जिम्मेदारी है क‍ि आप अपने बेटे को ऐसी परवर‍िश दें क‍ि एक महिला यहां सुरक्ष‍ित महसूस करे.'

पढ़ें : बॉलीवुड ड्रग केस : कंगना के सपोर्ट में आए प्रसून जोशी, बोले- 'वह सच बोल रही हैं'

बता दें, हाथरस कांड के बाद बलरामपुर में हुई घटना पर भी अनुष्का ने गुस्सा जाहिर किया था. उन्होंने अपने इंस्टा स्टोरी पर लिखा था, 'कुछ ही वक्त बीता और हमें एक और वीभत्स दुष्कर्म के बारे में पता चला. किस दुनिया में ये राक्षस किसी युवा जिंदगी के साथ ऐसा करने की सोच सकते हैं? क्या उन लोगों के दिमाग में कोई डर होता है?'

गौरतलब है कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली अपने पहले बच्चे के स्वागत के लिए तैयार हैं. प्रेग्नेंसी के इस फेज में अनुष्का दुबई में अपने पति क्रिकेटर विराट कोहली के साथ हैं

मुंबई : उत्तर प्रदेश में होने वाले हाथरस गैंगरेप के बाद बलरामपुर में हुए गैंगरेप केस के बाद पूरे देश में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. बॉलीवुड सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया के जरिए इन घटनाओं पर अपनी नाराजगी जताई.

अब अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने इन मामलों में महिला के असुरक्ष‍ित होने को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है. इसी के साथ उन्होंने अपने होने वाले बच्चे के जेंडर पर भी अपनी राय रखी.

बता दें, हाल ही एक पोस्ट शेयर कर अनुष्का ने जानकारी दी थी कि वह मां बनने वाली हैं.

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'बेशक, लड़की होने से ज्यादा मान और किसी में नहीं है, लेक‍िन तथ्य यह है कि इस तथाकथ‍ित विशेषाध‍िकार को गलत तरीके से और बहुत ही पुराने नजर‍िए के साथ देखा गया है. जिस चीज में विशेषाध‍िकार है वह इसमें कि आप अपने लड़के को सही परवर‍िश दें ताक‍ि वह लड़क‍ियों की इज्जत करें. समाज के प्रति पैरेंट होने के नाते यह आपकी जिम्मेदारी है. इसल‍िए इसे विशेषाध‍िकार ना समझें.'

anushka sharma angry reaction hathras gang rape
अनुष्का शर्मा की इंस्टाग्राम स्टोरी

उन्होंने आगे लिखा, 'बच्चे का जेंडर आपको विशेषाध‍िकार या प्रतिष्ठ‍ित नहीं बनाता पर यह असल में समाज के प्रति आपकी जिम्मेदारी है क‍ि आप अपने बेटे को ऐसी परवर‍िश दें क‍ि एक महिला यहां सुरक्ष‍ित महसूस करे.'

पढ़ें : बॉलीवुड ड्रग केस : कंगना के सपोर्ट में आए प्रसून जोशी, बोले- 'वह सच बोल रही हैं'

बता दें, हाथरस कांड के बाद बलरामपुर में हुई घटना पर भी अनुष्का ने गुस्सा जाहिर किया था. उन्होंने अपने इंस्टा स्टोरी पर लिखा था, 'कुछ ही वक्त बीता और हमें एक और वीभत्स दुष्कर्म के बारे में पता चला. किस दुनिया में ये राक्षस किसी युवा जिंदगी के साथ ऐसा करने की सोच सकते हैं? क्या उन लोगों के दिमाग में कोई डर होता है?'

गौरतलब है कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली अपने पहले बच्चे के स्वागत के लिए तैयार हैं. प्रेग्नेंसी के इस फेज में अनुष्का दुबई में अपने पति क्रिकेटर विराट कोहली के साथ हैं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.