कोलकाता: डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने दमदम इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में स्पेशल गेस्ट के रूप में शिरकत की. जब उनसे मौजूदा राजनीतिक और सामाजिक परिवेश के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने खुले विचारों के साथ ईमानदारी से जवाब दिया.
पढ़ें: मैंने कभी डायटीशियन से सलाह नहीं ली : भूमि पेडनेकर
उन्होंने कहा, 'जो भी देश में चल रहा है वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. चारों तरफ का माहौल खराब है. सभी में एक डर सा बना हुआ है.'
ईटीवी भारत से खास बातचीत में अनुराग ने कहा, 'मुझे लगता है कि हर किसी को अपनी अंतरात्मा का अनुसरण करना चाहिए, सोचना चाहिए. जो सही है उसके लिए लड़ो. लेकिन यह सब विनम्रता के साथ करना होगा. ऐसी स्थिति में विनम्रता बहुत महत्वपूर्ण है.'
शुरुआत से ही, सीएए या एनआरसी को लेकर सरकार के खिलाफ आवाज उठाया गया है. न केवल सोशल मीडिया पर, बल्कि क्रांति मैदान या गेटवे ऑफ इंडिया पर भी जुलूस निकला, जो कि साफ-साफ नजर आ रहा था.
विरोध करने वालों ने प्रधानमंत्री के खिलाफ भी अपनी नाराजगी व्यक्त की.
अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित फिल्म भी इन सभी सामाजिक अंतरालों को सबके सामने उजागर करती है और यही कारण है कि वह बॉलीवुड के सबसे खास निर्देशकों में से एक हैं.