ETV Bharat / sitara

BTS ने किया सलमान के गाने पर डांस, अनुराग बोले- 'ये बहुत बढ़िया है' - अनुराग कश्यप बीटीएस

अनुराग कश्यप ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया जिसमें साउथ कोरिया का फेमस बॉय बैंड बीटएस सुपरस्टार सलमान खान के हिट सॉन्ग 'चुनरी चुनरी' पर डांस करता हुआ दिख रहा है. अनुराग ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि ये बहुत बढ़िया है.

BTS, Salman khan, chunari chunari dance, ETVbharat
BTS ने किया सलमान के गाने पर डांस, अनुराग बोले- 'ये बहुत बढ़िया है'
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 6:02 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड निर्देशक अनुराग कश्यप ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक मजेदार वीडियो साझा किया है जिसमें इंटरनेशनल स्तर पर मशहूर कोरियन बॉय बैंड बीटीएस के कलाकार सलमान खान के सुपरहिट सॉन्ग 'चुनरी चुनरी' पर स्टेप्स मैच करते हुए देखे जा सकते हैं.

किसी यूजर द्वारा इंटरनेट पर साझा किए गए वीडियो को अपने हैंडल पर शेयर करते हुए अनुराग ने लिखा, 'यह बहुत अच्छा है.'

गाने के देख कर कोई भी यही कहेगा कि म्यूजिक, लिरिक्स और डांस पूरी तरह मेल खा रहे हैं.

हिट डांस ट्रैक 'चुनरी चुनरी' सलमान खान और सुष्मिता सेन की फिल्म 'बीवी नं.1' का है. इस फिल्म में करिश्मा कपूर, अनिल कपूर और तब्बू ने भी काम किया था.

बीटीएस की बात करें तो वे साउथ कोरिया का फेमस बॉय बैंड है. इस के-पॉप बैंड को हॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान मिली है.

भले ही उन्हें ढंग से अंग्रेजी ना आती हो लेकिन बीटीएस अपने गानों के लिए दुनियाभर के लोगों के बीच बेहद पॉपुलर हैं. इन दिनों उनका नया गाना 'स्टे गोल्ड' भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है.

पढ़ें- अक्षय-अजय-अभिषेक समेत बॉलीवुड सितारे होंगे लाइव, करेंगे बड़ा ऐलान

वहीं अनुराग कश्यप हाल ही में नेटफ्लिक्स पर अपनी नई फिल्म 'चोक्डः पैसा बोलता है' लेकर आए हैं जिसका बैकग्राउंड डीमोनेटाइजेशन पर आधारित है. फिल्म में सैयामी खेर लीड रोल निभा रही हैं.

मुंबई : बॉलीवुड निर्देशक अनुराग कश्यप ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक मजेदार वीडियो साझा किया है जिसमें इंटरनेशनल स्तर पर मशहूर कोरियन बॉय बैंड बीटीएस के कलाकार सलमान खान के सुपरहिट सॉन्ग 'चुनरी चुनरी' पर स्टेप्स मैच करते हुए देखे जा सकते हैं.

किसी यूजर द्वारा इंटरनेट पर साझा किए गए वीडियो को अपने हैंडल पर शेयर करते हुए अनुराग ने लिखा, 'यह बहुत अच्छा है.'

गाने के देख कर कोई भी यही कहेगा कि म्यूजिक, लिरिक्स और डांस पूरी तरह मेल खा रहे हैं.

हिट डांस ट्रैक 'चुनरी चुनरी' सलमान खान और सुष्मिता सेन की फिल्म 'बीवी नं.1' का है. इस फिल्म में करिश्मा कपूर, अनिल कपूर और तब्बू ने भी काम किया था.

बीटीएस की बात करें तो वे साउथ कोरिया का फेमस बॉय बैंड है. इस के-पॉप बैंड को हॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान मिली है.

भले ही उन्हें ढंग से अंग्रेजी ना आती हो लेकिन बीटीएस अपने गानों के लिए दुनियाभर के लोगों के बीच बेहद पॉपुलर हैं. इन दिनों उनका नया गाना 'स्टे गोल्ड' भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है.

पढ़ें- अक्षय-अजय-अभिषेक समेत बॉलीवुड सितारे होंगे लाइव, करेंगे बड़ा ऐलान

वहीं अनुराग कश्यप हाल ही में नेटफ्लिक्स पर अपनी नई फिल्म 'चोक्डः पैसा बोलता है' लेकर आए हैं जिसका बैकग्राउंड डीमोनेटाइजेशन पर आधारित है. फिल्म में सैयामी खेर लीड रोल निभा रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.