मुंबई : बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान अपने विवादित बयानों और ट्वीट्स के चलते अक्सर ही सुर्खियों में बने रहते हैं.
हाल ही में कमाल आर खान अपने एक ट्वीट को लेकर फिर से खबरों में आ गए हैं.
दरअसल, केआरके ने बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप की एक फोटो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर कर बताया कि उनका निधन हो गया.
अपने ट्वीट में केआरके ने लिखा, 'आपकी आत्मा को शांति मिले. अनुराग कश्यप. वह बहुत ही अच्छे और महान स्टोरी टेलर थे. हम आपको हमेशा याद करेंगे सर.'
केआरके के इस ट्वीट पर अब अनुराग कश्यप ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक मजेदार कमेंट किया है.
अनुराग ने लिखा, 'कल यमराज के दर्शन हुए. आज यमराज खुद घर वापस छोड़ के गए. बोले- अभी तो और फिल्में बनानी हैं तुम्हें. तुम फिल्म नहीं बनाओगे और बेवक़ूफ/भक्त उसका बायकॉट नहीं करेंगे, तो उनका जीवन सार्थक नहीं होगा. उनको सार्थकता मिले इसलिए वापस छोड़ गये मुझे.'
-
कल यमराज के दर्शन हुए .. आज यमराज खुद घर वापस छोड़ के गए । बोले - अभी तो और फ़िल्में बनानी हैं तुम्हें । तुम फ़िल्म नहीं बनाओगे और बेवक़ूफ़/भक्त उसका boycott नहीं करेंगे , तो उनका जीवन सार्थक नहीं होगा। उनको सार्थकता मिले इसलिए वापस छोड़ गये मुझे। https://t.co/fHuZN6YQ5n
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) September 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कल यमराज के दर्शन हुए .. आज यमराज खुद घर वापस छोड़ के गए । बोले - अभी तो और फ़िल्में बनानी हैं तुम्हें । तुम फ़िल्म नहीं बनाओगे और बेवक़ूफ़/भक्त उसका boycott नहीं करेंगे , तो उनका जीवन सार्थक नहीं होगा। उनको सार्थकता मिले इसलिए वापस छोड़ गये मुझे। https://t.co/fHuZN6YQ5n
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) September 14, 2020कल यमराज के दर्शन हुए .. आज यमराज खुद घर वापस छोड़ के गए । बोले - अभी तो और फ़िल्में बनानी हैं तुम्हें । तुम फ़िल्म नहीं बनाओगे और बेवक़ूफ़/भक्त उसका boycott नहीं करेंगे , तो उनका जीवन सार्थक नहीं होगा। उनको सार्थकता मिले इसलिए वापस छोड़ गये मुझे। https://t.co/fHuZN6YQ5n
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) September 14, 2020
अनुराग कश्यप के इस ट्वीट पर यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और एक्टर की क्लास लगा रहे हैं.
पढ़ें : बर्थडे पर भी फिल्म की तैयारी में व्यस्त रहेंगे आयुष्मान
बता दें, डायरेक्टर अनुराग कश्यप भी ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं और वह अकसर समसामयिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखते नजर आ जाते हैं. ऐसे में अकसर उन्हें लोग ट्रोल भी करते रहते हैं.