ETV Bharat / sitara

चिंटू और नीतू के होस्ट बने अनुपम ! जानें क्या है खास... - bollywood

न्यू यॉर्क में अपनी अपकमिंग टीवी सीरीज न्यू एम्सटर्डम की शूटि्ंग कर रहे वेटरन एक्टर अनुपम खैर के घर ऑल द वे फ्रॉम बॉलीवुड से दो खास मेहमान पधारे हैं. अनुपम ने भी एक अच्छे होस्ट की तरह उनकी खातिरदारी की.

trio
author img

By

Published : Jul 22, 2019, 1:55 PM IST

मुंबईः वर्सटाइल एक्टर अनुपम खैर अभी न्यू यॉर्क में अपनी अपकमिंग टीवी सीरीज न्यू एम्सटर्डम की शूटिंग कर रहे हैं. रविवार को शूटिंग के दौरान अनुपम के घर ऑल द वे फ्रॉम बॉलीवुड से एक प्यारे से एवरग्रीन कपल ऋषि और नीतू कपूर खास मेहमान बनकर आए.


अनुपम ने भी अपने इन खास मेहमानों की मेहमान नवाजी पूरे दिल से की. इस एवरग्रीन कपल के होस्ट बनकर अनुपम ने अपनी खुशी जाहिर की. वहीं नीतू ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वे इस तरह घर पर मिलेंगे.

पढ़ें- अनुपम खेर की किताब में महेश भट्ट को मिली खास तवज्जो



हालांकि, मीटिंग शाम में हुई और होस्ट बने अनुपम ने छत पर चांदनी के नीचे कपल के लिए खाना भी बनाया और 'चिंटू जी' उर्फ ऋषि कपूर ने भी अनुपम के पर्फेक्ट फुल्कों की तारीफ की. खास बात है कि ऋषि कपूर ने बड़े लंबे समय बाद आटे के फुल्कों खाए थे.

अनुपम ने अपने साथ एवरग्रीन कपल ऋषि कपूर और नीतू कपूर की एक प्यारी सी तस्वीर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है. सफेद टॉप और रिप्ड जींस पहने ब्यूटीफुल लग रहीं नीतू चेयर पर बैठी हैं और दोनों एक्टर स्टैंडिंग पोज में खड़े हुए हैं, जो कि एक परफेक्ट पिक्चर लुक है.



बता दें, ऋषि कपूर अभी अपने इलाज के लिए अमेरिका में थे. हाल ही में बॉलीवुड के कई सारे एक्टर्स समेत अनुपम भी ऋषि कपूर की रिक्वरी के बाद उनसे मिलने गए थे.

अनुपम खैर 5 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म 'वन डेः जस्टिस डिलीवर्ड' में आखिरी बार नजर आए थे और रिसेंटली एक्टर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'लेसन्स लाइफ टॉट मी, अनविलिंगली' अनाउंस की है.

मुंबईः वर्सटाइल एक्टर अनुपम खैर अभी न्यू यॉर्क में अपनी अपकमिंग टीवी सीरीज न्यू एम्सटर्डम की शूटिंग कर रहे हैं. रविवार को शूटिंग के दौरान अनुपम के घर ऑल द वे फ्रॉम बॉलीवुड से एक प्यारे से एवरग्रीन कपल ऋषि और नीतू कपूर खास मेहमान बनकर आए.


अनुपम ने भी अपने इन खास मेहमानों की मेहमान नवाजी पूरे दिल से की. इस एवरग्रीन कपल के होस्ट बनकर अनुपम ने अपनी खुशी जाहिर की. वहीं नीतू ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वे इस तरह घर पर मिलेंगे.

पढ़ें- अनुपम खेर की किताब में महेश भट्ट को मिली खास तवज्जो



हालांकि, मीटिंग शाम में हुई और होस्ट बने अनुपम ने छत पर चांदनी के नीचे कपल के लिए खाना भी बनाया और 'चिंटू जी' उर्फ ऋषि कपूर ने भी अनुपम के पर्फेक्ट फुल्कों की तारीफ की. खास बात है कि ऋषि कपूर ने बड़े लंबे समय बाद आटे के फुल्कों खाए थे.

अनुपम ने अपने साथ एवरग्रीन कपल ऋषि कपूर और नीतू कपूर की एक प्यारी सी तस्वीर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है. सफेद टॉप और रिप्ड जींस पहने ब्यूटीफुल लग रहीं नीतू चेयर पर बैठी हैं और दोनों एक्टर स्टैंडिंग पोज में खड़े हुए हैं, जो कि एक परफेक्ट पिक्चर लुक है.



बता दें, ऋषि कपूर अभी अपने इलाज के लिए अमेरिका में थे. हाल ही में बॉलीवुड के कई सारे एक्टर्स समेत अनुपम भी ऋषि कपूर की रिक्वरी के बाद उनसे मिलने गए थे.

अनुपम खैर 5 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म 'वन डेः जस्टिस डिलीवर्ड' में आखिरी बार नजर आए थे और रिसेंटली एक्टर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'लेसन्स लाइफ टॉट मी, अनविलिंगली' अनाउंस की है.

Intro:Body:

चिंटू और नीतू के होस्ट बने अनुपम ! जानें क्या है खास...

मुंबईः वर्सटाइल एक्टर अनुपम खैर अभी न्यू यॉर्क में अपनी अपकमिंग टीवी सीरीज न्यू एम्सटर्डम की शूटिंग कर रहे हैं. रविवार को शूटिंग के दौरान अनुपम के घर ऑल द वे फ्रॉम बॉलीवुड से एक प्यारे से एवरग्रीन कपल ऋषि और नीतू कपूर खास मेहमान बनकर आए.

अनुपम ने भी अपने इन खास मेहमानों की मेहमान नवाजी पूरे दिल से की. इस एवरग्रीन कपल के होस्ट बनकर अनुपम ने अपनी खुशी जाहिर की. वहीं नीतू ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वे इस तरह घर पर मिलेंगे. 

हालांकि, मीटिंग शाम में हुई और होस्ट बने अनुपम ने छत पर चांदनी के नीचे कपल के लिए खाना भी बनाया और 'चिंटू जी' उर्फ ऋषि कपूर ने भी अनुपम के पर्फेक्ट फुल्कों की तारीफ की. खास बात है कि ऋषि कपूर ने बड़े लंबे समय बाद आटे के फुल्कों खाए थे.

अनुपम ने अपने साथ एवरग्रीन कपल ऋषि कपूर और नीतू कपूर की एक प्यारी सी तस्वीर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है. सफेद टॉप और रिप्ड जींस पहने ब्यूटीफुल लग रहीं नीतू चेयर पर बैठी हैं और दोनों एक्टर स्टैंडिंग पोज में खड़े हुए हैं, जो कि एक परफेक्ट पिक्चर लुक है.

बता दें, ऋषि कपूर अभी अपने इलाज के लिए अमेरिका में थे. हाल ही में बॉलीवुड के कई सारे एक्टर्स समेत अनुपम भी ऋषि कपूर की रिक्वरी के बाद उनसे मिलने गए थे.

अनुपम खैर 5 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म 'वन डेः जस्टिस डिलीवर्ड' में आखिरी बार नजर आए थे और रिसेंटली एक्टर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'लेसन्स लाइफ टॉट मी, अनविलिंगली' अनाउंस की है.

 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.