मुंबई : दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हुए 1981 में पहुंच गए. उन्होंने 1981 में ली गई पोर्टफोलियो तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. अनुपम ने इंस्टाग्राम पर मोनोक्रोम तस्वीरें पोस्ट की.
पहली छवि में अनुपम दाढ़ी में दिखाई दे रहे हैं, जबकि दूसरी फोटो में एक पता अंकित है.
उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, 'इन तस्वीरों की कहानी, मैं 3 जून 1981 को मुंबई शहर में फिल्मों में काम करने के लिए आया था. मैंने यह पोर्टफोलियो तस्वीर राजश्री फिल्म के ऑफिस में 15 जून 1981 को दी थी, ताकि वह मुझे अपनी फिल्मों में कोई रोल दे सकें. मेरे पास रुकने का कोई ठिकाना नहीं था. इसलिए मैंने अपने नैशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के फ्रेंड करण राजदान का अड्रेस दिया था. पिछले 40 सालों में मैंने उनके साथ 4 सुपरहिट फिल्में की हैं. मेरी डेब्यू फिल्म सारांश (1984), हम आपके हैं कौन (1994), विवाह (2006) और प्रेम रतन धन पायो (2015).'
पढ़ें : अनुपम खेर फंसे मसूरी के ट्रैफिक में, बाइक सवार से ली लिफ्ट, वीडियो देखें
अनुपम ने आगे लिखा, 'मैं बेहद शॉक्ड और अभिभूत हो गया, जब राजश्री प्रोडक्शंस के गुप्ता जी ने पिछले हफ्ते मुझे ये तस्वीरें यादगार के तौर पर प्यार सहित भेजी. बेहतरीन हैं ये, जय हो.'
(इनपुट - आईएएनएस)