ETV Bharat / sitara

किरण खेर के बर्थडे पर अनुपम ने शेयर की थ्रोबैक तस्वीरें, लिखा दिल को छूने वाला मैसेज

अभिनेत्री किरण खेर आज अपना 65 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. इस अवसर पर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और उनके पति अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कई थ्रोबैक तस्वीरें साझा कीं. तस्वीरों के साथ अभिनेता ने एक प्यारा-सा कैप्शन लिख किरण को बर्थडे विश किया.

anupam kher sends birthday wishes to wife kirron with throwback pictures
किरण खेर के बर्थडे पर अनुपम ने शेयर की थ्रोबैक तस्वीरें, लिखा दिल को छूने वाला मैसेज
author img

By

Published : Jun 14, 2020, 9:17 AM IST

मुंबई : अभिनेत्री से राजनेता बनीं किरण खेर आज अपना 65 वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर उनके पति और अभिनेता अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर कई थ्रोबैक तस्वीरों को शेयर कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.

अनुपम द्वारा शेयर की गई थ्रोबैक फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.

किरण का जन्म 14 जून 1955 में हुआ था. वह फिल्मों के अलावा टीवी पर भी नज़र आ रही हैं. इसके साथ ही वह चंडीगढ़ की सांसद भी हैं.

अनुपम ने पुरानी फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी बर्थडे मेरी डियर किरण. भगवान तुम्हें दुनियाभर की सारी खुशियां दें. तुम स्वस्थ रहो और लंबी जिंदगी जियो. मुझे माफ करना कि मैं और सिकंदर इस वक्त तुम्हारे साथ नहीं हैं. तुम दोनों चंडीगढ़ में हो. हम दोनों तुम्हें याद करते हैं. हम जल्दी मिलेंगे. हमेशा प्यार और प्रार्थना.'

अनुपम के इस पोस्ट पर कई सितारों ने किरण को बधाई दी. अनिल कपूर की पत्नी सुनीता कपूर ने लिखा कि 'हैप्पी हैप्पी बर्थडे किरण, ढेर सारा प्यार.' वहीं टीवी अभिनेत्री मौनी रॉय ने कमेंट किया कि 'हैप्पी हैप्पी बर्थडे और प्यार.'

अनुपम खेर और किरण खेर ने साल 1985 में शादी की थी. अनुपम से किरण की पहली मुलाकात चंडीगढ़ में हुई थी. दोनों एक ही थियेटर में अभिनय करते थे. हालांकि किरण की पहली शादी एक बड़े बिजनेसमैन गौतम बेरी से हुई थी, लेकिन उनके बीच तलाक हो गया और फिर किरण ने अनुपम से शादी कर ली.

किरण ने 'देवदास', 'मैं हूं ना', 'हम तुम', 'वीर जारा', 'रंग दे बसंती', 'मंगल पांडे', 'कभी अलविदा ना कहना', 'ओम शांति ओम', 'दोस्ताना', 'सिंह इज किंग' और 'अपने' जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है.

पढ़ें : 'गुलाबो सिताबो' में बिग बी की अदाकारी देख हैरान हुईं आहाना कुमरा

बात करें अनुपम खेर के वर्कफ्रंट की तो पिछली बार 'होटल मुंबई', 'वन डे: जस्टिस डिलीवरड' और 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' जैसी फिल्मों में देखे गए थे.

हाल ही में अभिनेता ने अपनी नई वेबसाइट पर अपने लोकप्रिय आत्मकथात्मक नाटक 'कुछ भी हो सकता है' को जारी किया, जिसमें दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता की असफलताओं, विजय और जीवन के सबक की झलक दिखाई देती है.

(इनपुट-एएनआई)

मुंबई : अभिनेत्री से राजनेता बनीं किरण खेर आज अपना 65 वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर उनके पति और अभिनेता अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर कई थ्रोबैक तस्वीरों को शेयर कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.

अनुपम द्वारा शेयर की गई थ्रोबैक फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.

किरण का जन्म 14 जून 1955 में हुआ था. वह फिल्मों के अलावा टीवी पर भी नज़र आ रही हैं. इसके साथ ही वह चंडीगढ़ की सांसद भी हैं.

अनुपम ने पुरानी फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी बर्थडे मेरी डियर किरण. भगवान तुम्हें दुनियाभर की सारी खुशियां दें. तुम स्वस्थ रहो और लंबी जिंदगी जियो. मुझे माफ करना कि मैं और सिकंदर इस वक्त तुम्हारे साथ नहीं हैं. तुम दोनों चंडीगढ़ में हो. हम दोनों तुम्हें याद करते हैं. हम जल्दी मिलेंगे. हमेशा प्यार और प्रार्थना.'

अनुपम के इस पोस्ट पर कई सितारों ने किरण को बधाई दी. अनिल कपूर की पत्नी सुनीता कपूर ने लिखा कि 'हैप्पी हैप्पी बर्थडे किरण, ढेर सारा प्यार.' वहीं टीवी अभिनेत्री मौनी रॉय ने कमेंट किया कि 'हैप्पी हैप्पी बर्थडे और प्यार.'

अनुपम खेर और किरण खेर ने साल 1985 में शादी की थी. अनुपम से किरण की पहली मुलाकात चंडीगढ़ में हुई थी. दोनों एक ही थियेटर में अभिनय करते थे. हालांकि किरण की पहली शादी एक बड़े बिजनेसमैन गौतम बेरी से हुई थी, लेकिन उनके बीच तलाक हो गया और फिर किरण ने अनुपम से शादी कर ली.

किरण ने 'देवदास', 'मैं हूं ना', 'हम तुम', 'वीर जारा', 'रंग दे बसंती', 'मंगल पांडे', 'कभी अलविदा ना कहना', 'ओम शांति ओम', 'दोस्ताना', 'सिंह इज किंग' और 'अपने' जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है.

पढ़ें : 'गुलाबो सिताबो' में बिग बी की अदाकारी देख हैरान हुईं आहाना कुमरा

बात करें अनुपम खेर के वर्कफ्रंट की तो पिछली बार 'होटल मुंबई', 'वन डे: जस्टिस डिलीवरड' और 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' जैसी फिल्मों में देखे गए थे.

हाल ही में अभिनेता ने अपनी नई वेबसाइट पर अपने लोकप्रिय आत्मकथात्मक नाटक 'कुछ भी हो सकता है' को जारी किया, जिसमें दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता की असफलताओं, विजय और जीवन के सबक की झलक दिखाई देती है.

(इनपुट-एएनआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.