मुंबई : अभिनेत्री से राजनेता बनीं किरण खेर आज अपना 65 वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर उनके पति और अभिनेता अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर कई थ्रोबैक तस्वीरों को शेयर कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.
अनुपम द्वारा शेयर की गई थ्रोबैक फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
किरण का जन्म 14 जून 1955 में हुआ था. वह फिल्मों के अलावा टीवी पर भी नज़र आ रही हैं. इसके साथ ही वह चंडीगढ़ की सांसद भी हैं.
अनुपम ने पुरानी फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी बर्थडे मेरी डियर किरण. भगवान तुम्हें दुनियाभर की सारी खुशियां दें. तुम स्वस्थ रहो और लंबी जिंदगी जियो. मुझे माफ करना कि मैं और सिकंदर इस वक्त तुम्हारे साथ नहीं हैं. तुम दोनों चंडीगढ़ में हो. हम दोनों तुम्हें याद करते हैं. हम जल्दी मिलेंगे. हमेशा प्यार और प्रार्थना.'
-
Happy birthday my dearest #Kirron!! May God give you all the happiness in the world. May you have a long & healthy life. Sorry you are on your own in #Chandigarh & both @sikandarkher & I are not with you. But we miss you. Will meet you soon. Love & prayers!😍🌺🤓 @KirronKherBJP pic.twitter.com/FzOfdZzGDi
— Anupam Kher (@AnupamPKher) June 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Happy birthday my dearest #Kirron!! May God give you all the happiness in the world. May you have a long & healthy life. Sorry you are on your own in #Chandigarh & both @sikandarkher & I are not with you. But we miss you. Will meet you soon. Love & prayers!😍🌺🤓 @KirronKherBJP pic.twitter.com/FzOfdZzGDi
— Anupam Kher (@AnupamPKher) June 13, 2020Happy birthday my dearest #Kirron!! May God give you all the happiness in the world. May you have a long & healthy life. Sorry you are on your own in #Chandigarh & both @sikandarkher & I are not with you. But we miss you. Will meet you soon. Love & prayers!😍🌺🤓 @KirronKherBJP pic.twitter.com/FzOfdZzGDi
— Anupam Kher (@AnupamPKher) June 13, 2020
अनुपम के इस पोस्ट पर कई सितारों ने किरण को बधाई दी. अनिल कपूर की पत्नी सुनीता कपूर ने लिखा कि 'हैप्पी हैप्पी बर्थडे किरण, ढेर सारा प्यार.' वहीं टीवी अभिनेत्री मौनी रॉय ने कमेंट किया कि 'हैप्पी हैप्पी बर्थडे और प्यार.'
अनुपम खेर और किरण खेर ने साल 1985 में शादी की थी. अनुपम से किरण की पहली मुलाकात चंडीगढ़ में हुई थी. दोनों एक ही थियेटर में अभिनय करते थे. हालांकि किरण की पहली शादी एक बड़े बिजनेसमैन गौतम बेरी से हुई थी, लेकिन उनके बीच तलाक हो गया और फिर किरण ने अनुपम से शादी कर ली.
किरण ने 'देवदास', 'मैं हूं ना', 'हम तुम', 'वीर जारा', 'रंग दे बसंती', 'मंगल पांडे', 'कभी अलविदा ना कहना', 'ओम शांति ओम', 'दोस्ताना', 'सिंह इज किंग' और 'अपने' जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है.
पढ़ें : 'गुलाबो सिताबो' में बिग बी की अदाकारी देख हैरान हुईं आहाना कुमरा
बात करें अनुपम खेर के वर्कफ्रंट की तो पिछली बार 'होटल मुंबई', 'वन डे: जस्टिस डिलीवरड' और 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' जैसी फिल्मों में देखे गए थे.
हाल ही में अभिनेता ने अपनी नई वेबसाइट पर अपने लोकप्रिय आत्मकथात्मक नाटक 'कुछ भी हो सकता है' को जारी किया, जिसमें दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता की असफलताओं, विजय और जीवन के सबक की झलक दिखाई देती है.
(इनपुट-एएनआई)