नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली की सड़कों पर एक बार फिर किसानों की हलचल मचने वाली है. अपनी दीर्घकालिक मांगों के पूरा न होने पर, किसान आज दिल्ली में धरना प्रदर्शन करेंगे. किसानों के इस मार्च की सूचना पर, गौतमबुद्ध नगर और दिल्ली पुलिस दोनों अलर्ट हो गई हैं. चेकिंग अभियान की शुरुआत हो चुकी है और जिले से दिल्ली जाने वाले सभी मार्गों पर बैरिकेडिंग लगाई जाएगी, जिससे जाम लगने की संभावना बन गई है. पुलिस ने वाहन चालकों के लिए एक ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है, जिसमें बताया गया है कि यदि दिल्ली बॉर्डर पर ट्रैफिक प्रेशर बढ़ता है, तो कई सड़कों पर रूट डायवर्जन किया जाएगा.
मेट्रो सेवाओं का इस्तेमाल: पुलिस ने नागरिकों को सलाह दी है कि वो जाम से बचने के लिए मेट्रो सेवाओं का उपयोग करें. यह सुझाव खास तौर पर उन लोगों के लिए है जो दिल्ली में यात्रा करने की योजना बना रहे हैं.
🚨यातायात एडवाइजरी🚨
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) December 1, 2024
यातायात हेल्पलाइन नं०–9971009001 pic.twitter.com/cs0pgES6SG
रूट डायवर्जन के लिए दिशा-निर्देश
प्रशासन ने विभिन्न स्थलों से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक रास्तों का जिक्र किया है। जैसे:
चिल्ला बॉर्डर से ग्रेटर नोएडा: वाहन सेक्टर 14ए फ्लाईओवर से गोलचक्कर चौक सेक्टर 15 होकर संदीप पेपर मिल चौक, झुण्डपुरा चौक से जाएंगे.
डीएनडी बॉर्डर से दिल्ली: वाहन फिल्मसिटी फ्लाईओवर से सेक्टर 18 होकर एलीवेटेड रोड के जरिए निकलेंगे.
कालिन्दी बॉर्डर से दिल्ली: महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर 37 होकर गंतव्य तक पहुंचेंगे.
ग्रेटर नोएडा से दिल्ली: चरखा गोलचक्कर से कालिन्दी कुंज होकर अपने गंतव्य तक जाएंगे.
यमुना एक्सप्रेस-वे का उपयोग: जेवर टोल से खुर्जा की ओर उतरकर जहांगीरपुर होकर गंतव्य तक ड्राइव करेंगे.
पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से दिल्ली: दादरी और डासना होकर यात्रा करेंगे.
ट्रैफिक हेल्पलाइन
यदि यातायात को लेकर किसी भी तरह की परेशानी होती है तो वाहन चालकों को ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क करने की सलाह दी गई है. यह हेल्पलाइन किसी भी आपात स्थिति में सहायता प्रदान करेगी.
यह भी पढ़ें- किसान आंदोलन को याद कर भावुक हुए किसान नेता, कहा- अपनों को खोया, फिर भी जारी रखा संघर्ष
यह भी पढ़ें- संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में यमुना प्राधिकरण पहुंचा महापड़ाव, किसानों व पुलिस के बीच हुई नोंक-झोंक