मुंबई : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर साझा किया कि कोरोना वायरस से संक्रमित हुईं उनकी मां पहले की अपेक्षा अब कहीं बेहतर हैं.
उन्होंने इसके साथ ही आगे यह भी कहा कि उनके भाई राजू सहित परिवार के दो और सदस्य, जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, अब पहले से ठीक हैं.
अपनी मां की एक पुरानी तस्वीर को साझा करते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, "मां पहले से ठीक हैं और राजू, रीमा व वृंदा भी बेहतर हैं. ईश्वर दयालु हैं!! हैशटैगजयश्रीराम हैशटैगमदर हैशटैगदुलारी हैशटैगओल्डपिक."
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
उन्होंने ट्विटर पर इस सूचना को साझा करते हुए लिखा, "मां पहले से बेहतर हैं. जय श्री राम."
-
माँ पहले से बेहतर है। जय श्रीराम।🙏
— Anupam Kher (@AnupamPKher) July 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">माँ पहले से बेहतर है। जय श्रीराम।🙏
— Anupam Kher (@AnupamPKher) July 17, 2020माँ पहले से बेहतर है। जय श्रीराम।🙏
— Anupam Kher (@AnupamPKher) July 17, 2020
हाल ही में एक वीडियो के जरिए अनुपम खेर ने बताया था कि उन्होंने अपनी मां को ये बताया ही नहीं है कि वह कोरोना पॉजिटिव हैं. अनुपम की मानें तो उन्होंने अपनी मां को बताया है कि उन्हें सिर्फ इन्फेक्शन हुआ है. वहीं वीडियो में अनुपम ने सभी से अपने माता-पिता का सम्मान करने की बात भी कही है. उन्होंने कहा है कि कई बार भावनाओं से ज्यादा वह शब्द मायने रखते हैं जो आप कहते हैं. उन्होंने अपील की थी कि सभी अपने प्यार का इजहार किया करें.
मालूम हो, अनुपम के परिवार में उनकी मां, उनके भाई राजू और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव हैं. बताया गया है कि राजू खेर की बेटी भी कोरोना की चपेट में है.
पढ़ें : अस्पताल में भावुक हुए बिग बी, ट्वीट कर फैंस को कहा-"शुक्रिया"
12 जुलाई को अनुपम ने इस बात की जानकारी दी थी कि कोरोनावारस के लिए उनके परिवार के सदस्यों की जांच पॉजिटिव आई है. उन्होंने यह भी बताया था कि जांच में उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
(इनपुट-आईएएनएस)