ETV Bharat / sitara

अनुपम के घर में भी कोरोना ने दी दस्तक, मां-भाई समेत चार लोग पॉजिटिव - anupam kher mother found covid positive

अनुपम खेर की मां दुलारी भी कोरोना से संक्रमित हो गई हैं. इस बात की जानकारी एक्टर ने ट्वीट करके दी है. अनुपम खेर ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर बता रहे हैं कि उनकी मां दुलारी को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

anupam kher mother found covid positive
अनुपम खेर की मां कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Jul 12, 2020, 11:12 AM IST

Updated : Jul 12, 2020, 11:44 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन के बाद अभिनेता अनुपम खेर की मां और भाई समेत परिवार के 4 लोग भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

इस बात की जानकारी अनुपम ने खुद एक वीडियो शेयर कर फैंस को दी.

वीडियो में वह कहते हैं कि, 'दोस्तों आपको बताना चाहता हूं कि मेरी मां दुलारी कोविड-19 संक्रमित पाई गई हैं. उनमें हल्के लक्षण दिखे हैं. मां को कोकिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. साथ ही भाई, भाभी और भतीजी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मैंने खुद की भी कोरोना जांच करा ली है और टेस्ट नेगेटिव आया है. इसके साथ ही मैंने बीएमसी को इंफॉर्म कर दिया है.'

वहीं वीडियो में अनुपम ने आगे कहा,'पिछले कुछ दिनों से मेरी मां दुलारी देवी को भूख नहीं लग रही थी. वह कुछ भी नहीं खा रही थी और सोती रहती थीं. तो हमने डॉक्टर की सलाह पर उनका ब्लड टेस्ट करवाया, उसमें सब कुछ ठीक निकला. इसके बाद डॉक्टर ने सीटी स्कैन करने किए कहा. तो हमने स्कैन करवाया, तो कोविड पॉजिटिव माइल्ड निकला.'

उन्होंने आगे कहा, 'मैंने बीएमसी को इसकी जानकारी दे दी है. बीएमसी काफी अच्छा काम कर रही है. वह मेरे भाई के घर गए हैं.'

पढ़ें: अमिताभ बच्चन हेल्थ अपडेट : बिग बी की हालत स्थिर, आइसोलेशन वार्ड में इलाज जारी

बता दें कि कल यानी शनिवार रात बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. दोनों ही नानावती हॉस्पिटल में भर्ती हैं और इलाज चल रहा है. दोनों को ही आइसोलेशन वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक अमिताभ बच्चन की हालत स्थिर है और वह जल्द ही बेहतर होकर घर वापस आएंगे.

मुंबई : बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन के बाद अभिनेता अनुपम खेर की मां और भाई समेत परिवार के 4 लोग भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

इस बात की जानकारी अनुपम ने खुद एक वीडियो शेयर कर फैंस को दी.

वीडियो में वह कहते हैं कि, 'दोस्तों आपको बताना चाहता हूं कि मेरी मां दुलारी कोविड-19 संक्रमित पाई गई हैं. उनमें हल्के लक्षण दिखे हैं. मां को कोकिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. साथ ही भाई, भाभी और भतीजी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मैंने खुद की भी कोरोना जांच करा ली है और टेस्ट नेगेटिव आया है. इसके साथ ही मैंने बीएमसी को इंफॉर्म कर दिया है.'

वहीं वीडियो में अनुपम ने आगे कहा,'पिछले कुछ दिनों से मेरी मां दुलारी देवी को भूख नहीं लग रही थी. वह कुछ भी नहीं खा रही थी और सोती रहती थीं. तो हमने डॉक्टर की सलाह पर उनका ब्लड टेस्ट करवाया, उसमें सब कुछ ठीक निकला. इसके बाद डॉक्टर ने सीटी स्कैन करने किए कहा. तो हमने स्कैन करवाया, तो कोविड पॉजिटिव माइल्ड निकला.'

उन्होंने आगे कहा, 'मैंने बीएमसी को इसकी जानकारी दे दी है. बीएमसी काफी अच्छा काम कर रही है. वह मेरे भाई के घर गए हैं.'

पढ़ें: अमिताभ बच्चन हेल्थ अपडेट : बिग बी की हालत स्थिर, आइसोलेशन वार्ड में इलाज जारी

बता दें कि कल यानी शनिवार रात बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. दोनों ही नानावती हॉस्पिटल में भर्ती हैं और इलाज चल रहा है. दोनों को ही आइसोलेशन वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक अमिताभ बच्चन की हालत स्थिर है और वह जल्द ही बेहतर होकर घर वापस आएंगे.

Last Updated : Jul 12, 2020, 11:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.