ETV Bharat / sitara

अनुपम खेर ने इस ऐक्टर को बताया भारत का सबसे बेहतरीन ऐक्टर

रणबीर कपूर अभी न्यू यॉर्क में इलाज करा रहे अपने पिता से मिलने गए हैं. अनुपम खेर भी इस समय अमेरिका में शूटिंग में बिजी हैं. दोनों की मुलाकात हुई और इसकी तस्वीर अनुपम ने ट्विटर पर शेयर की है.

Pic Photo: File Photo
author img

By

Published : Apr 5, 2019, 5:05 PM IST

मुंबई : न्यू यॉर्क में एक मुलाकात के दौरान बॉलिवुड के सीनियर कलाकार अनुपम खेर ने रणबीर कपूर को भारत का सबसे बेहतरीन ऐक्टर बताया है. हाल ही में अनुपम ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर कर रणबीर की खूब सराहना की.

आपको बता दें कि रणबीर कपूर अभी न्यू यॉर्क में इलाज करा रहे अपने पिता से मिलने गए हैं. साथ ही अनुपम खेर भी इस समय अमेरिका में शूटिंग में बिजी हैं. इस दौरान दोनों की मुलाकात हुई और इसकी तस्वीर अनुपम ने ट्विटर पर शेयर की है.

अनुपम ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "मुझे भारत के सबसे अच्छे ऐक्टर्स और बेहतरीन इंसानों में से एक रणबीर कपूर से मिलकर हमेशा खुशी होती है. वह काफी प्यारे, सम्मान करने वाले, दयालु और बेहद टैलंटेड हैं. उनके साथ न्यू यॉर्क सिटी की सड़कों पर घूमना और उनसे फिल्मों और लाइफ के बारे में बात करना काफी अच्छा रहा."

  • It is always delightful to meet one of India’s finest & my most favourite actor & person #RanbirKapoor. He is affectionate, loving, respectful, compassionate & hugely talented. It was nice walking with him on the streets of NYC and talking about films, life & life’s lessons.🤓😍 pic.twitter.com/txDyTpflPP

    — Anupam Kher (@AnupamPKher) April 5, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुपम खेर और रणबीर कपूर फिल्म 'वेक अप सिड' में साथ काम कर चुके हैं. रणबीर इस समय अपनी अगली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग में बिजी हैं. अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट और मौनी रॉय प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे.

मुंबई : न्यू यॉर्क में एक मुलाकात के दौरान बॉलिवुड के सीनियर कलाकार अनुपम खेर ने रणबीर कपूर को भारत का सबसे बेहतरीन ऐक्टर बताया है. हाल ही में अनुपम ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर कर रणबीर की खूब सराहना की.

आपको बता दें कि रणबीर कपूर अभी न्यू यॉर्क में इलाज करा रहे अपने पिता से मिलने गए हैं. साथ ही अनुपम खेर भी इस समय अमेरिका में शूटिंग में बिजी हैं. इस दौरान दोनों की मुलाकात हुई और इसकी तस्वीर अनुपम ने ट्विटर पर शेयर की है.

अनुपम ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "मुझे भारत के सबसे अच्छे ऐक्टर्स और बेहतरीन इंसानों में से एक रणबीर कपूर से मिलकर हमेशा खुशी होती है. वह काफी प्यारे, सम्मान करने वाले, दयालु और बेहद टैलंटेड हैं. उनके साथ न्यू यॉर्क सिटी की सड़कों पर घूमना और उनसे फिल्मों और लाइफ के बारे में बात करना काफी अच्छा रहा."

  • It is always delightful to meet one of India’s finest & my most favourite actor & person #RanbirKapoor. He is affectionate, loving, respectful, compassionate & hugely talented. It was nice walking with him on the streets of NYC and talking about films, life & life’s lessons.🤓😍 pic.twitter.com/txDyTpflPP

    — Anupam Kher (@AnupamPKher) April 5, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुपम खेर और रणबीर कपूर फिल्म 'वेक अप सिड' में साथ काम कर चुके हैं. रणबीर इस समय अपनी अगली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग में बिजी हैं. अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट और मौनी रॉय प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे.
Intro:Body:

मुंबई : न्यू यॉर्क में एक मुलाकात के दौरान बॉलिवुड के सीनियर कलाकार अनुपम खेर ने रणबीर कपूर को भारत का सबसे बेहतरीन ऐक्टर बताया है. हाल ही में अनुपम ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर कर रणबीर की खूब सराहना की.

आपको बता दें कि रणबीर कपूर अभी न्यू यॉर्क में इलाज करा रहे अपने पिता से मिलने गए हैं. साथ ही अनुपम खेर भी इस समय अमेरिका में शूटिंग में बिजी हैं. इस दौरान दोनों की मुलाकात हुई और इसकी तस्वीर अनुपम ने ट्विटर पर शेयर की है. 

अनुपम ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "मुझे भारत के सबसे अच्छे ऐक्टर्स और बेहतरीन इंसानों में से एक रणबीर कपूर से मिलकर हमेशा खुशी होती है. वह काफी प्यारे, सम्मान करने वाले, दयालु और बेहद टैलंटेड हैं. उनके साथ न्यू यॉर्क सिटी की सड़कों पर घूमना और उनसे फिल्मों और लाइफ के बारे में बात करना काफी अच्छा रहा." 

वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुपम खेर और रणबीर कपूर फिल्म 'वेक अप सिड' में साथ काम कर चुके हैं. रणबीर इस समय अपनी अगली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग में बिजी हैं. अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट और मौनी रॉय प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे. 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.