ETV Bharat / sitara

अर्जुन को बर्थडे पर अनिल कपूर ने इस खास अंदाज में किया विश - birthday

अनिल कपूर ने सोशल मीडिया पर अर्जुन कपूर के साथ कुछ तस्वीरे शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया. अभिनेता ने कैप्शन में लिखा कि कुछ खास पलों की तस्वीरें हैं. 'हैप्पी बर्थडे.'

Anil Kapoor's wish for birthday boy Arjun Kapoor
author img

By

Published : Jun 26, 2019, 1:19 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड स्टार अर्जुन कपूर इंडस्ट्री के बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं. उनके जन्मदिन के खास मौके पर हर कोई उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दे रहा है. बर्थडे पर उन्हें सबसे खास और स्पेशल बधाई अपने चाचू अनिल कपूर से मिली है. अनिल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक प्यार भरे अंदाज में भतीजे अर्जुन कपूर को बर्थडे विश किया है.

दरअसल अनिल ने फोटो कोलाज शेयर किया है, जिसमें उनके और अर्जुन के कुछ खास पलों की तस्वीरें हैं. अनिल ने इस फोटो कोलाज के साथ एक प्यार भरा संदेश भी लिखा है. इन फोटोज को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि अर्जुन और अनिल का रिश्ता काफी गहरा है. रील लाइफ पर भी दोनों की केमिस्ट्री खूब पसंद की गई थी. दोनों की साथ में आई मूवी मुबारकां को भी फैंस ने पसंद किया था.

  • Happy Birthday, Chachu!!! @arjunk26
    You make us so happy everyday! Always giving your 100% to everything! You're all heart! I hope you keep rising higher & overcome every obstacle and reach the success you deserve! Love you! pic.twitter.com/p7HONprcfV

    — Anil Kapoor (@AnilKapoor) June 26, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- 'पानीपत' की शूटिंग के दौरान अर्जुन को लगी चोट, शेयर की तस्वीर

कुल मिलाकर चाचा-भतीजे की यह जोड़ी ऑनस्क्रीन और ऑफ स्क्रीन दोनों पर ही हिट है. परिवार में कई मौकों पर दोनों एक-दूसरे का साथ देते नजर आए हैं. अर्जुन की बॉन्डिंग अनिल के बच्चों सोनम, रिया और हर्षवर्धन के साथ भी बहुत अच्छी है. सोनम-आनंद की शादी में अर्जुन एक बड़े भाई की पूरी जिम्मेदारी निभाते दिखे थे.

पढ़ें- सिनेमाघरों में फिर चलेगा मिस्टर इंडिया 2 का जादू!...

अर्जुन मलाइका अरोरा के साथ अपनी शादी और अफेयर को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. वहीं करियर की बात करें तो अर्जुन कपूर निर्देशक आशुतोष गोवारिकर की अपकमिंग मूवी 'पानीपत' में दिखेंगे. जिसमें उनके साथ संजय दत्त और कृति सेनन भी मुख्य भूमिकाओं में होंगे. वहीं अनिल 'तख्त' और 'मलंग' जैसी फिल्मों में अभिनय करते नजर आएंगे.

मुंबई : बॉलीवुड स्टार अर्जुन कपूर इंडस्ट्री के बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं. उनके जन्मदिन के खास मौके पर हर कोई उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दे रहा है. बर्थडे पर उन्हें सबसे खास और स्पेशल बधाई अपने चाचू अनिल कपूर से मिली है. अनिल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक प्यार भरे अंदाज में भतीजे अर्जुन कपूर को बर्थडे विश किया है.

दरअसल अनिल ने फोटो कोलाज शेयर किया है, जिसमें उनके और अर्जुन के कुछ खास पलों की तस्वीरें हैं. अनिल ने इस फोटो कोलाज के साथ एक प्यार भरा संदेश भी लिखा है. इन फोटोज को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि अर्जुन और अनिल का रिश्ता काफी गहरा है. रील लाइफ पर भी दोनों की केमिस्ट्री खूब पसंद की गई थी. दोनों की साथ में आई मूवी मुबारकां को भी फैंस ने पसंद किया था.

  • Happy Birthday, Chachu!!! @arjunk26
    You make us so happy everyday! Always giving your 100% to everything! You're all heart! I hope you keep rising higher & overcome every obstacle and reach the success you deserve! Love you! pic.twitter.com/p7HONprcfV

    — Anil Kapoor (@AnilKapoor) June 26, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- 'पानीपत' की शूटिंग के दौरान अर्जुन को लगी चोट, शेयर की तस्वीर

कुल मिलाकर चाचा-भतीजे की यह जोड़ी ऑनस्क्रीन और ऑफ स्क्रीन दोनों पर ही हिट है. परिवार में कई मौकों पर दोनों एक-दूसरे का साथ देते नजर आए हैं. अर्जुन की बॉन्डिंग अनिल के बच्चों सोनम, रिया और हर्षवर्धन के साथ भी बहुत अच्छी है. सोनम-आनंद की शादी में अर्जुन एक बड़े भाई की पूरी जिम्मेदारी निभाते दिखे थे.

पढ़ें- सिनेमाघरों में फिर चलेगा मिस्टर इंडिया 2 का जादू!...

अर्जुन मलाइका अरोरा के साथ अपनी शादी और अफेयर को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. वहीं करियर की बात करें तो अर्जुन कपूर निर्देशक आशुतोष गोवारिकर की अपकमिंग मूवी 'पानीपत' में दिखेंगे. जिसमें उनके साथ संजय दत्त और कृति सेनन भी मुख्य भूमिकाओं में होंगे. वहीं अनिल 'तख्त' और 'मलंग' जैसी फिल्मों में अभिनय करते नजर आएंगे.

Intro:Body:

मुंबई : बॉलीवुड स्टार अर्जुन कपूर इंडस्ट्री के बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं. उनके जन्मदिन के खास मौके पर हर कोई उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दे रहा है. बर्थडे पर उन्हें सबसे खास और स्पेशल बधाई अपने चाचू अनिल कपूर से मिली है. अनिल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक प्यार भरे अंदाज में भतीजे अर्जुन कपूर को बर्थडे विश किया है.

दरअसल अनिल ने फोटो कोलाज शेयर किया है, जिसमें उनके और अर्जुन के कुछ खास पलों की तस्वीरें हैं. अनिल ने इस फोटो कोलाज के साथ एक प्यार भरा संदेश भी लिखा है. इन फोटोज को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि अर्जुन और अनिल का रिश्ता काफी गहरा है. रील लाइफ पर भी दोनों की केमिस्ट्री खूब पसंद की गई थी. दोनों की साथ में आई मूवी मुबारकां को भी फैंस ने पसंद किया था.

कुल मिलाकर चाचा-भतीजे की यह जोड़ी ऑनस्क्रीन और ऑफ स्क्रीन दोनों पर ही हिट है. परिवार में कई मौकों पर दोनों एक-दूसरे का साथ देते नजर आए हैं. अर्जुन की बॉन्डिंग अनिल के बच्चों सोनम, रिया और हर्षवर्धन के साथ भी बहुत अच्छी है. सोनम-आनंद की शादी में अर्जुन एक बड़े भाई की पूरी जिम्मेदारी निभाते दिखे थे.

अर्जुन मलाइका अरोरा के साथ अपनी शादी और अफेयर को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. वहीं करियर की बात करें तो अर्जुन कपूर निर्देशक आशुतोष गोवारिकर की अपकमिंग मूवी 'पानीपत' में दिखेंगे. जिसमें उनके साथ संजय दत्त और कृति सेनन भी मुख्य भूमिकाओं में होंगे. वहीं अनिल 'तख्त' और 'मलंग' जैसी फिल्मों में अभिनय करते नजर आएंगे.


Conclusion:

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.