ETV Bharat / sitara

अनिल कपूर ने की CISF ट्रेनियों से हैदराबाद में मुलाकात

अनिल कपूर ने हैदराबाद में नीसा के ट्रेनिंग सेंटर में सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फॉर्सेस(सीआईएसएफ) की ट्रेनिंग ले रहे नौजवानों से मुलाकात की और उन्हें अपनी सक्सेस स्टोरी से मोटिवेट किया.

Anil Kapoor interacts with CISF trainees in Hyderabad
Anil Kapoor interacts with CISF trainees in Hyderabad
author img

By

Published : Dec 1, 2019, 3:23 PM IST

हैदराबादः वेटरन एक्टर अनिल कपूर ने शहर में NISA अकेडमी में सीआईएसएफ की ट्रेनिंग पा रहे जवानों से एक इंटरएक्टिव चैट सेशन के दौरान बातचीत की.

अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया पर सेशन की झलक शेयर की है.

अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, '@official_cisfnisa हैदराबाद में जोश हार्ई था और इतना की आकाश को छू जाए.. यह सम्मान की बात थी, और #सीआईएसएफ के बहादुर जवानों से बातचीत करते बहुत मजा आया... एक शानदार शाम के लिए शुक्रिया.'

सेंट्रल इंडस्ट्रियल सेक्योरिटी फॉर्सेस(सीआईएसएफ) के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर की गए एक पोस्ट के मुताबिक, 'अनिल ने अपनी सक्सेस की कहानी शेयर की और यंग माइंड्स को फिट रहने और अपने दिमाग और शरीर की देखभाल करने के लिए मोटिवेट किया.'

पढ़ें- आमिर खान ने BSF के 55 वर्ष के आगाज पर दी सैनिकों को मुबारकबाद

आज, देश की एक और बेहतरीन सिक्योरिटी फॉर्स बॉर्डर सिक्योरिटी फॉर्स(बीसीएफ) भी अपना 55वां रेजिंग डे मना रही है, अनिल ने जवानों को अपनी शुभकामनाएं भी दीं.

अनिल ने ट्वीट किया, 'देश की सेवा करने से बड़ा कोई सम्मान नहीं है, और न ही कोई बलिदान. मैं @bsf_india के पुरुष और महिलाओं को सैल्यूट करता हूं और उनकी सुरक्षा और अच्छी सेहत के लिए ऊपरवाले से दुआ करता हूं.. हैप्पी 55 #बीसीएफ रेजिंग डे! #बीसीएफडे2019.'

फिल्म फ्रंट की बात करें तो, अनिल कपूर की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'पागलपंती' बीते शुक्रवार ही रिलीज हुई है. अनीस बज्मी की फिल्म में जॉन अब्राहम, अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला, पुल्कित सम्राट और उर्वशी रौतेला भी लीड रोल्स में हैं. इसके अलावा अभिनेता अब अपकमिंग फिल्म 'मलंग' और 'मुंबई सागा' में नजर आने वाले हैं.इनपुट्स- आईएएनएस

हैदराबादः वेटरन एक्टर अनिल कपूर ने शहर में NISA अकेडमी में सीआईएसएफ की ट्रेनिंग पा रहे जवानों से एक इंटरएक्टिव चैट सेशन के दौरान बातचीत की.

अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया पर सेशन की झलक शेयर की है.

अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, '@official_cisfnisa हैदराबाद में जोश हार्ई था और इतना की आकाश को छू जाए.. यह सम्मान की बात थी, और #सीआईएसएफ के बहादुर जवानों से बातचीत करते बहुत मजा आया... एक शानदार शाम के लिए शुक्रिया.'

सेंट्रल इंडस्ट्रियल सेक्योरिटी फॉर्सेस(सीआईएसएफ) के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर की गए एक पोस्ट के मुताबिक, 'अनिल ने अपनी सक्सेस की कहानी शेयर की और यंग माइंड्स को फिट रहने और अपने दिमाग और शरीर की देखभाल करने के लिए मोटिवेट किया.'

पढ़ें- आमिर खान ने BSF के 55 वर्ष के आगाज पर दी सैनिकों को मुबारकबाद

आज, देश की एक और बेहतरीन सिक्योरिटी फॉर्स बॉर्डर सिक्योरिटी फॉर्स(बीसीएफ) भी अपना 55वां रेजिंग डे मना रही है, अनिल ने जवानों को अपनी शुभकामनाएं भी दीं.

अनिल ने ट्वीट किया, 'देश की सेवा करने से बड़ा कोई सम्मान नहीं है, और न ही कोई बलिदान. मैं @bsf_india के पुरुष और महिलाओं को सैल्यूट करता हूं और उनकी सुरक्षा और अच्छी सेहत के लिए ऊपरवाले से दुआ करता हूं.. हैप्पी 55 #बीसीएफ रेजिंग डे! #बीसीएफडे2019.'

फिल्म फ्रंट की बात करें तो, अनिल कपूर की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'पागलपंती' बीते शुक्रवार ही रिलीज हुई है. अनीस बज्मी की फिल्म में जॉन अब्राहम, अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला, पुल्कित सम्राट और उर्वशी रौतेला भी लीड रोल्स में हैं. इसके अलावा अभिनेता अब अपकमिंग फिल्म 'मलंग' और 'मुंबई सागा' में नजर आने वाले हैं.इनपुट्स- आईएएनएस
Intro:Body:

अनिल कपूर ने की CISF ट्रेनियों से हैदराबाद में मुलाकात

हैदराबादः वेटरन एक्टर अनिल कपूर ने शहर में NISA अकेडमी में सीआईएसएफ की ट्रेनिंग पा रहे जवानों से एक इंटरएक्टिव चैट सेशन के दौरान बातचीत की.

अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया पर सेशन की झलक शेयर की है.

अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, '@official_cisfnisa हैदराबाद में जोश हार्ई था और इतना की आकाश को छू जाए.. यह सम्मान की बात थी, और #सीआईएसएफ के बहादुर जवानों से बातचीत करते बहुत मजा आया... एक शानदार शाम के लिए शुक्रिया.'

सेंट्रल इंडस्ट्रियल सेक्योरिटी फॉर्सेस(सीआईएसएफ) के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर की गए एक पोस्ट के मुताबिक, 'अनिल ने अपनी सक्सेस की कहानी शेयर की और यंग माइंड्स को फिट रहने और अपने दिमाग और शरीर की देखभाल करने के लिए मोटिवेट किया.'

आज, देश की एक और बेहतरीन सिक्योरिटी फॉर्स बॉर्डर सिक्योरिटी फॉर्स(बीसीएफ) भी अपना 55वां रेजिंग डे मना रही है, अनिल ने जवानों को अपनी शुभकामनाएं भी दीं.

अनिल ने ट्वीट किया, 'देश की सेवा करने से बड़ा कोई सम्मान नहीं है, और न ही कोई बलिदान. मैं @bsf_india के पुरुष और महिलाओं को सैल्यूट करता हूं और उनकी सुरक्षा और अच्छी सेहत के लिए ऊपरवाले से दुआ करता हूं.. हैप्पी 55 #बीसीएफ रेजिंग डे! #बीसीएफडे2019.'

फिल्म फ्रंट की बात करें तो, अनिल कपूर की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'पागलपंती' बीते शुक्रवार ही रिलीज हुई है. अनीस बज्मी की फिल्म में जॉन अब्राहम, अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला, पुल्कित सम्राट और उर्वशी रौतेला भी लीड रोल्स में हैं. इसके अलावा अभिनेता अब अपकमिंग फिल्म 'मलंग' और 'मुंबई सागा' में नजर आने वाले हैं.

इनपुट्स- आईएएनएस


Conclusion:

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.