ETV Bharat / sitara

'तेजाब' के पूरे हुए 31 साल, अनिल कपूर ने लक्ष्मीकांत को डेडिकेट की फिल्म - तेजाब के पूरे हुए 31 साल

अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की क्लासिक फिल्म 'तेजाब' के 31 साल पूरे हो चुके हैं और इस मौके पर अनिल कपूर ने फिल्म के यादगार लम्हे शेयर करते हुए सेलिब्रेट किया.

anil kapoor celebrates 31 years of tezaab
author img

By

Published : Nov 11, 2019, 7:50 PM IST

मुंबईः अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म 'तेजाब' की रिलीज के सोमवार को 31 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर सुपरस्टार अनिल कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़े कुछ यादगार लम्हों की फोटोज शेयर करते हुए खुशियां मनाईं.

अनिल कपूर ने फोटोज की सीरीज शेयर की जिनमें से एक फोटो में थोड़े से घायल माधुरी और अनिल नजर आ रहे हैं जो कि फिल्म का एक शॉट है. अनिल कपूर ने फिल्म ग्रेट म्यूजिक डायरेक्टर की जोड़ी लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल के लक्ष्मीकांत को डेडिकेट किया.

पढ़ें- अनिल कपूर ने बोनी कपूर को किया बर्थडे विश, खुद को बताया लकी

अभिनेता ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, '#तेजाब के 31 साल, फिल्म जिसने मुझे और @madhuridixit को बहुत कुछ दिया. मैं इस फिल्म को ग्रेट लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल के लक्ष्मीकांत को और शेर के दिलवाले दिनेश गांधी को डेडिकेट करना चाहता हूं जिन्होंने एन.चंद्र के विजन पर पैसे लगाए और फिल्म सुपरहिट ब्लॉकबस्टर बन गई! @javedakhtarjadu.'

क्राइम थ्रिलर फिल्म 'तेजाब' में अनुपम खेर, सुरेश ओबेरॉय, अनु कपूर, किरण कुमार और चंकी पांडे भी अहम रोल में थे. फिल्म 11 नवंबर, 1988 को रिलीज हुई थी.

मुंबईः अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म 'तेजाब' की रिलीज के सोमवार को 31 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर सुपरस्टार अनिल कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़े कुछ यादगार लम्हों की फोटोज शेयर करते हुए खुशियां मनाईं.

अनिल कपूर ने फोटोज की सीरीज शेयर की जिनमें से एक फोटो में थोड़े से घायल माधुरी और अनिल नजर आ रहे हैं जो कि फिल्म का एक शॉट है. अनिल कपूर ने फिल्म ग्रेट म्यूजिक डायरेक्टर की जोड़ी लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल के लक्ष्मीकांत को डेडिकेट किया.

पढ़ें- अनिल कपूर ने बोनी कपूर को किया बर्थडे विश, खुद को बताया लकी

अभिनेता ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, '#तेजाब के 31 साल, फिल्म जिसने मुझे और @madhuridixit को बहुत कुछ दिया. मैं इस फिल्म को ग्रेट लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल के लक्ष्मीकांत को और शेर के दिलवाले दिनेश गांधी को डेडिकेट करना चाहता हूं जिन्होंने एन.चंद्र के विजन पर पैसे लगाए और फिल्म सुपरहिट ब्लॉकबस्टर बन गई! @javedakhtarjadu.'

क्राइम थ्रिलर फिल्म 'तेजाब' में अनुपम खेर, सुरेश ओबेरॉय, अनु कपूर, किरण कुमार और चंकी पांडे भी अहम रोल में थे. फिल्म 11 नवंबर, 1988 को रिलीज हुई थी.
Intro:Body:

'तेजाब' के पूरे हुए 31 साल, अनिल कपूर ने लक्ष्मीकांत को डेडिकेट की फिल्म

मुंबईः अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म 'तेजाब' की रिलीज के सोमवार को 31 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर सुपरस्टार अनिल कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़े कुछ यादगार लम्हों की फोटोज शेयर करते हुए खुशियां मनाईं.

अनिल कपूर ने फोटोज की सीरीज शेयर की जिनमें से एक फोटो में थोड़े से घायल माधुरी और अनिल नजर आ रहे हैं जो कि फिल्म का एक शॉट है. अनिल कपूर ने फिल्म ग्रेट म्यूजिक डायरेक्टर की जोड़ी लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल के लक्ष्मीकांत को डेडिकेट किया.

अभिनेता ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, '#तेजाब के 31 साल, फिल्म जिसने मुझे और @madhuridixit को बहुत कुछ दिया. मैं इस फिल्म को ग्रेट लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल के लक्ष्मीकांत को और शेर के दिलवाले दिनेश गांधी को डेडिकेट करना चाहता हूं जिन्होंने एन.चंद्र के विजन पर पैसे लगाए और फिल्म सुपरहिट ब्लॉकबस्टर बन गई! @javedakhtarjadu.'

क्राइम थ्रिलर फिल्म 'तेजाब' में अनुपम खेर, सुरेश ओबेरॉय, अनु कपूर, किरण कुमार और चंकी पांडे भी अहम रोल में थे. फिल्म 11 नवंबर, 1988 को रिलीज हुई थी.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.