मुंबई: इरफान खान और राधिका मदान की फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' का नया सॉन्ग रिलीज हो गया है. गाने का टाइटल है 'एक जिंदगी'. गाने में बाप- बेटी बने इरफान खान और राधिका मदान की इमोशनल जर्नी देखने को मिली. फादर-डॉटर के स्पेशल मोमेंट्स गाने में बखूबी दिखाए गए हैं.
यूट्यूब पर इस गाने को खूब व्यूज मिल रहे हैं. इस गाने में तनिष्का संघवी ने आवाज दी है और सचिन जिगर ने इसे कंपोज किया है. यह काफी इमोशनल गाना है. जिसमें इरफान खान और उनकी बेटी बनी राधिका मदन के रिश्ते को दिखाया गया है. गाने में नजर आ रहा है कि एक बेटी का सपना होता है लंदन जाकर पढ़ाई करना, जिसे पूरा करने के लिए पिता हर संभव प्रयास करने की कोशिश करता है.
फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' साल 2007 में आए फिल्म 'हिंदी मीडियम' का सीक्वल है. फिल्म में इरफान खान के साथ करीना कपूर, राधिका मदन, पंकज त्रिपाठी और दीपक डोबरियाल हैं.
फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर में न सिर्फ इरफान खान का किरदार जबरदस्त लग रहा है, बल्कि करीना कपूर से लेकर बाकी कलाकार भी अपनी भूमिका में जमते नजर आ रहे हैं.
ट्रेलर में कहीं कॉमेडी देखने को मिल रही है तो कहीं एक पिता की भावनाएं और उनकी जिम्मेदारियां नजर आ रही हैं.
बता दें कि इस फिल्म से इरफान खान करीब दो साल बाद पर्दे पर वापसी करने वाले हैं. लंबे समय से बीमार रहने के कारण अभिनेता बड़े पर्दे से दूर थे. फिल्म 13 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">